This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
GT vs RCB: गुजरात की करारी शिकस्त, RCB ने 9 विकेट से जीता मुकाबल
GT vs RCB Live Score IPL 2024 match scorecard Gujarat Titans vs Royal Challengers Bengaluru: गुजरात बनाम आरसीबी मैच की पल-पल की अपडेट्स के लिए हमारे साथ बनें रहें...

अहमदाबाद। गुजरात टाइटंस की इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के 45वें मैच में करारी हार झेलनी पड़ी है. विराट कोहली और विल जैक्स की पारी से आरसीबी ने 9 विकेट से मेजबान टीम को हराया.
प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली, फाफ डुप्लेसी, विल जैक्स, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, कैमरन ग्रीन, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, स्वप्निल सिंह.
इंपैक्ट सब: महिपाल लॉमरोर, अनुज रावत, विजयकुमार वैशाख, हिमांशु शर्मा, आकाशदीप सिंह
गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, साई सुदर्शन, अजमतुल्लाह ओमारजाई, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, साई किशोर, नूर अहमद, मोहित शर्मा.
इंपैक्ट सब: संदीप वारियर, विजय शंकर, बीआर शरत, दर्शन नालकंडे, मानव सुथार
विराट और विल जैक्स ने 71 गेंदों पर 150 रनों की साझेदारी पूरी कर ली है. 16वें ओवर में राशिद खान का विल जैक्स ने भूत बना दिया है. 4 छक्के और 1 चौके से अपना शतक पूरा करने के साथ ही आरसीबी को 9 विकेट से जीत दिला दी है.
विराट कोहली के बाद विल जैक्स ने भी ठोक दिया है अर्धशतक. मोहित शर्मा का 15वें ओवर में चौके से स्वागत किया और फिर बैक टू बैक जड़ दिए सिक्स. जैक्स ने 31 गेंद पर पूरा किया अपना अर्धशतक. अब जीत से सिर्फ 36 रन दूर RCB.
आरसीबी 13 ओवर में 134 रन बना चुकी है. विराट कोहली 66 रन और विल जैक्स 37 रन बनाकर खेल रहे हैं. जीत से आरसीबी अब 67 रन दूर है और 7 ओवर बाकी हैं.
Clean striking ft. Virat Kohli 💥@RCBTweets cruising in the chase with 134/1 after 13 overs 👌👌
Watch the match LIVE on @StarSportsIndia and @JioCinema 💻📱#TATAIPL | #GTvRCB | @imVkohli pic.twitter.com/AI3HW9HoOb
— IndianPremierLeague (@IPL) April 28, 2024
That’s his 4th consecutive 5️⃣0️⃣+ score against the Titans.
We’ve said this many times before, he writes his own scripts 🫡#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2024 #GTvRCB pic.twitter.com/qRRdKziVLh
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) April 28, 2024
54th IPL FIFTY!
Virat Kohli continues to shine with the bat in #TATAIPL 2024 ✨😎@RCBTweets inch closer to 💯
Follow the Match ▶️ https://t.co/SBLf0DonM7#GTvRCB | @imVkohli pic.twitter.com/QP0UUGXB7f
— IndianPremierLeague (@IPL) April 28, 2024
RCB ने 10 ओवर में 99 रन ठोक दिए हैं. विराट कोहली ने IPL में अपना 54वां अर्धशतक जड़ दिया है. इस सीजन का ये चौथा अर्धशतक है जो 32 गेंदों पर आया है.
विराट कोहली बनाम जीटी
- 58(53)
- 73(54)
- 101*(61)
- 51*(32)
आरसीबी ने 9 ओवर में 1 विकेट खोकर 90 रन बना लिए हैं. विल जैक्स और विराट कोहली के बीच 50 रनों की साझेदारी पूरी हो गई है. कोहली अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं.
After 6 Overs..
