This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
GT VS CSK: गिल- सुदर्शन के शतक के दम पर गुजरात ने चेन्नई को हराया
Gujarat Titans vs Chennai Super Kings: 232 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई की टीम डेरेल मिशेल और मोईन अली के अर्धशतक के बावजूद 20 ओवर में आठ विकेट पर 196 रन ही बना सकी.

GT VS CSK IPL 2024 match scorecard Gujarat Titans vs Chennai Super Kings Match today in Hindi: आईपीएल 2024 के 59वें मैच में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 35 रन से हरा दिया. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में चेन्नई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल (104 रन) और साई सुदर्शन (103 रन) के शतक की मदद से 20 ओवर में तीन विकेट पर 231 रन बनाए. चेन्नई के सामने जीत के लिए 232 रन का लक्ष्य था, लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई की टीम डेरेल मिशेल और मोईन अली के अर्धशतक के बावजूद 20 ओवर में आठ विकेट पर 196 रन ही बना सकी. महेंद्र सिंह धोनी 11 गेंद में 26 रन बनाकर नाबाद रहे..
गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 35 रन से हराया. 232 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 196 रन बनाए. महेंद्र सिंह धोनी 11 गेंद में 26 रन बनाकर नाबाद रहे.
राशिद खान को एक ओवर में मिली दूसरी सफलता. मिचेल सेंटनर (00) को भेजा पवेलियन. मैच पूरी तरह गुजरात के शिकंजे में.
चेन्नई का सातवां विकेट गिरा, रविंद्र जडेजा 10 गेंद में 18 रन की पारी खेलकर आउट. राशिद खान को मिली सफलता. 169 रन के स्कोर पर चेन्नई के सात बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं.
मोहित शर्मा को तीसरी सफलता, शिवम दुबे 13 गेंद में 21 रन की पारी खेलकर आउट. नूर अहमद का एक और शानदार कैच. 165 रन के स्कोर पर चेन्नई के छह बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं.
15 ओवर में चेन्नई का स्कोर- 143/5. 30 बॉल में 89 रन चाहिए यहां से जीत के लिए चेन्नई को. रविंद्र जडेजा और शिवम दुबे 08-08 रन पर नाबाद हैं.
चेन्नई का पांचवां विकेट गिरा, मोईन अली आउट. उन्होंने 36 गेंद में 56 रन की पारी खेली. मोहित शर्मा की गेंद पर नूर अहमद ने लपका शानदार कैच. 135 रन के स्कोर पर चेन्नई की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है.
चेन्नई का चौथा विकेट गिरा, डेरेल मिशेल 34 गेंद में 63 रन की पारी खेलकर मोहित शर्मा का शिकार बने. 119 रन के स्कोर पर चेन्नई के चार बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं.
मोईन अली ने नूर अहमद के ओवर में लगाई छक्कों की हैट्रिक, चेन्नई का स्कोर 100 रन के पार पहुंच चुका है.
डेरेल मिशेल का अर्धशतक पूरा हुआ. यह अर्धशतक सिर्फ 27 गेंद में आया है. 10 ओवर में चेन्नई सुपरकिंग्स ने तीन विकेट पर 86 रन बनाए हैं. डेरेल मिशेल 50 रन और मोईन अली 30 रन बनाकर नाबाद हैं.
पावरप्ले गुजरात टाइटंस के नाम रहा. छह ओवर में चेन्नई सुपरकिंग्स ने तीन विकेट पर 43 रन बनाए हैं. डेरेल मिशेल 21 रन और मोईन अली 18 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. टाइम आउट का समय.
चेन्नई का तीसरा विकेट गिरा, रुतुराज गायकवाड़ आउट, उमेश यादव की गेंद पर राशिद खान ने सीमा रेखा पर पकड़ा कमाल का कैच. गायकवाड़ खाता भी नहीं खोल सके. 10 रन के स्कोर पर चेन्नई के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स की खराब शुरुआत, दो रन के स्कोर पर दो विकेट गिरे. पहले ओवर की आखिरी बॉल पर रचिन रविंद्र (01) रन आउट हुए, वहीं दूसरे ओवर की पहली बॉल पर अजिंक्य रहाणे (01) संदीप वॉरियर का शिकार बने. दो रन (1.1) के स्कोर पर चेन्नई के दो बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं.
गुजरात की टीम ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 231 रन बनाए. आखिरी बॉल पर शाहरुख खान (02) रन आउट हुए. डेविड मिलर 16 रन बनाकर नाबाद रहे.
गुजरात का दूसरा विकेट गिरा, शुभमन गिल (104 रन) भी आउट. तुषार देशपांडे के एक ओवर में ही गुजरात के दोनों ओपनर्स पवेलियन लौटे. 18 ओवर में गुजरात- 213/2.
