×

IPL 2023: वानखेड़े में आया सूर्यकुमार यादव का तूफान, 35 गेंदों पर ठोक दिये 83 रन

सूर्यकुमार यादव ने IPL में 3000 रन पूरे करने के अलावा छक्कों का शतक भी जड़ दिया. 

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - May 9, 2023 11:36 PM IST

IPL के 16वें सीजन में सूर्यकुमार का जब-जब बल्ला चलता है तो सामने वाली टीम के लिए हर तरह का स्कोर बचाना भारी पड़ जाता है. वानखेड़े में खेले गए 53वें मुकाबलें में ऐसा ही देखने को मिला. RCB के 199 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस को जब 5वें ओवर में इशान किशन के रुप में पहला झटका लगा तो सूर्यकुमार ने मैदान पर एंट्री मारी. सूर्या ने अभी एक ही गेंद खेली थी कि तभी रोहित शर्मा भी पवेलियन लौट गए. इसके बाद सूर्यकुमार ने नेहाल वढेरा के साथ मिलकर मोर्चा संभाला और फिर ऐसा खेल दिखाया कि मैदान के चारों तरफ छक्के और चौके उड़ने लगे.

सूर्यकुमार ने सबसे पहले 14वें ओवर में महज 26 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर 15वें ओवर में हसरंगा के खिलाफ में चौके-छक्के की बरसात करते हुए 20 रन बटोर लिये. 16वां ओवर भी सूर्या के नाम होता दिख रहा था लेकिन चौथी गेंद पर सूर्या छक्का लगाने के चक्कर में बाउंड्री पर लपके गए. हालांकि आउट होने से पहले सूर्या अपना काम कर चुके थे. उन्होंने 7 चौके और 6 छक्कों की मदद से महज 35 गेंदों पर 83 रनों की पारी खेली जो IPL के मौजूदा सीजन में उनका बेस्ट स्कोर है. यही नहीं, सूर्या के बल्ले से वानखेड़े में आया ये लगातार तीसरा 50+ स्कोर है.

सूर्या का IPL में सबसे बड़ा स्कोर

  • 83(35) बनाम आरसीबी 2023
  • 82(40) बनाम SRH 2021
  • 79 * (43) बनाम आरसीबी 2020
  • 79*(47) बनाम आरआर 2020

इस धमाकेदार पारी के दौरान मुंबई के इस स्टार बल्लेबाज ने रिकॉर्ड्स की झड़ी भी लगाई. उन्होंने IPL में 3000 रन पूरे करने के अलावा छक्कों का शतक भी जड़ दिया.

इस सीजन मMI के तीन 200+ चेज में सूर्यकुमार यादव:

  • 55 (29) बनाम आरआर
  • 66 (31) बनाम पीबीकेएस
  • 83 (35) बनाम आरसीबी

 

TRENDING NOW

IPL 2023 में सूर्यकुमार यादव

  • पहले 5 गेम – 15, 1, 0, 43, 7
  • अगले 6 गेम – 57, 23, 55, 66, 26, 83