×

LIVE BLOG

GT vs MI IPL 2024: गुजरात टाइटंस की रोमांचक जीत, मुंबई इंडियंस को छह रन से हराया

मुंबई इंडियंस के सामने जीत के लिए 169 रन का लक्ष्य है. जसप्रीत बुमराह ने चार ओवर में सिर्फ 14 रन देकर तीन विकेट चटकाए. मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 162 रन ही बना सकी.

GT VS MI
vGujarat Titans takes on Mumbai Indians in eliminator, Can Mumbai break their poor playoff record (Image credit-iplt20.Com)

GT vs MI IPL 2024 match scorecard Gujarat Titans vs Mumbai Indians Match today in hindi: आईपीएल 2024 के पांचवें मैच में गुजरात टाइटंस की टीम ने रोमांचक जीत दर्ज की है. रविवार को खेले गए मैच में गुजरात टाइटंस ने रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस को छह रन से हरा दिया.

मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस की टीम ने 20 ओवर में छह विकेट पर 168 रन बनाए. मुंबई इंडियंस के सामने जीत के लिए 169 रन का लक्ष्य है. जसप्रीत बुमराह ने चार ओवर में सिर्फ 14 रन देकर तीन विकेट चटकाए. मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 162 रन ही बना सकी.

गुजरात टाइटंस की जीत

गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल की कप्तानी में जीत के साथ शुरुआत की है. मुंबई इंडियंस को छह रन से हराया. आखिरी ओवर में जबरदस्त रोमांच देखने को मिला. मुंबई की टीम को 19 रन बनाने थे, पहली दो बॉल पर हार्दिक पांड्या ने 10 रन बनाए, मगर इसके बाद गेंदबाज उमेश यादव ने वापसी की और दो लगातार गेंदों पर दो विकेट लेकर मैच पलट दिया.

उमेश यादव हैट्रिक से चूके

उमेश यादव हैट्रिक से चूके, मगर अब मुंबई ने मैच पर पकड़ खो दी है.

मुंबई का नौवां विकेट गिरा, उमेश यादव हैट्रिक पर

मुंबई का नौवां विकेट गिरा, पीयूष चावला आउट. उमेश यादव हैट्रिक पर

हार्दिक पांड्या आउट, मुंबई को आठवां झटका

हार्दिक पांड्या आउट, मुंबई को आठवां झटका. पहली दो गेंदों पर 10 रन बनाकर उमेश यादव के ओवर की तीसरी गेंद पर पांड्या आउट.

मुंबई इंडियंस को सातवां झटका

मुंबई इंडियंस को सातवां झटका. गेराल्ड कोएत्जी आउट. मुंबई को अब आखिरी ओवर में जीत के लिए 19 रन बनाने हैं.

मुंबई इंडियंस को छठा झटका, तिलक वर्मा भी आउट

मुंबई इंडियंस को छठा झटका, तिलक वर्मा 19 गेंद में 25 रन की पारी खेलकर स्पेंसर जॉनसन का शिकार बने.

मुंबई इंडियंस को पांचवां झटका, टिम डेविड आउट

मुंबई इंडियंस को पांचवां झटका, टिम डेविड 11 रन की पारी खेलकर आउट. मोहित शर्मा को मिली दूसरी सफलता.

मुंबई इंडियंस को चौथा झटका, डेवाल्ड ब्रेविस आउट

मुंबई इंडियंस को चौथा झटका, डेवाल्ड ब्रेविस 46 रन की पारी खेलकर आउट. 129 रन के स्कोर पर मुंबई का चौथा विकेट गिरा है.

15 ओवर में मुंबई इंडियंस का स्कोर-126/3

15 ओवर का खेल खत्म हुआ. मुंबई इंडियंस ने तीन विकेट पर 126 रन बनाए हैं. डेवाल्ड ब्रेविस 46 रन और तिलक वर्मा 15 रन बनाकर नाबाद हैं. मुंबई को जीत के लिए 30 गेंद में 43 रन बनाने हैं.

मुंबई इंडियंस को तीसरा झटका, रोहित शर्मा आउट

मुंबई इंडियंस को तीसरा झटका, रोहित शर्मा 29 गेंद में 43 रन की पारी खेलकर साईं किशोर का शिकार बने. 107 रन (12.1 ओवर) के स्कोर पर मुंबई ने तीसरा विकेट गंवाया है.

