×

IPL खेलना चाहता है पाकिस्तान में पैदा हुआ अमेरिकी क्रिकेटर

कैरेबियन प्रीमियर लीग में त्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं अली खान।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - August 19, 2018 5:14 PM IST

पाकिस्तान से काम करने के लिए अमेरिका आए अली खान ने कभी नहीं सोचा होगा कि वो एक दिन कैरेबियन प्रीमियर लीग जैसे बड़े टूर्नामेंट का हिस्सा बनेंगे। ड्वेन ब्रावो की टीम त्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले इस तेज गेंदबाज का सबसे बड़ा सपना आईपीएल खेलना है।

अली ने क्रिकनेक्स्ट को दिए इंटरव्यू में कहा, “आईपीएल खेलना सबसे बड़ा सपना है। मेरा विश्वास है कि अगर मैं लगातार मेहनत करता रहा और अपने ऊपर विश्वास रखा तो ये पूरा हो सकता है।”

यूएसए में अली के क्रिकेट करियर की शुरुआत आसान नहीं थी। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “जब मैं यूएस आया तो मैं एक सेल्युलर कंपनी में काम करता था। मुझे लगा था कि क्रिकेटर बनना अब मेरे भविष्य में नहीं है क्योंकि मैने यूएसए के क्रिकेट खेलने के बारे में नहीं सुना था।” लेकिन उनकी किस्मत तब बदली जब वेस्टइंडीज दिग्गज कॉर्टनी वॉल्श ने उन्हें आईसीसी अमेरिका स्क्वाड में चुना। यहां से शुरू हुआ अली का सफर उन्हें सीपीएल तक लाया।

इस दौरान कनाडा प्रीमियर लीग में अपने विनिपेग हॉक्स के लिए खेलते हुए अली को अपने पसंदीदा क्रिकेटर वकार यूनिस के साथ काम करने का मौका मिला। इस बारे में अली ने कहा, “वकार सर के साथ काम करने मुझे काफी मदद मिली क्योंकि मेरा एक्शन उनके जैसा है। उन्होंने मेरा मार्गदर्शन किया, मुझे रिवर्स स्विंग करना सिखाया और मेरी यॉर्कर को और सटीक बनाया। उन्होंने मुझे मुश्किल हालात में दबाव को झेलना भी सिखाया।”

TRENDING NOW

अली सीपीएल में शाहरुख खान की टीम के लिए खेलते हैं, मुमकिन है कि अगले कुछ सालों में हम उन्हें आईपीएल में खेलते देख सकें।