Advertisement

T20I रैंकिंग में जेमिमाह और रिचा ने लगाई लंबी छलांग, मंधाना का जलवा बरकरार

T20I रैंकिंग में जेमिमाह और रिचा ने लगाई लंबी छलांग, मंधाना का जलवा बरकरार

स्मृति मंधाना अभी भी T20I रैंकिंग में तीसरे पायदान पर बनी हुई हैं। वहीं, शेफाली 10वें नंबर पर अपना कब्जा बनाए हुए हैं।

Updated: February 14, 2023 4:23 PM IST | Edited By: Vanson Soral
ICC ने 14 फरवरी को महिला बल्लेबाजों की ताजा T20I रैंकिंग जारी की है जिसमें भारत की जेमिमाह रोड्रिगेज और रिचा घोष ने लंबी छलांग लगाई है। जेमिमा ने पाकिस्तान के खिलाफ T20 वर्ल्ड कप 2023 में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली जिसके बाद वह T20I रैंकिंग में 13वें से 11वें स्थान पर पहुंच गई हैं।

रिचा घोष ने 42वें स्थान से लंबी छलांग लगाते हुए 36वें पायदान पर कब्जा कर लिया है। पाकिस्तान के खिलाफ रिचा ने नाबाद 31 रनों की अहम पारी खेली थी। इस मैच में उंगली की चोट की वजह से न खेल पाने वाली स्मृति मंधाना अभी भी T20I रैंकिंग में तीसरे पायदान पर बनी हुई हैं। वहीं, शेफाली 10वें नंबर पर अपना कब्जा बनाए हुए हैं।

पाकिस्तान के लिए भारक के खिलाफ नाबाद 68 रन की पारी खेलने वाली कप्तान बिस्माह मारूफ तीन स्थान के सुधार के साथ आठवें पायदान पर पहुंच गयी है। गेंदबाजी रैंकिंग में इंग्लैंड की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन और दक्षिण अफ्रीका की नॉनकुलुलेको म्लाबा ने शीर्ष दो पायदान पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है।

मौजूदा T20 वर्ल्ड कप में छह विकेट के साथ एक्लेस्टोन टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज है। उनके नाम 776 रेटिंग अंक है, जबकि म्लाबा 17 रेटिंग अंक प्राप्त कर 770 रेटिंग अंक तक पहुंच गयी है।

 
Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement