This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
CSK vs RCB Live Score, IPL 2024: सीएसके ने आरसीबी को 6 विकेट से दी मात
Chennai Super Kings vs Royal Challengers Bengaluru Live Score in hindi: IPL 2024 के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का आरसीबी से हो रहा है सामना

IPL 2024 का 22 मार्च से आगाज होने जा रहा है. पहला मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है जिसमें डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स अपने घर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना कर रही है. आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. चेन्नई की कमान जहां रुतुराज गायवाड़ के हाथों में है तो वहीं, आरसीबी की कप्तानी फॉफ डुप्लेसी संभाल रहे हैं. IPL से एक दिन पहले ही धोनी ने गायकवाड़ को चेन्नई की कप्तानी थमाई थी. अब देखना होगा कि अपने पहले मैच में गायकवाड़ कप्तानी की कसौटी पर कितना खरा उतरते हैं.
प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत (डब्ल्यू), कर्ण शर्मा, अल्ज़ारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु सब्स्टिट्यूट: यश दयाल, आकाश, प्रभुदेसाई, स्वप्निल, विशाक
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (डब्ल्यू), दीपक चाहर, महेश थीक्षाना, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे.
चेन्नई सुपर किंग्स सब्स्टिट्यूट: शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, शेख रशीद, निशांत सिंधु, मोइन अली.
चेन्नई सुपर किंग्स ने आरसीबी को 6 विकेट से हराया. इस तरह चेन्नई ने IPL 2024 में जीत से अपने अभियान का आगाज किया. आरसीबी ने 173 रन बनाए थे. इसके जवाब में चेन्नई ने 4 विकेट खोकर 174 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया.
चेन्नई जीत के करीब पहुंच गया है. जीत के लिए अब 20 गेंदों पर 23 रनों की दरकार है. जडेजा और शिवम दुबे के बीच 41 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 ओवर में 4 विकेट खोकर 121 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं. अब जीत के लिए 6 ओवरों में 53 रनों की दरकार है. क्रीज पर शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा डटे हुए हैं.
चेन्नई का स्कोर 100 रन के पार पहुंच गया है. अब जीत के लिए चेन्नई को 48 गेंदों में 65 रनों की दरकार है. चेन्नई ने 110 रन के स्कोर पर खो दिया है चौथा विकेट. डेरिल मिचेल बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए हैं.
रहाणे बड़ा स्कोर नहीं बना पाए और 27 रन के स्कोर पर कैमरन ग्रीन का शिकार हो गए. चेन्नई को 99 रन के स्कोर पर लगा तीसरा झटका. अब चेन्नई को जीत के लिए 75 रनों की दरकार है.
डेरिल मिचेल ने आते ही हाथ खोल दिए. कर्ण शर्मा के ओवर में लगातार 2 गगनचुंबी छक्के जड़े. 9 ओवर में चेन्नई का स्कोर 2 विकेट पर 88 रन हो गया है. रहाणे 19 और मिचेल 15 रन बनाकर खेल रहे हैं.
गायकवाड़ के आउट होने के बावजूद चेन्नई के रनों की रफ्तार बरकरार है. CSK ने 6 ओवर में 1 विकेट खोकर 62 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं.
रचिन रवींद्र और रुतुराज गायकवाड़ शानदार शुरुआत देने में कामयाब रहे लेकिन चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर बड़़ा झटका लग गया. बतौर कप्तान गायकवाड़ 15 रन बनाकर यश दयाल का शिकार बने. चेन्नई को लगा पहला झटका.
चेन्नई सुपर किंग्स की सलामी जोड़ी मैदान में उतर चुकी है. रुतुराज गायकवाड़ और रचिन रवींद्र पारी का आगाज कर रहे हैं. चेन्नई के सामने है 174 रनों का लक्ष्य
Innings Break!
Anuj Rawat & Dinesh Karthik fire with the bat to power @RCBTweets to 173/6 🙌 🙌
Mustafizur Rahman stars with the ball for @ChennaiIPL 👌 👌
Stay Tuned for the #CSK chase ⌛️
Scorecard ▶️ https://t.co/4j6FaLF15Y#TATAIPL | #CSKvRCB pic.twitter.com/OgVMjbwQiX
— IndianPremierLeague (@IPL) March 22, 2024
RCB ने चेन्नई को दिया 174 रनों का टारगेट. आरसीबी ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 173 रनों का स्कोर खड़ा किया. दिनेश कार्तिक ने नाबाद 38 रन और अनुज रावत ने 48 रनों की पारी खेली.
दिनेश कार्तिक और अनुज रावत आखिरी के ओवरों में बड़े शॉट खेल रहे हैं. 18 ओवर में आरसीबी का स्कोर 148 रन पहुंच गया है.
विराट कोहली की वापसी फीकी रही. कोहली 21 रन बनाकर कैच आउट हुए. रहाणे ने बाउंड्री लाइन पर कोहली का शानदार कैच पकड़ा. कोहली के लौटने के बाद कैमरन ग्रीन भी मुस्तफिजुर का शिकार हो गए. आरसीबी का आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है. मुस्तफिजुर एक बार फिर एक ही ओवर 2 विकेट चटकाने में सफल रहे.
