×

जय शाह की ICC में होगी एंट्री ? BCCI अध्यक्ष बनने का रास्ता भी होगा साफ

ICC ने अध्यक्ष के कार्यकाल में संशोधन किया है, इसे मौजूदा तीन कार्यकालों से बदलकर तीन-तीन साल के दो कार्यकाल कर दिया है, अगर जय शाह चुने जाते हैं तो वे ICC के अध्यक्ष के रूप में तीन साल का कार्यकाल पूरा करेंगे

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - July 8, 2024 8:45 PM IST

नई दिल्ली. बीसीसीआई सचिव जय शाह आईसीसी के नए अध्यक्ष बन सकते हैं. आईसीसी के नए अध्यक्ष का चुनाव नवंबर में होना है. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक अगर जय शाह चुनाव लड़ते हैं, तो उनका निर्विरोध चुना जाना तय है.

आईसीसी अध्यक्ष का पद पिछले चार सालों से ग्रेग बार्कले के पास है. बीसीसीआई के सचिव के समर्थन से न्यूजीलैंड के बार्कले इस पद पर बने हुए हैं. बार्कले एक और साल के लिए कार्यकाल संभाल सकते हैं, मगर अगर जय शाह चुनाव लड़ते हैं तो उनका निर्विरोध चुना जाना तय है. हालांकि जय शाह की तरफ से अभी इसे लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

कोलंबो में होगा आईसीसी का वार्षिक सम्मेलन

आईसीसी का वार्षिक सम्मेलन 19 से 22 जुलाई तक कोलंबो में होना है, हालांकि इस बैठक में अध्यक्ष पद का चुनाव एजेंडे में शामिल नहीं होगा. वार्षिक सम्मेलन में एसोसिएट सदस्य निदेशकों के लिए चुनाव 19 जुलाई को होगा. ICC निदेशक मंडल के तीन पदों के लिए ग्यारह उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से प्रत्येक का कार्यकाल दो साल का है. वर्तमान निदेशक ओमान के पंकज खिमजी, सिंगापुर के इमरान ख्वाजा और बरमूडा के नील स्पीट हैं. इन तीनों के अलावा सैम आर्थर (कोस्टा रिका), डॉ. रूडी वान वुरेन (नामीबिया), शंकर रेंगनाथन (सिएरा लियोन), मुबाशिर उस्मानी (यूएई), गुरुमूर्ति पलानी (फ्रांस), महिंदा वल्लीपुरम (मलेशिया), स्टीफन मुसेले (रवांडा) और महमूद गजनवी (सिंगापुर) भी दौड़ में शामिल हैं.

जय शाह के बीसीसीआई अध्यक्ष बनने का रास्ता होगा साफ

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक ICC ने अध्यक्ष के कार्यकाल में संशोधन किया है, इसे मौजूदा तीन कार्यकालों से बदलकर तीन-तीन साल के दो कार्यकाल कर दिया है, अगर जय शाह चुने जाते हैं तो वे ICC के अध्यक्ष के रूप में तीन साल का कार्यकाल पूरा करेंगे. अगर जय शाह आईसीसी के अध्यक्ष के रुप में तीन साल का कार्यकाल पूरा करते हैं तो बीसीसीआई संविधान के अनुसार वह 2028 में BCCI के अध्यक्ष बनने के पात्र हो जाएंगे.

TRENDING NOW

अंतर्राष्ट्रीय मीडिया आईसीसी में जय शाह की संभावित भूमिका और आईसीसी मुख्यालय को दुबई से मुंबई स्थानांतरित करने की संभावना के बारे में अटकलें लगा रहा है, हालांकि ऐसा कदम उनके एजेंडे में नहीं है, लेकिन माना जाता है कि वे आईसीसी के भीतर बदलाव लाने में रुचि रखते हैं.