×

LIVE BLOG

GT vs RCB: गुजरात की करारी शिकस्त, RCB ने 9 विकेट से जीता मुकाबल

GT vs RCB Live Score IPL 2024 match scorecard Gujarat Titans vs Royal Challengers Bengaluru: गुजरात बनाम आरसीबी मैच की पल-पल की अपडेट्स के लिए हमारे साथ बनें रहें...

GT vs RCB
PIC- @IPL

अहमदाबाद। गुजरात टाइटंस की इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के 45वें मैच में करारी हार झेलनी पड़ी है. विराट कोहली और विल जैक्स की पारी से आरसीबी ने 9 विकेट से मेजबान टीम को हराया.

प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली, फाफ डुप्लेसी, विल जैक्स, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, कैमरन ग्रीन, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, स्वप्निल सिंह.

इंपैक्ट सब: महिपाल लॉमरोर, अनुज रावत, विजयकुमार वैशाख, हिमांशु शर्मा, आकाशदीप सिंह

गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, साई सुदर्शन, अजमतुल्लाह ओमारजाई, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, साई किशोर, नूर अहमद, मोहित शर्मा.

इंपैक्ट सब: संदीप वारियर, विजय शंकर, बीआर शरत, दर्शन नालकंडे, मानव सुथार

GT vs RCB Live Score IPL 2024: विराट और विल जैक्स ने दिलाई RCB को धमाकेदार जीत

विराट और विल जैक्स ने 71 गेंदों पर 150 रनों की साझेदारी पूरी कर ली है. 16वें ओवर में राशिद खान का विल जैक्स ने भूत बना दिया है. 4 छक्के और 1 चौके से अपना शतक पूरा करने के साथ ही आरसीबी को 9 विकेट से जीत दिला दी है.

विराट कोहली के बाद विल जैक्स ने भी ठोक दिया है अर्धशतक.  मोहित शर्मा का 15वें ओवर में चौके से स्वागत किया और फिर बैक टू बैक जड़ दिए सिक्स. जैक्स ने 31 गेंद पर पूरा किया अपना अर्धशतक. अब जीत से सिर्फ 36 रन दूर RCB.

GT vs RCB Live Score IPL 2024: 13 ओवर समाप्त

आरसीबी 13 ओवर में 134 रन बना चुकी है. विराट कोहली 66 रन और विल जैक्स 37 रन बनाकर खेल रहे हैं. जीत से आरसीबी अब 67 रन दूर है और 7 ओवर बाकी हैं.

GT vs RCB Live Score IPL 2024: गुजरात बनाम बेंगलुरु

GT vs RCB Live Score IPL 2024: कोहली की शानदार फॉर्म जारी

GT vs RCB Live Score IPL 2024: कोहली का अर्धशतक

RCB ने 10 ओवर में 99 रन ठोक दिए हैं. विराट कोहली ने IPL में अपना 54वां अर्धशतक जड़ दिया है. इस सीजन का ये चौथा अर्धशतक है जो 32 गेंदों पर आया है.

विराट कोहली बनाम जीटी

  • 58(53)
  • 73(54)
  • 101*(61)
  • 51*(32)
GT vs RCB Live Score IPL 2024: विराट और जैक्स के बीच 50 रन की साझेदारी

आरसीबी ने 9 ओवर में 1 विकेट खोकर 90 रन बना लिए हैं. विल जैक्स और विराट कोहली के बीच 50 रनों की साझेदारी पूरी हो गई है. कोहली अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं.

GT vs RCB Live Score IPL 2024: 6 ओवर के बाद RCB

GT vs RCB Live Score IPL 2024: पावरप्ले समाप्त

आरसीबी ने बैटिंग पावरप्ले समाप्त होने के साथ ही 6 ओवर में 1 विकेट खोकर 63 रन बना लिए हैं. कोहली 28 रन जबकि विल जैक्स 5 रन बनाकर खेल रहे हैं.

GT vs RCB Live Score IPL 2024: डुप्लेसी लौटे पवेलियन

साई सुदर्शन ने बल्ले के बाद गेंद में भी किया कमाल. कप्तान फॉफ डुप्लेसी को बनाया अपना शिकार. डुप्लेसी 24 रन बनाकर आउट हुए.

GT vs RCB Live Score IPL 2024: आरसीबी की तेज शुरूआत

डुप्लेसी ने कोहली के साथ मिलकर आरसीबी को ताबड़तोड़ शुरूआत दी है. 3 ओवर में RCB ने स्कोरबोर्ड पर लगा दिए 37 रन. तीसरे ओवर की आखिरी तीन गेंद पर डुप्लेसी ने  बैक टू बैक छक्के जड़ने के बाद चौके से ओवर का समापन किया.

GT vs RCB Live Score IPL 2024: RCB की पारी का आगाज

विराट कोहली और फॉफ डुप्लेसी सलामी जोड़ी के तौर पर RCB की ओर से लक्ष्य का पीछा करने के लिए मैदान पर उतर चुके हैं.

