×

LIVE BLOG

CSK vs RCB Live Score, IPL 2024: सीएसके ने आरसीबी को 6 विकेट से दी मात

Chennai Super Kings vs Royal Challengers Bengaluru Live Score in hindi: IPL 2024 के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का आरसीबी से हो रहा है सामना

IPL 2024
PIC- IPL

IPL 2024 का 22 मार्च से आगाज होने जा रहा है. पहला मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है जिसमें डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स अपने घर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना कर रही है. आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. चेन्नई की कमान जहां रुतुराज गायवाड़ के हाथों में है तो वहीं, आरसीबी की कप्तानी फॉफ डुप्लेसी संभाल रहे हैं. IPL से एक दिन पहले ही धोनी ने गायकवाड़ को चेन्नई की कप्तानी थमाई थी. अब देखना होगा कि अपने पहले मैच में गायकवाड़ कप्तानी की कसौटी पर कितना खरा उतरते हैं.

प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत (डब्ल्यू), कर्ण शर्मा, अल्ज़ारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु सब्स्टिट्यूट: यश दयाल, आकाश, प्रभुदेसाई, स्वप्निल, विशाक

चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (डब्ल्यू), दीपक चाहर, महेश थीक्षाना, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे.

चेन्नई सुपर किंग्स सब्स्टिट्यूट: शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, शेख रशीद, निशांत सिंधु, मोइन अली.

CSK vs RCB Live Score, IPL 2024: चेन्नई ने जीत से किया आगाज

चेन्नई सुपर किंग्स ने आरसीबी को 6 विकेट से हराया. इस तरह चेन्नई ने IPL 2024 में जीत से अपने अभियान का आगाज किया. आरसीबी ने 173 रन बनाए थे. इसके जवाब में चेन्नई ने 4 विकेट खोकर 174 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया.

CSK vs RCB Live Score, IPL 2024: चेन्नई के 150 रन पूरे

चेन्नई जीत के करीब पहुंच गया है. जीत के लिए अब 20 गेंदों पर 23 रनों की दरकार है. जडेजा और शिवम दुबे के बीच 41 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

CSK vs RCB Live Score, IPL 2024: जीत से 53 रन दूर चेन्नई

चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 ओवर में 4 विकेट खोकर 121 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं. अब जीत के लिए 6 ओवरों में 53 रनों की दरकार है. क्रीज पर शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा डटे हुए हैं.

CSK vs RCB Live Score, IPL 2024: चेन्नई को 110 रन पर लगा चौथा झटका

चेन्नई का स्कोर 100 रन के पार पहुंच गया है. अब जीत के लिए चेन्नई को 48 गेंदों में 65 रनों की दरकार है. चेन्नई ने 110 रन के स्कोर पर खो दिया है चौथा विकेट. डेरिल मिचेल बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए हैं.

CSK vs RCB Live Score, IPL 2024: रहाणे ने किया निराश

रहाणे बड़ा स्कोर नहीं बना पाए और 27 रन के स्कोर पर कैमरन ग्रीन का शिकार हो गए. चेन्नई को 99 रन के स्कोर पर लगा तीसरा झटका. अब चेन्नई को जीत के लिए 75 रनों की दरकार है.

CSK vs RCB Live Score, IPL 2024: डेरिल मिचेल ने जड़े बैक टू बैक सिक्स

डेरिल मिचेल ने आते ही हाथ खोल दिए. कर्ण शर्मा के ओवर में लगातार 2 गगनचुंबी छक्के जड़े. 9 ओवर में चेन्नई का स्कोर 2 विकेट पर 88 रन हो गया है. रहाणे 19 और मिचेल 15 रन बनाकर खेल रहे हैं.

CSK vs RCB Live Score, IPL 2024: चेन्नई की ताबड़तोड़ शुरुआत

गायकवाड़ के आउट होने के बावजूद चेन्नई के रनों की रफ्तार बरकरार है. CSK ने 6 ओवर में 1 विकेट खोकर 62 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं.

