IND VS AUS: ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, मिशेल स्टॉर्क के बाद जोश हेजलवुड भी पहले टेस्ट से बाहर

IND VS AUS: ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, मिशेल स्टॉर्क के बाद जोश हेजलवुड भी पहले टेस्ट से बाहर

नागपुर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच नौ फरवरी से खेला जाना है. स्टॉर्क पहले ही चोट की वजह से बाहर हैं, ऐसे में मेहमान टीम की टेंशन बढ़ गई है.

Updated: February 5, 2023 10:54 AM IST | Edited By: Akhilesh Tripathi
नागपुर में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम को एक और बड़ा झटका लगा है. चोट की वजह से टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं और उनके दूसरे टेस्ट में भी खेलने पर सस्पेंस है. मिशेल स्टॉर्क पहले ही चोट के कारण पहला टेस्ट नहीं खेल रहे हैं, ऐसे में ऑस्ट्रेलिया टीम की टेंशन बढ़ गई है.

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक जोश हेजलवुड के बाएं पैर में चोट लगी है और उन्होंने प्रैक्टिस सेशन में भी हिस्सा नहीं लिया है. जोश हेजलवुड के दिल्ली में होने वाले दूसरे टेस्ट में हिस्सा लेने पर सस्पेंस बना है, क्योंकि पहले और दूसरे टेस्ट के बीच ज्यादा गैप नहीं है. जोश हेजलवुड की अनुपस्थिति में स्कॉट बोलांड को टीम में जगह मिलना तय है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नौ फरवरी से पहला टेस्ट मैच खेला जाना है. हालांकि ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए राहत की बात यह है कि ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ऊंगली की चोट से तेजी से उबर रहे हैं जिससे देखते हुए लगता है कि उन्हें नौ फरवरी से नागपुर में भारत के खिलाफ शुरू हो रहे शुरूआती टेस्ट के लिये आस्ट्रेलिया के अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है.

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम: 

उस्मान ख्वाजा, मैट रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मार्नश लाबुशेन, एश्टन एगर, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी, पीटर हैंड्सकॉम्ब, पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, जोश हेजलवुड, नाथन लियोन, लांस मौरिस, टॉड मर्फी, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वीपसन।

LIVE SCOREBOARD

Advertisement