Current Run Rate > Required Run Rate in this big chase! 🙌#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2024 #GTvRCB pic.twitter.com/8oPxlVtnnd
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) April 28, 2024
आरसीबी ने बैटिंग पावरप्ले समाप्त होने के साथ ही 6 ओवर में 1 विकेट खोकर 63 रन बना लिए हैं. कोहली 28 रन जबकि विल जैक्स 5 रन बनाकर खेल रहे हैं.
साई सुदर्शन ने बल्ले के बाद गेंद में भी किया कमाल. कप्तान फॉफ डुप्लेसी को बनाया अपना शिकार. डुप्लेसी 24 रन बनाकर आउट हुए.
डुप्लेसी ने कोहली के साथ मिलकर आरसीबी को ताबड़तोड़ शुरूआत दी है. 3 ओवर में RCB ने स्कोरबोर्ड पर लगा दिए 37 रन. तीसरे ओवर की आखिरी तीन गेंद पर डुप्लेसी ने बैक टू बैक छक्के जड़ने के बाद चौके से ओवर का समापन किया.
Breezy start for the #RCB openers 🌪️
Virat Kohli 🤝 Faf du Plessis score 37/0 in 3 overs 👊
Follow the Match ▶️ https://t.co/SBLf0DonM7#TATAIPL | #GTvRCB pic.twitter.com/iVj0YVLq8t
— IndianPremierLeague (@IPL) April 28, 2024
विराट कोहली और फॉफ डुप्लेसी सलामी जोड़ी के तौर पर RCB की ओर से लक्ष्य का पीछा करने के लिए मैदान पर उतर चुके हैं.
- 28 बार – आरसीबी*
- 28 बार – पीबीकेएस
- 22 बार – केकेआर
- 22 बार – डीसी
- 21 बार – सीएसके
Innings Break!#GT set a 🎯 of 2️⃣0️⃣1️⃣ with counter attacking fifties from the middle order! 👌
Chase starts 🔜 with #RCB on the hunt for consecutive wins! 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/SBLf0DonM7#TATAIPL | #GTvRCB pic.twitter.com/3ZvPpkYdPX
— IndianPremierLeague (@IPL) April 28, 2024
साई सुदर्शन और शाहरुख खान के धमाके से गुजरात ने खड़ा किया 200/3 रनों का स्कोर. सुदर्शन ने 49 गेंदों पर 84 रनों की पारी खेली. वहीं, मिलर ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़ते हुए 19 गेंदों पर 26 रन बनाए.
2️⃣0️⃣0️⃣ reasons to defend the total! 💪
Wickets, #AavaDe ⚡#GTKarshe | #TATAIPL2024 | #GTvRCB pic.twitter.com/FJ0siqiYMC
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) April 28, 2024
सुदर्शन ने डेविड मिलर के साथ मिलकर 28 गेंदों पर 51 रनों की साझेदारी पूरी कर ली है. सुदर्शन 47 गेंदों पर 81 रन बनाकर खेल रहे हैं. मिलर भी 2 चौके जड़ चुके हैं.
It’s a really hot day, only wickets can cool things down 🥵
Final 4 overs and we’re manifesting 🤞#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2024 #GTvRCB pic.twitter.com/VOAACnUMd8
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) April 28, 2024
सिराज ने आखिरकार शाहरुख खान को 58 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया है. शाहरुख ने कमाल की पारी खेली. GT को लगा तीसरा झटका.
Half-century off just 24 deliveries 💪
Maiden IPL FIFTY for Shahrukh Khan! 👏👏
Follow the Match ▶️ https://t.co/SBLf0DonM7#TATAIPL | #GTvRCB | @shahrukh_35 pic.twitter.com/sEUwCaBTL6
— IndianPremierLeague (@IPL) April 28, 2024
शाहरुख का धमाकेदार अर्धशतक. 24 गेंदों पर पूरा किया अपना पचासा. छक्के से ठोका अर्धशतक. इस दौरान 3 चौके और 5 छक्के जड़ दिए हैं.
