×

IPL 2022 में नहीं दिखाया दम तो इन खिलाड़ियों का टी20 विश्व कप से हो जाएगा पत्ता साफ

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 25, 2022 3:24 PM IST

26 मार्च, शनिवार से इंडिया का त्योहार यानि कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) शुरू होने वाला है और इसी के साथ शुरू हो जाएगी ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी. ये बात किसी से छुपी नहीं है टी20 विश्व कप के लिए स्क्वाड चुनते समय भारतीय टीम मैनेजमेंट आईपीएल 2022 में किए प्रदर्शन को ध्यान में रखेगी. बता दें कि इस साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप खेला जाना है और ऐसे में आईपीएल केएल राहुल (KL Rahul), हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya), मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) जैसे कई भारतीय खिलाड़ियों का भाग्य भी तय करेगा.

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की कप्तानी कर चुके अय्यर इस सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स की कमान संभालेंगे। जबकि पंजाब किंग्स की कप्तानी कर चुके राहुल लखनऊ सुपर जायन्ट्स (Lucknow Super Giants) के नए कप्तान हैं.

दूसरी ओर ऑलराउंडर का स्टेटस फिर से हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहे हार्दिक भी 15वें सीजन में पहली बार किसी टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे. गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के कप्तान की प्रगति पर भारतीय टीम मैनेजमेंट की पैनी नजर होगी क्योंकि टी20 विश्व कप स्क्वाड में वापसी के लिए पांड्या को एक बार फिर नियमित तौर पर गेंदबाजी करनी होगी.

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को इस सीजन अतिरिक्त फायदा मिलने की उम्मीद है चूंकि वो एकलौती ऐसी फ्रेंचाइजी है जो 15वां सीजन अपने घरेलू मैदान पर खेलेगी। हालांकि कप्तान रोहित शर्मा स्पष्ट कर चुके हैं कि उन्हें इसका कोई अतिरिक्त लाभ नहीं मिलेगा. लेकिन सूर्यकुमार यादव, कीरोन पोलार्ड, जसप्रीत बुमराह और इशान किशन जैस खिलाड़ी हालांकि अनुकूल परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाना चाहेंगे.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) में सभी निगाहें विराट कोहली पर टिकी रहेंगी जिन्होंने कप्तानी छोड़ दी है. लंबे समय तक सीएसके से जुड़े रहे फाफ डु प्लेसी को आरसीबी की कप्तानी सौंपी गयी है. देखना होगा कि उनकी अगुवाई में टीम का भाग्य पलटता है या नहीं.

TRENDING NOW

दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी के उत्ताधिकारी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की कप्तानी करते नजर आएंगे. जडेजा पर सभी की निगाहें रहेगी क्योंकि वो पहली बार किसी आईपीएल फ्रेंचाइजी की कमान संभाल रहे हैं। साथ ही उनका आईपीएल प्रदर्शन ये तय करेगा कि वो ऑस्ट्रेलिया की टिकट हासिल करेंगे या नहीं।