×

अफगानिस्‍तान के खिलाड़ियों ने टी-20 रैंकिंग में लगाई बड़ी छलांग

अफगानिस्‍तान और आयरलैंड के बीच 27 अगस्‍त से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - August 26, 2018 11:35 AM IST

अफगानिस्‍तान ने आयरलैंड के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की टी-20 सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया। सीरीज का आखिरी मुकाबला बारिश के कारण नहीं खेला जा सका। सीरीज में लाजवाब प्रदर्शन करने के लिए आईसीसी टी-20 रैंकिंग में अफगानिस्‍तान के खिलाड़ियों ने बड़ी छलांग लगाई है।

बल्‍लेबाज हजरतुल्ला ज़ज़ाई ने सीरीज के दो मैचों में 179.31 की स्‍ट्राइकरेट से 156 रन बनाए। जिसकी मदद से उन्‍होंने आईसीसी टी-20 रैंकिंग में 514 अंक हासिल कर करियर बेस्‍ट 39वीं रैंक प्राप्‍त की। इससे पहले तक हजरतुल्ला ज़ज़ाई ने केवल एक टी-20 मैच साल 2016 में आयरलैंड के खिलाफ खेला था। राशिद खान अब भी आईसीसी टी-20 गेंदबाजी रैंकिंग में पहले स्‍थान पर बने हुए हैं। पहले की तरह ही इस सीरीज में भी उनका शानदार प्रदर्शन जारी रहा।

मोहम्‍मद शहजाद आईसीसी टी-20 रैंकिंग में 13वें स्‍थान के साथ अफगानिस्‍तान क्रिकेट के सबसे अच्‍छी रैंक पाने वाले खिलाड़ी हैं। इसी तरह मुजीब उर रहमान करियर के उच्‍चतम स्‍तर पर हैं। वो आईसीसी टी-20 रैंकिंग में 500 अंक प्राप्‍त कर 38वें स्‍थान पर पहुंच गए हैं। उन्‍हें रैंकिंग में 25 स्‍थानों का फायदा हुआ है।

25 साल के आफताब आलम गेंदबाजी रैंकिंग में 24 स्‍थानों की बढ़त के साथ 107वें स्‍थान पर आ गए हैं। वहीं, अगर आयरलैंड की टीम की बात करें तो भारतीय मूल के सिमी सिंह को बल्‍लेबाजी रैंकिंग में 10 स्‍थानों का फायदा हुआ है। वो अब 124वें स्‍थान पर पहुंच गए हैं।

TRENDING NOW

आयरलैंड और अफगानिस्‍तान के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खत्‍म होने के बाद अब 27 अगस्‍त से वनडे सीरीज खेली जाएगी।