CSK vs RCB Live Score, IPL 2024: CSK को लगा पहला झटका

रचिन रवींद्र और रुतुराज गायकवाड़ शानदार शुरुआत देने में कामयाब रहे लेकिन चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर बड़़ा झटका लग गया. बतौर कप्तान गायकवाड़ 15 रन बनाकर यश दयाल का शिकार बने. चेन्नई को लगा पहला झटका.

CSK vs RCB Live Score, IPL 2024: लक्ष्य का पीछा करने उतरी CSK

चेन्नई सुपर किंग्स की सलामी जोड़ी मैदान में उतर चुकी है. रुतुराज गायकवाड़ और रचिन रवींद्र पारी का आगाज कर रहे हैं. चेन्नई के सामने है 174 रनों का लक्ष्य

CSK vs RCB Live Score, IPL 2024: पहले ही मैच में छाए अनुज रावत और DK

CSK vs RCB Live Score, IPL 2024: RCB ने खड़ा किया 173/6 रनों का स्कोर

RCB ने चेन्नई को दिया 174 रनों का टारगेट. आरसीबी ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 173 रनों का स्कोर खड़ा किया. दिनेश कार्तिक ने नाबाद 38 रन और अनुज रावत ने 48 रनों की पारी खेली.

CSK vs RCB Live Score, IPL 2024: रावत और दिनेश ने मोर्चा संभाला

दिनेश कार्तिक और अनुज रावत आखिरी के ओवरों में बड़े शॉट खेल रहे हैं. 18 ओवर में आरसीबी का स्कोर 148 रन पहुंच गया है.

CSK vs RCB Live Score, IPL 2024: विराट कोहली पहले ही मैच में फेल

विराट कोहली की वापसी फीकी रही. कोहली 21 रन बनाकर कैच आउट हुए. रहाणे ने बाउंड्री लाइन पर कोहली का शानदार कैच पकड़ा. कोहली के लौटने के बाद कैमरन ग्रीन भी मुस्तफिजुर का शिकार हो गए. आरसीबी का आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है. मुस्तफिजुर एक बार फिर एक ही ओवर 2 विकेट चटकाने में सफल रहे.

CSK vs RCB Live Score, IPL 2024: आरसीबी मुश्किल में

बेंगलुरु ने 9 ओवर में 63 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं लेकिन 3 अहम विकेट भी गंवा दिए हैं. अब यहां से कोहली और कैमरन ग्रीन के कंधे पर स्कोर को आगे ले जाने की जिम्मेदारी होगी.

CSK vs RCB Live Score, IPL 2024: पाटीदार के बाद मैक्सवेल डक पर आउट

विराट कोहली का साथ देने आए ग्लेन मैक्सवेल भी खाता नहीं खोल सके. RCB को एक के बाद एक 3 बड़े झटके लग गए हैं. आरसीबी अब मुश्किल में नजर आ रही है.

CSK vs RCB Live Score, IPL 2024: रजत पाटीदार डक पर आउट

रजत पाटीदार खराब फॉर्म को IPL में भी नहीं बदल पाए. पहली ही गेंद पर पवेलियन लौट गए हैं. पाटीदार को मुस्तफिजुर ने अपना दूसरा शिकार बनाया.

CSK vs RCB Live Score, IPL 2024: CSK को मिली पहली सफलता

मुस्तफिजुर रहमान ने चेन्नई सुपर किंग्स को पहली सफलता दिला दी है. रहमान ने फॉफ डुप्लेसी को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है. डुप्लेसी 35 रनों की पारी खेलकर आउट हुए.

