×

ट्राई सीरीज हमारे लिए विश्‍व कप की मैच प्रैक्टिस: जेसन होल्‍डर

30 मई से इंग्‍लैंड की धरती पर विश्‍व कप 2019 खेला जाना है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - May 5, 2019 5:10 PM IST

वेस्‍टइंडीज की वनडे टीम के कप्‍तान जेसन होल्‍डर का मानना है कि विश्‍व कप से पहले बांग्‍लादेश व आयरलैंड के साथ होने वाली ट्राई सीरीज से उनकी टीम काे अच्‍छी मैच प्रैक्टिस मिलने वाली है। सात मैचों की ये ट्राई सीरीज आयरलैंड में आज से शुरू हो गई है। ये टूर्नामेंट 17 मई तक चलेगा, जिसके बाद टीमें विश्‍व कप खेलने के लिए पड़ोसी देश इंग्‍लैंड जाएंगी।

पढ़ें:- विराट कोहली, डिविलियर्स से बहुत कुछ सीखा है: शिमरोन हेटमेयर

आईसीसी की वेबसाइट से बातचीत के दौरान जेसन होल्‍डर ने कहा, “अगर हम बल्‍लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग सभी विभागों में अच्‍छा प्रदर्शन करेंगे तो निश्चित तौर पर एक अच्‍छी टीम बनकर विश्‍व कप के लिए उभरेंगे। ये सीरीज हमारे लिए विश्‍व कप से पहले मैच प्रैक्टिस की तरह होने वाली है। हम इस सीरीज से अपनी विश्‍व कप की तैयारियां शुरू करेंगे।”

पढ़ें:- World Cup 2019: वेस्‍टइंडीज ने किया टीम का ऐलान, आंद्रे रसेल को मिली जगह

TRENDING NOW

आईपीएल में खेलने के चलते आंद्रे रसेल और क्रिस गेल इस सीरीज का हिस्‍सा नहीं होंगे। रसेल कोलकाता की टीम का हिस्‍सा हैं, जबकि गेल पंजाब की तरफ से आईपीएल में खेलते हैं। ऐसे में होल्‍डर का मानना है कि अन्‍य युवाओं के लिए दोनों की गैर मौजूदगी में अपनी प्रतिभा दिखाने का अच्‍छा मौका है। बहुत से हमारे युवाओं ने ज्‍यादा अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है। मुझे विश्‍वास है कि इस सीरीज में वो प्‍लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए काफी उत्‍सुक होंगे।