बेंगलुरु ने 9 ओवर में 63 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं लेकिन 3 अहम विकेट भी गंवा दिए हैं. अब यहां से कोहली और कैमरन ग्रीन के कंधे पर स्कोर को आगे ले जाने की जिम्मेदारी होगी.
विराट कोहली का साथ देने आए ग्लेन मैक्सवेल भी खाता नहीं खोल सके. RCB को एक के बाद एक 3 बड़े झटके लग गए हैं. आरसीबी अब मुश्किल में नजर आ रही है.
रजत पाटीदार खराब फॉर्म को IPL में भी नहीं बदल पाए. पहली ही गेंद पर पवेलियन लौट गए हैं. पाटीदार को मुस्तफिजुर ने अपना दूसरा शिकार बनाया.
मुस्तफिजुर रहमान ने चेन्नई सुपर किंग्स को पहली सफलता दिला दी है. रहमान ने फॉफ डुप्लेसी को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है. डुप्लेसी 35 रनों की पारी खेलकर आउट हुए.
RCB कप्तान डुप्लेसी ने तीसरे ओवर में चाहर की रेल बना दी है. 3 शानदार चौके बटोर लिए हैं. तीन ओवर की समाप्ति के बाद RCB- 33/0
दूसरे ओवर में गेंदबाजी करने आए तुषार देशपांडे भी खा गए डुप्लेसी से चौका. कोहली संभलकर जबकि डुप्लेसी ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं.
दीपक चाहर की गेंद पर फॉफ डुप्लेसी ने जड़ दिया है चौका. इसके साथ ही अपना खाता भी खोल लिया है. पहले ओवर से आए 7 रन.
आरसीबी की सलामी जोड़ी पारी का आगाज करने के लिए मैदान में उतर चुकी है. विराट कोहली और कप्तान फॉफ डुप्लेसी पारी का आगाज कर रहे हैं. वहीं, चेन्नई के लिए पहला ओवर करने आ रहे हैं दीपक चाहर.
🚨 Toss Update 🚨
It's Game 1⃣ of the #TATAIPL 2024 and @RCBTweets have elected to bat against @ChennaiIPL in Chennai.
Follow the match ▶️ https://t.co/4j6FaLF15Y #CSKvRCB pic.twitter.com/QA42EDNqtJ
— IndianPremierLeague (@IPL) March 22, 2024
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत (डब्ल्यू), कर्ण शर्मा, अल्ज़ारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज.
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (डब्ल्यू), दीपक चाहर, महेश थीक्षाना, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फॉफ डुप्लेसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
7 बजकर 40 मिनट पर टॉस होगा और पहली गेंद 8 बजे फेंकी जाएगी. चेन्नई का एमए चिंदबरम स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा पड़ा है.
𝙰 𝙼𝚞𝚜𝚒𝚌𝚊𝚕 𝙼𝚊𝚜𝚝𝚎𝚛𝚢 🎶@arrahman has left everyone in awe of his brilliance at the #TATAIPL Opening Ceremony 😍 🙌 pic.twitter.com/tbiiROXdog
— IndianPremierLeague (@IPL) March 22, 2024
टॉस से पहले चेन्नई और आरसीबी के खिलाड़ी वॉर्म-अप करने के लिए मैदान में आ चुके हैं. धोनी विकेटकीपिंग ग्लव्स के साथ नजर आ रहे हैं. लंबे समय बाद आज हमें धोनी के साथ-साथ विराट कोहली की मैदान पर वापसी देखने को मिलेगी.
IPL 2024 की रंगारंग ओपनिंग सेरेमनी के समापन के बाद BCCI चीफ रोजर बिन्नी, BCCI सचिव जय शाह, आरसीबी कप्तान फॉफ डुप्लेसी और चेन्नई के नए-नवेले कप्तान रुतुराज गायकवाड़ मंच पर पधार चुके हैं.
𝗣𝗼𝘄𝗲𝗿𝗵𝗼𝘂𝘀𝗲 💥@iTIGERSHROFF starts the #TATAIPL Opening Ceremony with his energetic performance 😍👏 pic.twitter.com/8HsssiKNPO
— IndianPremierLeague (@IPL) March 22, 2024
𝙀𝙡𝙚𝙘𝙩𝙧𝙞𝙛𝙮𝙞𝙣𝙜 ⚡️⚡️
Chennai erupts in joy as @akshaykumar leaves his mark at the #TATAIPL Opening Ceremony 🥳 pic.twitter.com/TMuedfuvyU
— IndianPremierLeague (@IPL) March 22, 2024
IPL 2024 की ओपनिंग सेरेमनी में अक्षय कुमार टाइगर श्रॉफ ने डांस का तड़का लगाया. इसके बाद एआर रहमान और सोनू निगम ने आवाज का जादू बिखेरा. स्टेडियम में मौजूद दर्शक एआर रहमान के म्यूजिक और सोनू निगम की आवाज पर झूम रहे हैं.