×

इंग्लैंड के ऑलराउंडर का कमाल, शतक और हैट्रिक लेने वाले पहले खिलाड़ी बने

डेनली के रिकॉर्ड प्रदर्शन के बूते केंट ने सर्रे को 6 रन से हरा दिया।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - July 7, 2018 9:40 PM IST

इंग्‍लैंड के बल्‍लेबाज जोए डेनली  ने टी-20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। डेनली से इंग्‍लैंड के टी20 ब्‍लास्‍टर टूर्नामेंट के एक मैच में पहले तो बल्‍ले से कमाल दिखाया उसके बाद जब गेंदबाजी की बारी आई तो उन्‍होंने उसमें भी धमाल मचा दिया।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/fit-dale-steyn-could-play-1st-test-against-sri-lanka-724898″][/link-to-post]

डेनली वर्ष 2010 में इंग्‍लैंड की ओर से 14 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। वो टी20 के किसी एक मैच में शतक लगाने वाले और हैट्रिक लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। डेनली के इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत उनकी टीम केंट ने सर्रे को 6 रन से हरा दिया।

केंट ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए ओपनर डेनली के 63 गेंदों पर खेली गई 102 रन की पारी की बदौलत 6 विकेट पर 173 रन बनाए थे। जवाब में सर्रे की टीम 18.5 ओवर में 167 रन पर बनाकर पवेलियन लौट गई।

डेनली ने अपनी पार्ट टाइम लेग स्पिन से 4 ओवर में 31 रन देकर लगातार तीन गेंदों पर तीन खिलाडि़यों को पवेलियन भेजा। 32 वर्षीय डेनली ने 13वें ओवर की चौथी गेंद पर आर क्‍लार्क को विकेटकीपर बिलिंग्‍स के हाथों स्‍टंप आउट कराया। इसके बाद पांचवीं गेंद पर जेएल स्मिथ को एलबीडब्‍ल्‍यू किया जबकि छठी गेंद पर एमडब्‍ल्‍यू पिलांस को बिलिंग्‍स के हाथों कैच कराया।

गौरतलब है कि डेनली ने इंग्‍लैंड की ओर से नौ वनडे और पांच टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं।

TRENDING NOW