×

घरेलू टेस्ट मैचों में जरूरत पड़ने पर ही खेलें जसप्रीत बुमराह: चेतन शर्मा

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज जसप्रीत बुमराह की घर में पहली टेस्ट सीरीज होगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - September 24, 2019 4:38 PM IST

भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज चेतन शर्मा का मानना है कि विराट कोहली को घर में होने वाले टेस्ट मैचों में जसप्रीत बुमराह को आराम देना चाहिए। बुमराह ने अभी तक 12 टेस्ट मैच खेले हैं और 62 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने ये सभी टेस्ट विदेशों में खेले हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज बुमराह की घर में पहली टेस्ट सीरीज होगी।

चेतन ने अंग्रेजी अखबार हिन्दुस्तान टाइम्स से कहा, “मुझे लगता है कि बुमराह को भारत में खेले जाने वाले टेस्ट मैच में आराम देना चाहिए। हमें उनकी तरह की प्रतिभा को बर्बाद नहीं करना चाहिए। वो इस समय विश्व के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं, हमें उन्हें इस तरह की परिस्थति में आजमाना नहीं चाहिए।”

उन्होंने कहा, “विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चल रही है और बुमराह भारत की रणनीति का अहम हिस्सा हैं। इस बात को साबित करने की कोई जरूरत नहीं है कि बुमराह भारत में भी विकेट ले सकते हैं। अंतत: हमें जीत चाहिए और अंक हासिल करने हैं।”

जहीर खान ने जसप्रीत बुमराह के गेंदबाजी एक्‍शन को कहा अजीब

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज दो अक्टूबर से शुरू हो रही है। इस सीरीज के बाद भारत को बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलनी हैं। ये दोनों सीरीज विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा हैं।

चेतन का मानना है कि विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में शीर्ष पर काबिज भारत के पास बुमराह की गैरमौजूदगी में भी 20 विकेट लेने की काबिलियत है।

बुमराह ने आजतक भारत में नहीं खेला एक भी अंतरराष्‍ट्रीय टेस्‍ट, अगरकर बोले

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, “समय बदल गया है। वो दिन गए जब हम विकेट लेने के लिए सिर्फ कपिल देव पर निर्भर रहते थे। अब हमारे पास दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण है। हमारे पास भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, नवदीप सैनी जैसे गेंदबाज हैं। इसलिए उन्हें मौका दिया जाना चाहिए, ऐसे में क्यों बुमराह पर दबाव डालना। बुमराह को तभी बुलाना चाहिए जब जरूरी हो।”