GT vs RCB Live Score IPL 2024: IPL में सबसे ज्यादा 200 रन खाने वाली टीम
  • 28 बार – आरसीबी*
  • 28 बार – पीबीकेएस
  • 22 बार – केकेआर
  • 22 बार – डीसी
  • 21 बार – सीएसके

GT vs RCB Live Score IPL 2024: गुजरात ने बनाए 200 रन

साई सुदर्शन और शाहरुख खान के धमाके से गुजरात ने खड़ा किया 200/3 रनों का स्कोर. सुदर्शन ने 49 गेंदों पर 84 रनों की पारी खेली. वहीं, मिलर ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़ते हुए 19 गेंदों पर 26 रन बनाए.

GT vs RCB Live Score IPL 2024: सुदर्शन और मिलर के बीच अर्धशतक

सुदर्शन ने डेविड मिलर के साथ मिलकर 28 गेंदों पर 51 रनों की साझेदारी पूरी कर ली है. सुदर्शन 47 गेंदों पर 81 रन बनाकर खेल रहे हैं. मिलर भी 2 चौके जड़ चुके हैं.

GT vs RCB Live Score IPL 2024: 16 ओवर समाप्त

GT vs RCB Live Score IPL 2024: सिराज ने शाहरुख को किया चलता

सिराज ने आखिरकार शाहरुख खान को 58 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया है. शाहरुख ने कमाल की पारी खेली. GT को लगा तीसरा झटका.

GT vs RCB Live Score IPL 2024: शाहरुख खान की पहली IPL फिफ्टी

GT vs RCB Live Score IPL 2024: शाहरुख का धमाकेदार अर्धशतक

शाहरुख का धमाकेदार अर्धशतक. 24 गेंदों पर पूरा किया अपना पचासा. छक्के से ठोका अर्धशतक. इस दौरान 3 चौके और 5 छक्के जड़ दिए हैं.

GT vs RCB Live Score IPL 2024: GT 100 के पार

सुदर्शन ने 12वें ओवर की पहली 3 गेंदों पर 2 छक्कों की मदद से गुजरात को 100 रन के पार पहुंचा दिया है. सुदर्शन ने शाहरुख के साथ मिलकर 32 गेंदों पर 63 रनों की साझेदारी पूरी कर ली है.

GT vs RCB Live Score IPL 2024: 10 ओवर समाप्त

साई सुदर्शन और शाहरुख खान ने तेजी से रन बटोरते हुए 10 ओवर में 82 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं.

GT vs RCB Live Score IPL 2024: 2 महंगे ओवर

गिल के आउट होने के बाद आए शाहरुख खान जिन्होंने तेज बल्लेबाजी शुरू कर दी है. साई सुदर्शन ने भी दिखाया शानदार खेल. 2 महंगे ओवर. 9 ओवर के बाद GT- 72/2

GT vs RCB Live Score IPL 2024: दूसरा झटका

शुभमन गिल सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं. मैक्सवेल ने बनाया कप्तान को शिकार. ग्रीन ने बाउंड्री पर शानदार अंदाज में गिल का कैच लपका. गिसल सिर्फ 16 रन बना सके. इसके साथ ही ओपनिंग जोड़ी पवेलियन लौट गई है.

GT vs RCB Live Score IPL 2024: पावरप्ले समाप्त

गुजरात ने 6 ओवर में 1 विकेट खोकर 42 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं. सुदर्शन 18 और गिल 14 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं.

GT vs RCB Live Score IPL 2024: बैक टू बैक चौके

तीसरे ओवर का अंत लगातार 2 चौके से हुआ. गुजरात ने 3 ओवर में बनाए 1 विकेट पर 24 रन. आखिरी 2 गेंदों पर साई सुदर्शन ने स्वप्निल को जड़े 2 बैक टू बैक चौके.

GT vs RCB Live Score IPL 2024: साहा फिर फ्लॉप

स्वप्निल ने पहले ही ओवर में आरसीबी को दिला दी है पहली सफलता. रिद्धिमान साहा सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हुए. कर्ण शर्मा ने लपका कैच.

GT vs RCB Live Score IPL 2024: GT ने किया पारी का आगाज

शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा पारी का आगाज करने के लिए मैदान में उतर चुके हैं. स्वप्निल सिंह पहला ओवर फेंक रहे हैं.

GT vs RCB Live Score IPL 2024: प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली, फाफ डुप्लेसी, विल जैक्स, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, कैमरन ग्रीन, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, स्वप्निल सिंह.

इंपैक्ट सब: महिपाल लॉमरोर, अनुज रावत, विजयकुमार वैशाख, हिमांशु शर्मा, आकाशदीप सिंह

गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, साई सुदर्शन, अजमतुल्लाह ओमारजाई, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, साई किशोर, नूर अहमद, मोहित शर्मा.

इंपैक्ट सब: संदीप वारियर, विजय शंकर, बीआर शरत, दर्शन नालकंडे, मानव सुथार

GT vs RCB Live Score IPL 2024: RCB ने जीता टॉस

RCB कप्तान फॉफ डुप्लेसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. बेंगलुरु की टीम में ग्लेन मैक्सवेल की वापसी हुई है.

GT vs RCB Live Score IPL 2024: अहमदाबाद में गुजरात की RCB से टक्कर

IPL 2024 के 45वें मुकाबले में अहमदाबाद में मेजबान गुजरात की टक्कर आरसीबी से होने जा रही है.

trending this week