×

Ireland vs South Africa, 2nd ODI: एंडी बालबर्नी के शतक से आयरलैंड ने पहली बार दर्ज की द. अफ्रीका पर जीत, हुई फजीहत

एंडी बालबर्नी (Andrew Balbirnie) ने 117 गेंदों पर 102 रनों की पारी खेली.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - July 14, 2021 10:40 AM IST

Ireland vs South Africa, 2nd ODI: कप्तान एंडी बालबर्नी (Andrew Balbirnie) के शतक से चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने वाले आयरलैंड ने मंगलवार को दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 43 रन की धमाकेदार जीत दर्ज की।

ENG vs PAK, 3rd ODI: Babar Azam ने रच डाला इतिहास, Virat Kohli को पछाड़ इस मामले में नंबर-1

बालबर्नी (Andrew Balbirnie) ने 117 गेंदों पर 102 रन बनाये जिसमें 10 चौके शामिल हैं। हैरी टेक्टर ने चार छक्कों की मदद से 79 रन का योगदान दिया जिससे आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किये जाने के बाद पांच विकेट पर 290 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।

इसके जवाब में सलामी बल्लेबाज जानेमन मलान के 84 रन और रासी वान डर डुसेन के 49 रन के बावजूद दक्षिण अफ्रीका की टीम 48.3 ओवर में 247 रन पर आउट हो गयी। आयरलैंड की तरफ से मार्क एडेर, जोश लिटिल और एंडी मैकब्रायन ने दो – दो विकेट लिये।

TRENDING NOW

अपने मेडिकल चीफ के सिलेक्शन के लिए ब्रिटेन के भारतीय डॉक्टर की मदद लेगा PCB

आयरलैंड की दक्षिण अफ्रीका पर यह पहली जीत है जिससे उसने तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनायी। पहला मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया था। दक्षिण अफ्रीका को श्रृंखला में हार से बचने के लिये अब शुक्रवार को होने वाले तीसरे और अंतिम मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।