मुंबई इंडिंयस का स्कोर 100 के पार

मुंबई इंडिंयस ने 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया है. रोहित और डेवाल्ड ब्रेविस की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है.

GT vs MI Live Score IPL 2024: रोहित और ब्रेविस के बीच 50 रन की साझेदारी

रोहित और ब्रेविस के बीच 10वें ओवर में 50 रन की साझेदारी हो चुकी हैं. यहां से मुंबई को जीत के लिए 10 ओवर में 81 रनों की दरकार है. 10 ओवर बाद MI का स्कोर- 88/2, रोहित 40 और ब्रेविस 26 रन बनाकर खेल रहे हैं.

GT vs MI Live Score IPL 2024: 6 ओवर में MI 50 के पार

बैटिंग पावरप्ले की समाप्ति के साथ ही मुंबई 50 रन के पार कूद गया है. हालांकि उसने 2 अहम विकेट भी गवां दिए हैं.  रोहित शर्मा 24 और डेवाल्ड ब्रेविस 6 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. यहां से मुंबई को 117 रनों की दरकार है जीत के लिए.

05 ओवर में मुंबई इंडियंस का स्कोर- 46/2

पांच ओवर का खेल पूरा हुआ. मुंबई इंडियंस ने दो विकेट पर 46 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा 19 रन और डेवाल्ड ब्रेविस 05 रन बनाकर नाबाद हैं.

ओमरजई ने नमन धीर का किया शिकार, मुंबई इंडियंस को दूसरा झटका

नमनधीर ने ओमरजई के ओवर में आक्रामक बल्लेबाजी की. उन्होंने 19 रन जड़े, मगर ओवर की आखिरी बॉल पर ओमरजई ने नमनधीर का विकेट हासिल किया. तीन ओवर में मुंबई इंडियंस का स्कोर-30/2. नमनधीर 10 गेंद में 20 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे.

पहले ही ओवर में मुंबई इंडियंस को झटका, इशान किशन आउट

पहले ही ओवर में मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लगा है. इशान किशन खाता भी नहीं खोल सके. ओमरजई ने दिलाई गुजरात टाइटंस को सफलता. पहले ओवर में मुंबई इंडियंस का स्कोर- 2/1.

20 ओवर में गुजरात टाइटंस का स्कोर- 168/6

20 ओवर का खेल पूरा हुआ. गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में छह विकेट पर 168 रन बनाए. गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस के सामने जीत के लिए 169 रन का लक्ष्य रखा है.

गुजरात टाइटंस को छठा झटका, राहुल तेवतिया आउट

गुजरात टाइटंस को छठा झटका, राहुल तेवतिया 22 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे. गेराल्ड कोएत्जी को मिली सफलता. कोएत्जी को दूसरा विकेट मिला है.

गुजरात टाइटंस ने 150 रन का आंकड़ा पार किया

गुजरात टाइटंस ने 150 रन का आंकड़ा पार कर लिया है. राहुल तेवतिया ने ल्यूक वुड के ओवर में आक्रामक बल्लेबाजी की और 19 रन जड़े. 18 ओवर में गुजरात ने पांच विकेट पर 154 रन बना लिए हैं.

गुजरात टाइटंस को लगा पांचवां झटका, साई सुदर्शन आउट

जसप्रीत बुमराह ने एक ओवर में लिया दूसरा विकेट, साई सुदर्शन को भेजा पवेलियन. साई सुदर्शन 45 रन की पारी खेलकर आउट हुए.

गुजरात टाइटंस को लगा चौथा झटका

133 रन के स्कोर पर गुजरात टाइटंस को लगा चौथा झटका. बुमराह को मिली दूसरी सफलता. डेविड मिलर 12 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे.

15 ओवर में गुजरात टाइटंस का स्कोर- 124/3

15 ओवर का खेल पूरा हुआ. गुजरात टाइटंस ने तीन विकेट पर 124 रन बनाए हैं. साई सुदर्शन 44 रन और डेविड मिलर 04 रन बनाकर नाबाद हैं.

