This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
RCB vs PBKS Live Score, IPL 2024: बेंगलुरु बनाम पंजाब, लाइव स्कोर; अपडेट्स
IPL 2024 का आगाज RCB के लिए हार लेकर आया लेकिन अब पंजाब के खिलाफ दूसरे मैच में मेजबान टीम जीत का खाता खोलना चाहेगी. इस मैच से पल-पल की अपडेट्स के लिए हमसे जुड़े रहें..

RCB vs PBKS LIVE: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के अपने दूसरे मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. दोनों टीमों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
आरसीबी के लिए सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्हें सीजन के पहले मुकाबले में चेन्नई के खिलाफ हार झेलनी पड़ी. आरसीबी को पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने हराया था जबकि पंजाब ने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को शिकस्त दी थी. अगर आरसीबी को ये मैच जीतना है तो उनके गेंदबाजों को अपना दमखम दिखाना होगा. सीएसके के खिलाफ बेंगलुरु के गेंदबाजों की खामियां टीम को महंगी पड़ी थी.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): फाफ डुप्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, कर्ण शर्मा, अल्जारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज.
पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, सैम कुरेन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर
दिनेश कार्तिक ने आखिरी ओवर में छक्के और चौके से आरसीबी को 4 विकेट से दिला दी है पहली जीत. डीके ने 10 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 28 रनों की नाबाद पारी खेली.
आरसीबी को पहली जीत के लिए आखिरी ओवर में 10 रन चाहिए. आखिरी ओवर लेकर आएंगे अर्शदीप सिंह जिनका स्वागत दिनेश कार्तिक ने छक्के से किया है.
दिनेश कार्तिक ने हर्षल पटेल के ओवर में चौके के बाद छक्का बटोर लिया है. अब मैच रोमांचक हो गया है. 7 गेंदों में जीत के लिए 11 रनों की दरकार है.
महीपाल लोमरोर ने आते ही जड़ दिए छक्के और चौके. अब आरसीबी को 2 ओवर में जीत के लिए चाहिए 24 रन. लोमरोर 7 गेंद पर 16 रन बना चुके हैं जिसमें 2 चौके और 1 छक्का शामिल हैं.
सैम करन ने अनुज रावत को बनाया अपना शिकार. रावत 11 रन बनाकर lbw आउट हो गए. अब हार की ओर आरसीबी के कदम बढ़ते नजर आ रहे हैं. जीत के लिए अब 21 गेंद में 43 रनों की दरकार.
आखिरकार हर्षल पटेल ने कोहली को अपने जाल में फंसा लिया है. कोहली 49 गेंदों पर 77 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. अब आरसीबी की जीत का दारोमदार अनुज रावत और दिनेश कार्तिक के कंधों पर होगा.
आरसीबी ने 15 ओवर में 4 विकेट खोकर 118 रन बना लिए हैं. जीत के लिए अब मेजबान टीम को 59 रनों की दरकार है. हर्षल पटेल लेकर आए हैं 16वां ओवर और लगातार 2 चौके कोहली के बल्ले से खा लिए हैं.
ग्लेन मैक्सवेल भी आते ही चलते बने हैं. मैक्सवेल को 3 रन के स्कोर पर बराड़ ने क्लीन बोल्ड किया. इस मैच में बराड़ कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं. आरसीबी ने 103 रन के स्कोर पर अपना चौथा विकेट गंवा दिया है.
रजत पाटीदार एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए. पाटीदार को हरप्रीत बराड़ ने बोल्ड किया. पाटीदार 18 रनों का ही योगदान दे सके.
विराट कोहली ने 31 गेंदों पर पूरा किया अपना अर्धशतक जो इस सीजन का पहला और T20 क्रिकेट में 100वां 50+ स्कोर है. ऐसा करने वाले वह दुनिया के तीसरे और भारत के पहले बल्लेबाज हैं.
आरसीबी ने 6 ओवर में 50 रन पूरे कर लिए हैं. विराट कोहली 35 और रजत पाटीदार 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. मेजबान टीम को जीत के लिए अभी 127 रनों की दरकार है.
कैमरन ग्रीन 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. आरसीबी को रबाडा ने दूसरा झटका दे दिया है. यहां से आरसीबी थोड़ा डगमगा गई है.
रबाडा ने तीसरे ओवर में कप्तान फॉफ डुप्लेसी को बनाया शिकार. पंजाब के हाथ लगी पहली सफलता. डुप्लेसी 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं.
177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने RCB की सलामी जोड़ी के रुप में विराट कोहली और कप्तान फॉफ डुप्लेसी उतर चुके हैं. कोहली ने पहले ही ओवर में सैम करना का भूत बनाया. चौकों की हैट्रिक समेत कुल 4 चौके बटोर लिए. आरसीबी की पारी का शानदार आगाज.
