×

IPL 2025 की तारीख आई सामने, जानिए कब से शुरू होगी फैंस की चहेती क्रिकेट लीग?

IPL 2025 की शुरुआत 23 मार्च से होने वाली है. इसकी तारीख का ऐलान खुद बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने किया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - January 12, 2025 5:44 PM IST

IPL 2025 Date Confirmed: फैंस के लिए आज 12 जनवरी को बड़ी खुशखबरी सामने आई है. दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने फैंस को खुशखबरी देते हुए बताया कि इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल 2025 की शुरुआत 23 मार्च से होगी.

फैंस की आईपीएल 2025 की तारीख का इंतजार लंबे समय से कर रहे थे. अब राजीव शुक्ला ने यह साफ कर दिया कि इसकी शुरुआत कब होगी. उन्होंने यह भी बताया कि आईपीएल का फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा. हालांकि अभी इसका आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है.

2 महीने तक चलेगा क्रिकेट का होगा धमाल

राजीव शुक्ला द्वारा दिए गए जानकारी के बाद अब यह साफ हो गया है कि आईपीएल 2025 का रोमांच 2 महीने तक चलेगा. इसकी शुरुआत 23 मार्च से होगी वहीं इसका फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा. राजीव शुक्ला के बयान से साफ हो गया है कि आईपीएल 2 महीने से भी ज्यादा समय तक चलेगा. फैंस बेसब्री से इस लीग की शुरुआत होने की तारीख का इंतजार कर रहे थे.

आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन किया गया था. मेगा ऑक्शन में 182 खिलाड़ियों को खरीदा गया था. जिसपर 639.15 करोड़ रुपये खर्च हुए थे. आईपीएल के मेगा ऑक्शन के बाद सभी टीम काफी बदल गई है. मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत पर जमकर पैसे बरसे थे. पंत ऑक्शन में सबसे ज्यादा 27 करोड़ रुपये की धनराशि में बिके थे. पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीदा था.

TRENDING NOW

केकेआर थी पिछली चैंपियन

आपको बता दें कि पिछले आईपीएल सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने खिताब अपने नाम किया था. केकेआर ने फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर तीसरी बार खिताब अपने नाम किया था. ऐसे में केकेआर की टीम आईपीएल 2025 में अपना खिताब बचाने उतरेगी. हालांकि दिलचस्प बात यह है कि केकेआर की टीम ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खिताब जीता था. अय्यर केकेआर ने रिटेन नहीं किया था. ऐसे में अय्यर आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे.