×

IPL 2025 से पहले पंजाब किंग्स पर आई बड़ी मुसीबत, प्रीति जिंटा और सह मालिक के बीच हुई भिड़ंत

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के पहले पंजाब किंग्स के लिए बड़ी मुसीबत आ गई है. टीम की मालकिन प्रीति जिंटा और सह मालिक मोहित बर्मन के बीच लड़ाई हो गई है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Published: Aug 16, 2024, 10:04 PM (IST)
Edited: Aug 16, 2024, 10:04 PM (IST)

आईपीएल के दौरान आपने मैदान पर अक्सर खिलाड़ियों के बीच तीखी बहस और लड़ाई होते देखा होगा. आईपीएल में इस तरह के कई ड्रामे हो चुके हैं.मौजूदा वक्त में क्रिकेट जगत में यह आम बात भी हो गई है. हालांकि हाल ही में आईपीएल में जो हुआ है उसने पंजाब किंग्स टीम के अंदर काफी मुसीबतों को बढ़ा दिया है.

दरअसल, पंजाब किंग्स की मालकिन और बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा और फ्रेंचाइजी के सह मालिक मोहित बर्मन के बीच आपसी भिड़ंत हो गई है. दोनों के बीच यह भिड़ंत का कारण शेयर के ब्रिकी को लेकर हुआ है.

क्या है पूरा मामला

पंजाब किंग्स में केपीएच ड्रीम क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से प्रीति जिंटा ने फ्रेंचाइजी की 23 फीसदी की हिस्सेदार हैं. फ्रेंचाइजी के सबसे अधिक करीब 48 फीसदी शेयर मोहित बर्मन के नाम है. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार मोहित अपने शेयर में से 11.5 फीसदी शेयर को बेचना चाहते हैं. हालांकि मोहित ने आंतरिक समझौते का पालन किए बिना शेयर बेचने की कोशिश की है.

दरअसल, समझौते के अनुसार यह प्रावधान है कि शेयर बेचने के पहले मौजूदा प्रमोटरों को इसे पेश किया जाए. हालांकि मोहित ने क्रिकबज को बताया कि वह अपने कोई भी शेयर बेचने की योजना नहीं बना रहे हैं.

TRENDING NOW

प्रीति जिंटा पहुंची कोर्ट

इसी मामले को लेकर प्रीति जिंटा ने कोर्ट में मोहित के खिलाफ याचिका दायर की है. कानूनी कार्रवाई की विशिष्ट कारणों की वजह से प्रीति जिंटा ने इसे लेकर कोई खुलासा नहीं किया है. हालांकि रिपोर्ट्स के अनुसार इसपर 20 अगस्त को सुनवाई की जाएगी. प्रीति जिंटा और मोहित के बीच शुरू हुए इस विवाद ने पंजाब किंग्स के अंदर चिंताएं पैदा कर दी है. बता दें कि पंजाब किंग्स आईपीएल के 17 साल के इतिहास में अभी तक एक बार भी खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है.