×

CWC 2019: पहली जीत पर बोले कप्‍तान होल्‍डर- हम निडर होकर खेलना चाहते थे

विंडीज के सामने पाकिस्‍तान को सात विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - May 31, 2019 8:55 PM IST

आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान को पटखनी देकर जोरदार आगाज करने वाली दो बार की चैम्पियन कैरेबियाई टीम के कप्तान जेसन होल्डर ने कहा है कि उनकी अपने प्रशंसकों की खातिर निडर होकर खेलना चाहती है।

पढ़ें:- CWC 2019: गेल का अर्धशतक, विंडीज ने पाक को 7 विकेट से हराया

पाकिस्तान की टीम ने टॉस हारने केबाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 21.4 ओवरों में 105 रन बनाए और वेस्टइंडीज ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। वेस्टइंडीज के लिए क्रिस गेल ने 50 रन बनाए जबकि ओसाने थॉमस ने चार विकेट लिए।

मैच के बाद होल्डर ने कहा, “हम निडर होकर खेलना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि हमारे देशवासी हम पर गर्व करें।” होल्डर ने कहा कि वह अपने साथियों के प्रदर्शन से काफी खुश हैं और अब आगे की चुनौती के लिए कमर कस रहे हैं। कैरेबियाई टीम को इसी मैदान पर 6 जून को पांच बार के चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है।

TRENDING NOW

पढ़ें:- हार पर सरफराज बोले- हम छोटी गेंदों के सामने हुए चित
होल्डर ने कहा, “हम जीत के साथ शुरुआत चाहते थे और मैं इस बात से खुश हूं कि हमने ऐसा कर दिखाया। हम अगर फिट हैं तो हम किसी भी टीम को टक्कर दे सकते हैं। हम आकांक्षाएं पालकर नहीं चल रहे हैं। हम धरालत पर रहना चाहते हैं। हम खुद से अधिक दूर नहीं जाना चाहते।”