सुदर्शन ने 12वें ओवर की पहली 3 गेंदों पर 2 छक्कों की मदद से गुजरात को 100 रन के पार पहुंचा दिया है. सुदर्शन ने शाहरुख के साथ मिलकर 32 गेंदों पर 63 रनों की साझेदारी पूरी कर ली है.
साई सुदर्शन और शाहरुख खान ने तेजी से रन बटोरते हुए 10 ओवर में 82 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं.
Sai Sudharsan & Shahrukh Khan in counter-attacking mode 🤜🤛
Gujarat Titans 82/2 at the halfway mark 👌👌
Follow the Match ▶️ https://t.co/SBLf0DonM7#TATAIPL | #GTvRCB pic.twitter.com/d4CT4wyVSl
— IndianPremierLeague (@IPL) April 28, 2024
गिल के आउट होने के बाद आए शाहरुख खान जिन्होंने तेज बल्लेबाजी शुरू कर दी है. साई सुदर्शन ने भी दिखाया शानदार खेल. 2 महंगे ओवर. 9 ओवर के बाद GT- 72/2
शुभमन गिल सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं. मैक्सवेल ने बनाया कप्तान को शिकार. ग्रीन ने बाउंड्री पर शानदार अंदाज में गिल का कैच लपका. गिसल सिर्फ 16 रन बना सके. इसके साथ ही ओपनिंग जोड़ी पवेलियन लौट गई है.
गुजरात ने 6 ओवर में 1 विकेट खोकर 42 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं. सुदर्शन 18 और गिल 14 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं.
तीसरे ओवर का अंत लगातार 2 चौके से हुआ. गुजरात ने 3 ओवर में बनाए 1 विकेट पर 24 रन. आखिरी 2 गेंदों पर साई सुदर्शन ने स्वप्निल को जड़े 2 बैक टू बैक चौके.
स्वप्निल ने पहले ही ओवर में आरसीबी को दिला दी है पहली सफलता. रिद्धिमान साहा सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हुए. कर्ण शर्मा ने लपका कैच.
1️⃣st over 🤝 1️⃣st wicket
Success for Swapnil Singh & #RCB early on 🙌
Follow the Match ▶️ https://t.co/SBLf0DonM7#TATAIPL | #GTvRCB pic.twitter.com/5aqZKW12aI
— IndianPremierLeague (@IPL) April 28, 2024
शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा पारी का आगाज करने के लिए मैदान में उतर चुके हैं. स्वप्निल सिंह पहला ओवर फेंक रहे हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली, फाफ डुप्लेसी, विल जैक्स, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, कैमरन ग्रीन, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, स्वप्निल सिंह.
इंपैक्ट सब: महिपाल लॉमरोर, अनुज रावत, विजयकुमार वैशाख, हिमांशु शर्मा, आकाशदीप सिंह
Captain Faf has won the toss and we'll bowl first this afternoon! 🪙
✌️ changes in our XI
Maxi 🔁 Lockie
Swapnil 🔁 Lomror#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2024 #GTvRCB @qatarairways pic.twitter.com/UVKsP8s4fy— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) April 28, 2024
गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, साई सुदर्शन, अजमतुल्लाह ओमारजाई, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, साई किशोर, नूर अहमद, मोहित शर्मा.
इंपैक्ट सब: संदीप वारियर, विजय शंकर, बीआर शरत, दर्शन नालकंडे, मानव सुथार
RCB कप्तान फॉफ डुप्लेसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. बेंगलुरु की टीम में ग्लेन मैक्सवेल की वापसी हुई है.
🚨 Toss Update 🚨@RCBTweets will chase against @gujarat_titans
Follow the Match ▶️ https://t.co/SBLf0DonM7#TATAIPL | #GTvRCB pic.twitter.com/T9333ndEOR
— IndianPremierLeague (@IPL) April 28, 2024