This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
IPL 2024: अहमदाबाद में RCB की धमाकेदार जीत, कोहली और जैक्स ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
IPL 2024 के 45वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात टाइटंस को उसी के घर में करारी शिकस्त दी. आरसीबी ने 201 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. आरसीबी के लिए विराट कोहली ने नाबाद 70 रन और विल जैक्स ने धमाकेदार नाबाद शतकीय पारी खेली....
Written by Vanson Soral
Last Updated on - April 28, 2024 7:45 PM IST

IPL 2024 के 45वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात टाइटंस को उसी के घर में करारी शिकस्त दी. आरसीबी ने 201 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. आरसीबी के लिए विराट कोहली ने नाबाद 70 रन और विल जैक्स ने धमाकेदार नाबाद शतकीय पारी खेली. ये आरसीब की इस सीजन तीसरी जीत है.
गुजरात की टीम को तीन विकेट पर 200 रन पर रोकने के बाद आरसीबी ने महज 16 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. आरसीबी के लिए विल जैक्स ने 41 गेंद में नाबाद 100 और विराट कोहली ने 44 गेंद में नाबाद 70 रन का योगदान दिया. इस मैच में विराट ने विल जैक्स के साथ मिलकर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी.
IPL इतिहास में सबसे तेज 200+ रन चेज
- 16.0 ओवर – आरसीबी बनाम जीटी (2024)*
- 16.3 ओवर – एमआई बनाम आरसीबी (2023)
- 17 3 ओवर – डीसी बनाम जीएल (2017)
Here is your 16th over update. 😮💨
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) April 28, 2024
We managed to keep the CRR above the RRR for the whole innings and topped it off with a Willy J blinder 🙇♂️#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2024 #GTvRCB pic.twitter.com/TX60p6YZsg
RCB ने 24 गेंद शेष रहते 9 विकेट से यह धमाकेदार जीत दर्ज की. इस तरह आरसीबी ने 200 से ज्यादा रनों का सफल रन चेज करते हुए सबसे ज्यादा शेष गेंदों का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इससे पहले मुंबई के नाम ये रिकॉर्ड था. मुंबई ने 2023 में आरसीबी के खिलाफ 21 गेंद शेष रहते 200 से ज्यादा रनों का लक्ष्य हासिल किया था.
IPL में 200+ सफल रन चेज में सर्वाधिक गेंदें शेष
- 24 आरसीबी बनाम जीटी अहमदाबाद 2024
- 21 एमआई बनाम आरसीबी वानखेड़े 2023
- 15 डीसी बनाम जीएल दिल्ली 2017
- 12 एमआई बनाम एसआरएच वानखेड़े 2023
आपको जानकर हैरानी होगी कि IPL इतिहास में महज दूसरी बार आरसीबी ने 200 से ज्यादा रनों का लक्ष्य हासिल किया है. इससे पहले RCB ने IPL 2010 में 204 रनों का लक्ष्य पंजाब किंग्स के खिलाफ चेज किया था.
TRENDING NOW
IPL में RCB के सबसे बड़े सफल रन चेज
- 204 बनाम पीके बेंगलुरु 2010
- 201 बनाम जीटी अहमदाबाद 2024
- 192 बनाम आरपीएस बेंगलुरु 2016
- 187 बनाम एसआरएच हैदराबाद 2023
A 150+ run stand with a strike rate of 224.3 🤯
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) April 28, 2024
No target would have been safe today 😮💨#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2024 #GTvRCB pic.twitter.com/6dDsn12fQu