×

इस विदेशी टीम के लिए खेलेंगे विराट कोहली... सोशल मीडिया पोस्ट से मची हलचल

एक अप्रैल का दिन हंसी-मजाक केलिए जाना जाता है. और ऐसा ही कुछ विराट कोहली का नाम लेकर हुआ.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - April 1, 2025 1:37 PM IST

क्या विराट कोहली पहले भारतीय ऐक्टिव प्लेयर बनने वाले हैं जो किसी विदेशी लीग में खेलेंगे? ऑस्ट्रेलिया की टी20 लीग बिग बैश की टीम सिडनी सिक्सर्स ने बड़ा ऐलान किया है. बिग बैश लीग के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर यह जानकारी दी गई है कि कोहली सिडनी की इस टीम ने कोहली को अगले दो सीजन के लिए साइन किया है.

कोहली आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 8094 रन बनाए हैं. इसमें 8 सेंचुरी और 56 हाफ सेंचुरी शामिल हैं. फिलहाल ऐक्टिव भारतीय खिलाड़ियों को बीबीएल जैसी विदेशी लीग में खेलने की इजाजत नहीं है. लेकिन मंगलवार सुबह सिक्सर्स की ओर से किए इस पोस्ट ने धमाल मचा दिया.

सिक्सर्स की ओर से इस पोस्ट पर लिखा गया, ‘किंग कोहली! विराट कोहली आधिकारिक रूप से अगले दो सीजन के लिए सिक्सर्स हैं.’

हालांकि, सिक्सर्स ने बाद में खुद ही इस बात का खुलासा कर दिया कि यह एक प्रैंक है, जो अप्रैल फूल्स डे मनाने के लिए किया गया है.

फैंस ने भी इस मजाक की तारीफ की. सिडनी सिक्सर्स ने तीन बार बीबीएल का खिताब जीता है. हालांकि अगर कभी हकीकत में ऐसा होता है तो यह पहला मौका होगा जब स्टीव स्मिथ और विराट कोहली एक ही टीम में खेलेंगे.

कोहली ने की आईपीएल 2025 की अच्छी शुरुआत
कोहली ने आईपीएल 2025 की अच्छी शुरुआत की है. उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी इस वक्त अंक-तालिका में टॉप पर है. बेंगलुरु ने कोलकाता को पहले मैच में हराया इस मैच में कोहली ने 59 रन की नाबाद पारी खेली.

TRENDING NOW

वहीं दूसरे मैच में कोहली लय हासिल करने में संघर्ष करते दिखे. उन्होंने 30 गेंद पर 31 रन बनाए. हालांकि उनकी टीम ने चेन्नई को 50 रन के बड़े अंतर से हराया. टीम ने चेपॉक पर 2008 के बाद पहली बार जीत हासिल की. बेंगलुरु का अगला मैच 2 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ होगा.