CSK vs RCB Live Score, IPL 2024: डुप्लेसी ने जड़े 3 शानदार चौके

RCB कप्तान डुप्लेसी ने तीसरे ओवर में चाहर की रेल बना दी है. 3 शानदार चौके बटोर लिए हैं. तीन ओवर की समाप्ति के बाद RCB- 33/0

CSK vs RCB Live Score, IPL 2024: डुप्लेसी ने जड़ा चौका

दूसरे ओवर में गेंदबाजी करने आए तुषार देशपांडे भी खा गए डुप्लेसी से चौका. कोहली संभलकर जबकि डुप्लेसी ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं.

CSK vs RCB Live Score, IPL 2024: डुप्लेसी न लगाया सीजन का पहला चौका

दीपक चाहर की गेंद पर फॉफ डुप्लेसी ने जड़ दिया है चौका. इसके साथ ही अपना खाता भी खोल लिया है. पहले ओवर से आए 7 रन.

CSK vs RCB Live Score, IPL 2024: 17वें सीजन का हुआ आगाज

आरसीबी की सलामी जोड़ी पारी का आगाज करने के लिए मैदान में उतर चुकी है. विराट कोहली और कप्तान फॉफ डुप्लेसी पारी का आगाज कर रहे हैं. वहीं, चेन्नई के लिए पहला ओवर करने आ रहे हैं दीपक चाहर.

CSK vs RCB Live Score, IPL 2024: RCB के नाम रहा टॉस

CSK vs RCB Live Score, IPL 2024: प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत (डब्ल्यू), कर्ण शर्मा, अल्ज़ारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज.

चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (डब्ल्यू), दीपक चाहर, महेश थीक्षाना, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे.

CSK vs RCB Live Score, IPL 2024: आरसीबी ने जीता टॉस

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फॉफ डुप्लेसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

CSK vs RCB Live Score, IPL 2024: कुछ देर में टॉस

7 बजकर 40 मिनट पर टॉस होगा और पहली गेंद 8 बजे फेंकी जाएगी. चेन्नई का एमए चिंदबरम स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा पड़ा है.

CSK vs RCB Live Score, IPL 2024: ओपनिंग सेरेमनी की झलकी

CSK vs RCB Live Score, IPL 2024: मैदान पर धोनी की एंट्री

टॉस से पहले चेन्नई और आरसीबी के खिलाड़ी वॉर्म-अप करने के लिए मैदान में आ चुके हैं. धोनी विकेटकीपिंग ग्लव्स के साथ नजर आ रहे हैं. लंबे समय बाद आज हमें धोनी के साथ-साथ विराट कोहली की मैदान पर वापसी देखने को मिलेगी.

CSK vs RCB Live Score, IPL 2024: मंच पर जुटे दिग्गज

IPL 2024 की रंगारंग ओपनिंग सेरेमनी के समापन के बाद BCCI चीफ रोजर बिन्नी, BCCI सचिव जय शाह, आरसीबी कप्तान फॉफ डुप्लेसी और चेन्नई के नए-नवेले कप्तान रुतुराज गायकवाड़ मंच पर पधार चुके हैं.

CSK vs RCB Live Score, IPL 2024: जमकर नाचे अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ

CSK vs RCB Live Score, IPL 2024: झूमने को मजबूर हुए दर्शक

CSK vs RCB Live Score, IPL 2024: चेन्नई में जुटे सितारे

IPL 2024 की ओपनिंग सेरेमनी में अक्षय कुमार टाइगर श्रॉफ ने डांस का तड़का लगाया. इसके बाद एआर रहमान और सोनू निगम ने आवाज का जादू बिखेरा. स्टेडियम में मौजूद दर्शक एआर रहमान के म्यूजिक और सोनू निगम की आवाज पर झूम रहे हैं.

CSK vs RCB Live Score, IPL 2024: धमाकेदार ओपनिंग सेरेमनी के साथ IPL का आगाज

क्रिकेट प्रेमियों को जिसका इंतजार था वो घड़ी आ गई है. IPL के 17वें सीजन का धमाकेदार ओपनिंग सेरेमनी के साथ आगाज हो गया है. सीजन का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा रहा है.

trending this week