×

वनडे सीरीज में आयरलैंड के खिलाफ राशिद खान पर होगी नजर

अफगानिस्‍तान ने टी-20 सीरीज 2-0 से जीती थी।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - August 26, 2018 6:58 PM IST

टी-20 सीरीज जीत से उत्‍साहित अफगानिस्‍तान की टीम सोमवार को आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज के पहले वनडे मुकाबले में मैदान में उतरेगी। अफगानिस्‍तान ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में मेजबान आयरलैंड को 2-0 से हराया था जबकि तीसरा मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।

टी-20 सीरीज में अफगानिस्‍तान के 20 वर्षीय ओपनर हजरातुल्‍लाह जजई ने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्‍होंने सीरीज में 179 के स्‍ट्राइक रेट से रन बनाए थे। जजई ने दो धमाकेदार अर्धशतकीय पारी खेली थी।

अफगानिस्‍तान के खिलाडि़यों ने आईसीसी टी-20 रैंकिंग में भी छलांग लगाने में सफलता पाई है। लेग स्पिनर राशिद खान टी-20 गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप पर बने हुए हैं। राशिद ने टी-20 सीरीज में बेहतरीन गेंदबाजी की थी।

आयरलैंड की टीम में लौटे नियाल ओ ब्रायन और मुर्ताघ

टी-20 सीरीज हारने के बाद आयरलैंड की टीम वनडे में वापसी करना चाहेगी। उसकी टीम में बल्‍लेबाज नियाल ओ ब्रायन और पेसर टिम मुर्ताघ की वापसी हुई है। पॉल स्‍टर्लिंग, केविन ओ ब्रायन और गैरी विल्‍सन जैसे अनुभवी खिलाड़ी टीम में मौजूद हैं जो बल्‍लेबाजी को मजबूती देंगे।

अफगानिस्‍तान आईसीसी टीम रैंकिंग में 10वें स्‍थान पर

इस समय अफगानिस्‍तान आईसीसी टीम रैंकिंग में 10वें नंबर पर है जबकि आयरलैंड की टीम 12 वें स्‍थान पर है। दोनों टीमें मार्च में आईसीसी वर्ल्‍ड कप क्‍वालीफायर 2018 के बाद पहली बार 50 ओवरों के क्रिकेट में आमने-सामने होंगी।

राशिद और मुजीब से रहना होगा सावधान

TRENDING NOW

आयरलैंड की टीम को अफगानिस्‍तान के युवा लेग स्पिनर राशिद खान और मुजीब उर रहमान से सावधान रहना होगा। दोनों गेंदबाजों ने टी-20 सीरीज में शानदार गेंदबाजी की थी। दोनों ने कुल 12 विकेट लिए थे।