गुजरात टाइटंस को लगा तीसरा झटका, ओमरजई आउट

गुजरात टाइटंस को 104 रन के स्कोर पर तीसरा झटका लगा है. ओमरजई 17 रन की पारी खेलकर गेराल्ड कोएत्जी का शिकार बने. तिलक वर्मा ने सीमा रेखा के पास पकड़ा कैच.

10 ओवर का खेल खत्म, गुजरात का स्कोर- 82/2

10 ओवर का खेल पूरा हो चुका है. गुजरात टाइटंस ने दो विकेट पर 82 रन बनाए हैं. सुदर्शन 18 रन और ओमरजई 07 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

पीयूष चावला ने दिलाई मुंबई को दूसरी सफलता, शुभमन गिल आउट

गुजरात टाइटंस को लगा दूसरा झटका. शुभमन गिल 31 रन की पारी खेलकर आउट. पीयूष चावला को मिली सफलता. रोहित ने लपका कैच. 64 रन पर गुजरात के दो बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं. अब ओमरजई बल्लेबाजी करने क्रीज पर उतरे हैं.

गुजरात टाइटंस का स्कोर 50 रन के पार

सात ओवर का खेल पूरा हुआ. गुजरात टाइटंस ने एक विकेट पर 56 रन बनाए हैं. गिल- सुदर्शन ने गुजरात की पारी को संभाल लिया है.

पावरप्ले खत्म, गुजरात टाइटंस का स्कोर- 47/1

छह ओवर का खेल पूरा हुआ. गुजरात टाइटंस ने एक विकेट पर 47 रन बनाए हैं. गिल 23 रन और साईं सुदर्शन 04 रन बनाकर नाबाद हैं.

पांच ओवर में गुजरात टाइटंस का स्कोर- 43/1

पांच ओवर का खेल पूरा हुआ. गुजरात टाइटंस ने एक विकेट पर 43 रन बनाए हैं. शुभमन गिल 22 रन और साईं सुदर्शन 01 रन बनाकर नाबाद हैं.

गुजरात टाइटंस को लगा पहला झटका, साहा आउट

गुजरात टाइटंस को 31 रन के स्कोर पर लगा पहला झटका, साहा आउट. जसप्रीत बुमराह ने दिलाई मुंबई को पहली सफलता.

पहले ओवर में बने 11 रन

हार्दिक पांड्या के पहले ओवर में बने 11 रन. गुजरात टाइटंस ने अच्छी शुरुआत की है.

गुजरात टाइटंस के ओपनर्स मैदान पर उतरे

गुजरात टाइटंस के ओपनर्स शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा मैदान पर उतरे. मुंबई इंडियंस के लिए हार्दिक पांड्या पहला ओवर कर रहे हैं.

इम्पैक्ट प्लेयर

गुजरात टाइटंस: बीआर शरथ, मोहित शर्मा, मानव सुथार, अभिनव मनोहर, नूर अहमद

मुंबई इंडियंस: डेवाल्ड ब्रेविस, रोमारियो शेफर्ड, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, मोहम्मद नबी

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, रविश्रीनिवासन साई किशोर, स्पेंसर जॉनसन

मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, नमन धीर, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, शम्स मुलानी, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएत्ज़ी, जसप्रीत बुमराह, ल्यूक वुड

मुंबई इंडियंस का टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है.

गुजरात टाइटंस के लिए तीन खिलाड़ियों का डेब्यू

गुजरात टाइटंस के लिए तीन खिलाड़ियों ने डेब्यू किया है. स्पेंसर जॉनसन, उमेश यादव और ओमरजई को डेब्यू कैप दिया गया है.

गुजरात और मुंबई की टीमें स्टेडियम पहुंची

गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के प्लेयर्स नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंच चुके हैं. मैच से पहले रोहित शर्मा सहित कई खिलाड़ी वॉर्मअप करते नजर आ रहे हैं.

आईपीएल 2024 के 5वें मैच में आज गुजरात टाइटंस vs मुंबई इंडियंस

आईपीएल 2024 के पांचवें मैच में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की टीमें अब से कुछ देर बाद आमने-सामने होगी. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से यह मुकाबला होगा. शाम सात बजे टॉस होगा. मुंबई की कप्तान हार्दिक पांड्या के हाथों में हैं, वहीं रोहित शर्मा बतौर बल्लेबाज क्रीज पर उतरेंगे, ऐसे में उन पर फैंस की नजरें होगी.

trending this week