×

T20 WC करीब आते ही स्टॉर्क ने हासिल की खोई हुई फॉर्म, MI बैटिंग की उड़ाई धज्जियां

मुंबई के खिलाफ केकेआर के लिए मिचेल स्टार्क ने चार जबकि वरूण चक्रवर्ती, सुनील नारायण और आंद्रे रसेल ने दो-दो विकेट झटके. स्टार्क ने ईशान किशन, टिम डेविड, पीयूष चावला और जेराल्ड कट्जी का शिकार किया.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - May 4, 2024 11:23 AM IST

IPL 2024 के 51वें मैच में वो हुआ जिसका इंतजार कोलकाता नाइट राइडर्स 12 सालों से कर रहा था. कोलकाता ने मुंबई के गढ़ वानखेड़े स्टेडियम में मेजबान टीम को 24 रनों से शिकस्त दी. इसके साथ ही 12 साल का सूखा समाप्त हो गया. कोलकाता ने 12 साल बाद मुंबई को उसी के घर में हराने में कामयाबी हासिल की. कोलकाता की इस जीत के हीरो रहे मिचेल स्टार्क जिन्होंने कहर बरपाती गेंदों से मुंबई के लोअर ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया. स्टार्क ने दूसरे ही ओवर में ईशान किशन का शिकार किया और फिर 19वें ओवर में डेविड से छक्का खाने के बाद अगली चार गेंदों पर डेविड, पीयूष चावला और कोएत्जी को आउट कर केकेआर की जीत पर मुहर लगा दी. स्टार्क की इस शानदार प्रदर्शन की गवाह उनकी वाइफ एलिसा हीली भी बनीं जो स्टेडियम में मौजूद थी. एलिसा के लेडी लक से स्टार्क 4 बहुमूल्य विकेट चटकाने में कामयाब रहे.

IPL के सबसे महंगे क्रिकेटर मिचेल स्टार्क मुंबई को दूसरे ही ओवर में ईशान किशन के रुप में बड़ा झटका दिया. ओवर की चौथी गेंद ऑफ स्‍टंप पर अंदर गुड लेंथ रही जिसे ईशान किशन मिडऑन के ऊपर से उठाने के लिए गए लेकिन गेंद सीधा लेग स्‍टंप से जा टकराई. इस तरह स्टार्क ने अपना खाता खोला.

मुंबई को आखिरी 2 ओवरों में 32 रनों की दरकार थी. 19वां ओवर फेंकने आए मिचेल स्टार्क जिनका सामना करने के लिए क्रीज पर थे टिम डेविड. स्टार्क का डेविड ने छक्के से स्वागत किया लेकिन दूसरी ही गेंद पर अपना विकेट गंवा दिया. स्टार्क की फुलटॉस गेंद पर बड़ा शॉट मारने के चक्कर में टिम डेविड बाउंड्री लाइन पर लपके गए. अगली गेंद भी दूसरी गेंद की तरह रही. फुलटॉस गेंद को मारने के चक्कर में पीयूष चावला डक पर पवेलियन लौट गए. नए बल्लेबाज बुमराह अगली गेंद पर सिंगल चुराने में कामयाब रहे लेकिन 5वीं गेंद पर मुंबई की पारी समाप्त हो गई.

स्टार्क ने ओवर की 5वीं गेंद यॉर्कर फेंकी जो एकदम जड़ में पड़ी. इस गेंद का कट्जी के पास कोई जवाब नहीं था. सटीक यॉर्कर ने विकटों को उखाड़ फेंका. इस विकेट ने एक बार फिर साबित कर दिया कि स्टार्क की गिनती क्यों मौजूदा क्रिकेट में सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में होती है.

TRENDING NOW