×

LSG का कोच बना यह दिग्गज खिलाड़ी, एंडी फ्लावर की लेंगे जगह

IPL फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जाइंट्स (एलएसजी) ने एंडी फ्लावर का कार्यकाल समाप्त होने के बाद जस्टिन लैंगर को अपना हेड कोच नियुक्त किया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - July 14, 2023 7:54 PM IST

IPL फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जाइंट्स (एलएसजी) ने एंडी फ्लावर का कार्यकाल समाप्त होने के बाद जस्टिन लैंगर को अपना हेड कोच नियुक्त किया है. लखनऊ सुपर जाइंट्स (एलएसजी) ने ट्विटर पर एंडी फ्लावर को विदाई दी. एंडी फ्लावर ने दो साल तक LSG के हेड कोच की भूमिका निभाई. LSG ने दूसरे ट्वीट में जस्टिन लैंगर के टीम से जुड़ने की जानकारी फैंस के साथ साझा की.

एलएसजी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, “प्रिय एंडी, आज विदाई है, लेकिन यह कभी अलविदा नहीं होगी क्योंकि आप हमेशा हमारे अपनों में से एक रहेंगे। हर चीज के लिए धन्यवाद!”

LSG ने दूसरे ट्वीट में लिखा, “जस्ट इन लैंगर.”

लैंगर आस्ट्रेलियाई टीम के कोच भी रह चुके हैं. फ्रेंचाइजी ने एक बयान में कहा, ‘‘लखनऊ सुपर जायंट्स ने पूर्व महान आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कोच और बल्लेबाज जस्टिन लैंगर को अपनी टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है. इससे एंडी फ्लावर के साथ दो साल का अनुबंध भी समाप्त होता है और लखनऊ सुपर जायंट्स एंडी फ्लावर को उनके योगदान के लिए धन्यवाद करती है. ’’

लैंगर का कोचिंग करियर शानदार

TRENDING NOW

लैंगर को मई 2018 में आस्ट्रेलियाई टीम का कोच नियुक्त किया गया था और उनके कार्यकाल में आस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज में इंग्लैंड को शिकस्त दी थी. साल 2021 में आस्ट्रेलिया ने पहली बार T20 वर्ल्ड कप भी जीता था. इसके अलावा पर्थ स्कोरचर्स ने लैंगर के मार्गदर्शन में तीन बार बिग बैश लीग खिताब भी जीता था. लैंगर ने क्रिकेट आस्ट्रेलिया के संक्षिप्त समय के अनुबंध की पेशकश ठुकरा दी थी.