×

IPL 2023: सबसे ज्यादा IPL खिताब जीतने वाले 10 खिलाड़ी, हार्दिक कर सकते हैं रोहित के रिकॉर्ड की बराबरी

CSK ने 2010 और 2011 में और MI ने 2019 और 2020 में IPL खिताब अपने नाम किया था.

most ipl tittle

@IPL

IPL 2023 के फाइनल में आज यानी रविवार (28 मई) को चेन्नई सुपर किंग्स का सामना गुजरात टाइटंस से होगा. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. अगर सीएसके की टीम हार्दिक पंड्या की अगुआई वाली टीम को हराने में कामयाब रहती है, तो वो मुंबई इंडियंस की पांच ट्रॉफियों की बराबरी कर लेंगे. वहीं, अगर गुजरात जीता तो वे सीएसके और मुबई के बैक टू बैक ट्रॉफी जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे.

CSK ने 2010 और 2011 में और MI ने 2019 और 2020 में IPL खिताब अपने नाम किया था. यही नहीं, इस फाइनल मुकाबले में हार्दिक पांड्या और अंबाती रायडू में से एक खिलाड़ी रोहित शर्मा के सर्वाधिक 6 IPL खिताब जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर लेगा.

आइए जानते हैं  IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाले खिलाड़ियों के बारें में…

रोहित शर्मा: मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने अब तक सबसे ज्यादा 6 IPL खिताब जीते हैं। उन्होंने 2009 में डेक्कन चार्जर्स के साथ पहली ट्रॉफी जीती और फिर मुंबई इंडियंस के कप्तान के रूप में 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में पांच खिताब अपने नाम किए.

हार्दिक पांड्या: गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने अब तक पांच IPL खिताब जीते हैं. उन्होंने एमआई के साथ चार (2015, 2017, 2019 और 2020) खिताब जीतने के अलावा पिछले साल डेूब्यू सीजन में अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटन्स को चैंपियन बनाया था.

अंबाती रायुडू: सीएसके स्टार अंबाती रायडू के नाम भी पांच IPL खिताब हैं. उन्होंने 2013, 2015 और 2017 में मुंबई इंडियंस के साथ तीन खिताब जीते और फिर 2018 व 2021 में सीएसके में रहते हुए चैंपियन बने.

जसप्रीत बुमराह: बुमराह 2013 में एमआई में शामिल हुए और अपने पहले सीजन में ही खिताब जीतने का बड़ा कारनामा किया. पीठ की चोट के कारण इस साल IPL से चूकने वाले स्टार गेंदबाज 2015, 2017, 2019 और 2020 में मुंबई इंडियंस के साथ IPL चैंपियन बने.

कायरन पोलार्ड: पोलार्ड एकमात्र विदेशी खिलाड़ी हैं जो पांच आईपीएल खिताब जीतने में सफल रहे हैं। वह 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में चैंपियनशिप जीतने वाली एमआई टीम का हिस्सा थे.

आदित्य तारे: विकेटकीपर-बल्लेबाज आदित्य तारे के नाम पांच IPL खिताब हैं। उन्होंने 2013, 2015, 2019 और 2020 में MI के साथ खिताब जीता और 2016 में SRH के साथ चैंपियन बने.

महेंद्र सिंह धोनी: एमएस धोनी ने 2010, 2011, 2018 और 2021 में सीएसके के कप्तान के तौर पर चार आईपीएल खिताब जीते हैं।

सुरेश रैना: सीएसके के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने भी 2010, 2011, 2018 और 2020 में सीएसके के लिए चार खिताब जीते.

लसिथ मलिंगा: श्रीलंका के महान गेंदबाज लसिथ मलिंगा की गिनती IPL के सबसे शानदार गेंदबाजों में होती है. मलिंगा मुंबई इंडियंस के साथ 2013, 2015, 2017 और 2019 में चार IPL खिताब जीतने में कामयाब रहे।

हरभजन सिंह: पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन ने 2013, 2015 और 2017 में मुंबई इंडियंस के साथ तीन आईपीएल खिताब जीते और 2018 में जब वह सीएसके में शामिल हुए, तो उन्होंने उसी साल एमएस धोनी के नेतृत्व में खिताब जीता.

trending this week