×

हार के डर से श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट से पहले सो नहीं पाए थे ऑस्ट्रेलियाई कोच

ऑस्ट्रेलिया टीम के कोच जस्टिन लैंगर का कहना है कि वो श्रीलंका के खिलाफ हार की स्थिति में फैंस की प्रतिक्रिया के बारे में सोचते रहे।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - January 27, 2019 3:01 PM IST

भारतीय टीम के खिलाफ घरेलू सीरीज में मिली शर्मनाक हार के बाद श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में बड़ी जीत हासिल कर ऑस्ट्रेलिया टीम को राहत मिली है। ऑस्ट्रेलिया टीम ने ब्रिसबेन में खेले पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका टीम को एक पारी और 40 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की। हालांकि कंगारू टीम के कोच हार की संभावना के बारे में सोचकर ठीक से सो नहीं पाए।

ये भी पढ़ें: ऑलराउंडर मार्कस स्‍टोइनिस पहली बार ऑस्‍ट्रेलियाई टेस्‍ट टीम में

ब्रिसबेन टेस्ट में मिली जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने बयान दिया कि मैच शुरू होने से पहले ही वो हार पर फैंस की प्रतिक्रिया के बारे में सोचने लगे थे। लैंगर ने कहा, “मैच शुरू होने के पहले मैं यही सोच रहा था कि अगर हम गाबा में श्रीलंका से हार गए तो क्या होगा? इसी वजह से मैं पिछले हफ्ते ठीक से सोया भी नहीं।”

हार के डर से परेशान लैंगर ने द ऑस्ट्रेलियन अखबार के क्रिकेट संवाददाता और अपने दोस्त पीटर लालोर को फोन करने का भी सोचा। लैंगर ने कहा, “मैंने पीट को लगभग फोन कर दिया था। ये सच बात है, मैं ये जानना चाहता था कि स्क्वाड से बाहर लोग इस पर कैसी प्रतिक्रिया देंगे। अगर मैं पूरी ईमानदारी से कहूं तो फिलहाल टीम के बारे में किस तरह से रिपोर्ट की जाती है मैं उससे लेकर ज्यादा सोचता हूं। उम्मीद है कि समय के साथ मैं और मजबूत हो जाउंगा और इस बारे में नहीं सोचूंगा।”

ये भी पढ़ें: ब्रिसबेन टेस्ट: पैट कमिंस ने झटके 10 विकेट, श्रीलंका पर पारी और 40 रन की जीत

TRENDING NOW

लैंगर ने जिन हालातों ऑस्ट्रेलिया टीम के मुख्य कोच का पद संभाला है, उसे देखते हुए उनका ये कहना जायज है। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहले बॉल टैंपरिंग मामले का सामना किया और उनके तीन खिलाड़ियों जिसमें कप्तान स्टीवन स्मिथ और उप कप्तान डेविड वार्नर शामिल हैं, को बैन कर दिया गया। फिर ऑस्ट्रेलिया को दक्षिण अफ्रीका और फिर भारत के खिलाफ घर पर हार झेलनी पड़ी।