This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
बुमराह ने जीता आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड, इन दिग्गजों को पीछे छोड़ा
बुमराह ने साल 2024 में घरेलू और विदेशी दोनों परिस्थितियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 13 मैच में 71 विकेट चटकाए, जो साल 2024 में किसी भी गेंदबाज की तरफ से लिया गया सबसे ज्यादा विकेट था.
Written by Akhilesh Tripathi
Published: Jan 27, 2025, 04:34 PM (IST)
Edited: Jan 27, 2025, 04:54 PM (IST)

Jasprit Bumrah: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को सोमवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का साल का सर्वश्रेष्ठ पुरुष टेस्ट क्रिकेटर चुना गया. बुमराह ने साल 2024 में घरेलू और विदेशी दोनों परिस्थितियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 13 मैच में 71 विकेट चटकाए, जो साल 2024 में किसी भी गेंदबाज की तरफ से लिया गया सबसे ज्यादा विकेट था.
बुमराह ने पीठ की चोट से उबरने के बाद 2023 के अंतिम हिस्से में वापसी की, इस 31 वर्षीय तेज गेंदबाज ने 2024 में 14.92 की बेहतरीन औसत से विकेट चटकाए और इस दौरान कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए.
'Game Changer' Jasprit Bumrah is awarded the ICC Men's Test Cricketer of the Year 2024 🥁🥁
— BCCI (@BCCI) January 27, 2025
Bumrah took 71 wickets at a stunning average of 14.92, finishing as the highest wicket taker in Test cricket in 2024.#TeamIndia | @Jaspritbumrah93 pic.twitter.com/WHUciUK2Qb
बुमराह ने इन दिग्गजों को पीछे छोड़ा
जसप्रीत बुमराह के साथ इंग्लैंड के जो रूट , इंग्लैंड के ही हैरी ब्रुक और श्रीलंका के कामिंदु मेंडिस को इस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था, मगर बुमराह को सभी को पीछे छोड़ते हुए खिताब पर कब्जा जमाया.
TRENDING NOW
आईसीसी ने की भारतीय गेंदबाज की तारीफ
आईसीसी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘बुमराह 2024 में दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाज रहे जिन्होंने घरेलू और विदेशी दोनों ही परिस्थितियों में शानदार प्रदर्शन किया और आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत की उम्मीद बरकरार रखने में उन्होंने अहम योगदान दिया. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज बुमराह ने घरेलू मैदान पर इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ भारत को श्रृंखला जिताने में अहम भूमिका निभाई थी और उन्होंने दक्षिण अफ्रीका तथा ऑस्ट्रेलिया में विदेशी परिस्थितियों में भी अच्छा प्रदर्शन किया.