A terrific finish takes us to 1️⃣7️⃣6️⃣!
On to our bowlers to lock this down. 💪#SaddaPunjab #PunjabKings #JazbaHaiPunjabi #TATAIPL2024 #RCBvPBKS pic.twitter.com/BPxwxGnPtE
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) March 25, 2024
पंजाब किंग्स ने खड़ा किया 176/6 रनों का स्कोर, सिराज-मैक्सवेल ने झटके 2-2 विकेट. शिखर धवन ने खेली 45 रनों की कप्तानी पारी.
पंजाब किंग्स को 150 रन के स्कोर 5वां झटका लग गया है. सैम करन 23 रन बनाकर यश दयाल का शिकार बने.
जितेश शर्मा और सैम करन के बीच 34 रनों की साझेदारी हो चुकी है. अगले 4 ओवरों में दोनों ज्यादा से ज्यादा रन बटोरने की ताक में होंगे.
जितेश शर्मा ने मयंक डागर के ओवर में जड़ दिए हैं लगातार 2 छक्के. अब टीम का स्कोर आगे ले जाने का जिम्मा जितेश और सैम करन के कंधो पर हैं. 15 ओवर बाद पंजाब- 128/4
पंजाब किंग्स के लिए लियाम लिविंगस्टोन ने निराश किया और अगले ही ओवर में मैक्सवेल ने खतरनाक शिखर धवन को चलता किया. बैक टू बैक 2 बड़े झटके पंजाब को लग चुके हैं.
पंजाब ने 11 ओवर मेंं 2 विकेट खोकर 92 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं. कप्तान शिखर धवन एक छोर पर डटे हुए हैं और 43 रन अपने खाते में जोड़ चुके हैं.
प्रभसिमरन 25 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे गए हैं. ग्लेन मैक्सवेल ने आरसीबी को दूसरी सफलता दिला दी है.
पंंजाब ने 8 ओवर में 1 विकेट खोकर 61 रन बना लिए हैं. धवन 32 और प्रभसिमरन 19 रन बनाकर खेल रहे हैं.
पंजाब किंग्स ने पहले 5 ओवरों में 34 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं. कप्तान शिखर धवन 20 रन और प्रभसिमरन 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. 5वें ओवर से आए 10 रन.
बेयरस्टो ने लगातार दूसरे मैच में किया निराश. लगातार 2 चौके जड़ने के बाद विराट कोहली को थमा दिया कैच. आरसीबी के हाथ लगी पहली सफलता.
मोहम्मद सिराज ने खर्च किए सिर्फ 7 रन. एक अच्छा आगाज है आरसीबी के लिए. धवन 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. बेयरस्टो को अभी भी खाता खुलने का इंतजार है.
शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो पंजाब की पारा का आगाज करने के लिए पिच पर उतर चुके हैं. आरसीबी के लिए पहला ओवर लेकर आ रहे हैं मोहम्मद सिराज.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): फाफ डुप्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, कर्ण शर्मा, अल्जारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज.
पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, सैम कुरेन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर
बेंगलुरु के कप्तान फॉफ डुप्लेसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. दोनों टीमों में कोई बदलाव नहीं है.
🚨 Toss Update 🚨 @RCBTweets win the toss and elect to bowl against @PunjabKingsIPL.
Follow the Match ▶️ https://t.co/cmauIj3e0o#TATAIPL | #RCBvPBKS pic.twitter.com/WwPzXWZTFM
— IndianPremierLeague (@IPL) March 25, 2024
आरसीबी ने आईपीएल 2023 में चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए पांच रात के मैचों में से चार में हार का सामना किया था. इस सीजन मेजबान घर में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगी.
पंजाब एक तरफ जीत के साथ बेंगलुरु पहुंची है तो बेंगलुरु को अभी भी अपनी पहली जीत का इंतजार है. आज देखना दिलचस्प होगा कि कोहली बल्ले से किस तरह का प्रदर्शन कर पाते हैं या नहीं.
IPL 2024 के छठे मुकाबलें में आरसीबी का पंजाब किंग्स से आमना-सामना होने जा रहा है. चेन्नई के खिलाफ हार से आगाज करने वाली बेंगलुरु की टीम घर में जीत का खाता खोलना चाहेगी.
Match 6️⃣ 🔜
Captain @faf1307 is looking for season's first win while Captain @SDhawan25 is looking for another win 🙌
⏰ 7:30 PM IST
💻 https://t.co/4n69KTTxCB
📱Official IPL App#TATAIPL | #RCBvPBKS pic.twitter.com/HuykUJyHYs— IndianPremierLeague (@IPL) March 25, 2024