This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
अफरीदी के बाहर होने पर वकार युनुस ने टीम इंडिया पर कसा तंज, इरफान और जाफर ने की बोलती बंद
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 20 अगस्त को शाहीन अफरीदी के एशिया कप से बाहर होने जानकारी दी जिसके बाद पूर्व तेज गेंदबाज वकार युनुस ने अफरीदी को लेकर ट्वीट कर भारतीय क्रिकेट टीम पर तंज कस दिया।
Written by Vanson Soral
Last Published on - August 21, 2022 6:07 PM IST

एशिया कप 2022 का 27 अगस्त से आगाज होना है जिसमें सबसे बड़ा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को खेला जाएगा। इस मुकाबले पर दुनियाभर के क्रिकेट फैन्स की नजरें टिकी होंगी लेकिन पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के न होने से दोनों ही टीमों के क्रिकेट प्रेमी थोड़ा निराश जरुर होंगे। शाहीन और बुमराह चोट के कारण एशिया कप से बाहर हो गए हैं जो दोनों ही टीमों के लिए बड़ा झटका है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 20 अगस्त को शाहीन अफरीदी के एशिया कप से बाहर होने जानकारी दी जिसके बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज और कप्तान वकार युनुस ने अफरीदी को लेकर ट्वीट कर भारतीय क्रिकेट टीम पर तंज कस दिया। वकार ने लिखा, “भारत के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों के लिए शाहीन की चोट एक बड़ी राहत की खबर है। निराश हूं कि उन्हें एशिया कप में नहीं देख पाएंगे। आप जल्दी फिट हो शाहीन।”
Shaheen’s injury Big relief for the Indian top order batsmen. Sad we won’t be seeing him in #AsiaCup2022 Get fit soon Champ @iShaheenAfridi pic.twitter.com/Fosph7yVHs
— Waqar Younis (@waqyounis99) August 20, 2022
वकार के इस ट्वीट पर अब भारत की ओर से भी जवाब आया है। भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने ट्वीट कर वकार को आड़े हाथों लिया है। इरफान ने ट्वीट करते हुए लिखा, “यह दूसरी टीमों के लिए राहत की खबर है कि बुमराह और हर्षल इस बार एशिया कप में नहीं खेल रहे हैं।” इरफान ने अपने इस ट्वीट में किसी टीम का नाम तो नहीं लिया लेकिन उनकी ट्वीट की भाषा से अंदाजा लगाया जा सकता है उनका निशाना वकार ही थे।
It’s a relief of other teams that Bumrah and Harshal aren’t playing this Asia cup!
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) August 21, 2022
इरफान के ट्वीट के सपोर्ट में पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने एक मजेदार मीम शेयर किया। जाफर ने ‘जो जीता वही सिकंदर’ फिल्म के एक गाने का मीम शेयर करते हुए लिखा, “चाहे तुम कुछ न कहो, मैंने सुन लिया।”
😉 #INDvPAK #AsiaCup https://t.co/VwOfTLKOaJ pic.twitter.com/OUIhi0LOCj
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) August 21, 2022
TRENDING NOW