×

बुमराह ने जीता आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड, इन दिग्गजों को पीछे छोड़ा

बुमराह ने साल 2024 में घरेलू और विदेशी दोनों परिस्थितियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 13 मैच में 71 विकेट चटकाए, जो साल 2024 में किसी भी गेंदबाज की तरफ से लिया गया सबसे ज्यादा विकेट था.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Jan 27, 2025, 04:34 PM (IST)
Edited: Jan 27, 2025, 04:54 PM (IST)

Jasprit Bumrah: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को सोमवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का साल का सर्वश्रेष्ठ पुरुष टेस्ट क्रिकेटर चुना गया. बुमराह ने साल 2024 में घरेलू और विदेशी दोनों परिस्थितियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 13 मैच में 71 विकेट चटकाए, जो साल 2024 में किसी भी गेंदबाज की तरफ से लिया गया सबसे ज्यादा विकेट था.

बुमराह ने पीठ की चोट से उबरने के बाद 2023 के अंतिम हिस्से में वापसी की, इस 31 वर्षीय तेज गेंदबाज ने 2024 में 14.92 की बेहतरीन औसत से विकेट चटकाए और इस दौरान कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए.

बुमराह ने इन दिग्गजों को पीछे छोड़ा

जसप्रीत बुमराह के साथ इंग्लैंड के जो रूट , इंग्लैंड के ही हैरी ब्रुक और श्रीलंका के कामिंदु मेंडिस को इस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था, मगर बुमराह को सभी को पीछे छोड़ते हुए खिताब पर कब्जा जमाया.

TRENDING NOW

आईसीसी ने की भारतीय गेंदबाज की तारीफ

आईसीसी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘बुमराह 2024 में दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाज रहे जिन्होंने घरेलू और विदेशी दोनों ही परिस्थितियों में शानदार प्रदर्शन किया और आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत की उम्मीद बरकरार रखने में उन्होंने अहम योगदान दिया. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज बुमराह ने घरेलू मैदान पर इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ भारत को श्रृंखला जिताने में अहम भूमिका निभाई थी और उन्होंने दक्षिण अफ्रीका तथा ऑस्ट्रेलिया में विदेशी परिस्थितियों में भी अच्छा प्रदर्शन किया.