साई सुदर्शन 51 गेंद में 103 रन की पारी खेलकर आउट. 210 रन के स्कोर पर पहला विकेट गिरा, तुषार देशपांडे को मिली सफलता.
साई सुदर्शन ने भी जड़ा शतक, सुदर्शन ने 50 गेंद में शतक बनाया है. आईपीएल करियर का यह उनका पहला शतक है.
शुभमन गिल ने जड़ा सीजन का पहला शतक, उन्होंने 50 गेंद में अपना शतक पूरा किया है. इस सीजन का यह उनका पहला शतक है.
15 ओवर का खेल पूरा हुआ. शुभमन गिल और साई सुदर्शन की विस्फोटक बल्लेबाजी जारी है. सुदर्शन 94 रन और शुभमन गिल 93 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. गुजरात का स्कोर- 190/0.
गुजरात का स्कोर 150 रन के पार पहुंचा. 13 ओवर में गुजरात ने बिना किसी नुकसान के 160 रन बना लिए हैं. साई सुदर्शन 92 रन और शुभमन गिल 66 रन बनाकर नाबाद हैं.
गुजरात टाइटंस के लिए 11वां ओवर काफी शानदार रहा. सिमरजीत सिंह के ओवर में बने 23 रन. पहली बॉल पर शुभमन गिल और आखिरी दो बॉल पर साई सुदर्शन ने जड़ा छक्का.
शुभमन गिल का अर्धशतक, उन्होंने 25 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. गिल ने छक्के के साथ अपने 50 रन पूरे किए.
गुजरात का स्कोर 100 रन के पार पहुंचा. साई सुदर्शन और शुभमन गिल के बीच 59 गेंद में शतकीय साझेदारी भी पूरी हो चुकी है. 10 ओवर में गुजरात ने बिना किसी नुकसान के 107 रन बना लिए हैं. साई सुदर्शन 59 रन और साई सुदर्शन 46 रन बनाकर नाबाद है.
साई सुदर्शन का अर्धशतक, उन्होंने 32 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया है. नौ ओवर में गुजरात ने बिना किसी नुकसान के 94 रन बना लिए हैं. साई सुदर्शन 52 रन और शुभमन गिल 40 रन बनाकर नाबाद हैं. टाइम आउट का समय.
गुजरात टाइटंस की टीम ने विस्फोटक शुरुआत की है. पहले पांच ओवर में गुजरात ने बिना किसी नुकसान के 46 रन बना लिए हैं. साई सुदर्शन 23 रन और शुभमन गिल 22 रन बनाकर नाबाद हैं.
गुजरात टाइटंस की अच्छी शुरुआत, मिचेल सेंटनर के पहले ओवर में बने 14 रन, शुभमन गिल ने एक चौका और एक छक्का जड़ा
गुजरात के ओपनर्स शुभमन गिल- साई सुदर्शन क्रीज पर उतरे. चेन्नई के लिए मिचेल सेंटनर पहला ओवर डाल रहे हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह
इम्पैक्ट प्लेयर– अजिंक्य रहाणे, समीर रिजवी, शेख रशीद, मुकेश चौधरी, अवनीश अरावेल्ली
गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, डेविड मिलर, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, मोहित शर्मा, कार्तिक त्यागी
इम्पैक्ट प्लेयर- अभिनव मनोहर, बी आर शरत, संदीप वारियर, दर्शन नालकंडे, जयंत यादव
चेन्नई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है. चेन्नई के प्लेइंग-11 में रचिन रविंद्र की वापसी हुई है. गुजरात की टीम में दो बदलाव हुआ है. ऋद्धिमान साहा की जगह मैथ्यू वेड और जोशुआ लिटिल की जगह कार्तिक त्यागी को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है. कार्तिक त्यागी गुजरात के लिए डेब्यू कर रहे हैं.
क्रिस मॉरिस के मुताबिक पिच में घास की अच्छी परत है और यह ठोस नजर आ रहा है. यहा हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है. शुरुआत में थोड़ा उतार-चढ़ाव हो सकता है.
आईपीएल 2024 के 59वें मैच में आज चेन्नई सुपर किंग्स की टक्कर पाइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर मौजूद गुजरात टाइटंस से होना है. एक हार गुजरात को प्लेऑफ की रेस से बाहर कर देगी जबकि चेन्नई सुपर किंग्स के पास हार के बावजूद प्लेऑफ में जाने का मौका होगा. चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच IPL में 6 बार आमना-सामना हुआ और दोनों टीमों ने बराबर जीत दर्ज की है.