This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
LSG का कोच बना यह दिग्गज खिलाड़ी, एंडी फ्लावर की लेंगे जगह
IPL फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जाइंट्स (एलएसजी) ने एंडी फ्लावर का कार्यकाल समाप्त होने के बाद जस्टिन लैंगर को अपना हेड कोच नियुक्त किया है.
Written by Vanson Soral
Last Updated on - July 14, 2023 7:54 PM IST

IPL फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जाइंट्स (एलएसजी) ने एंडी फ्लावर का कार्यकाल समाप्त होने के बाद जस्टिन लैंगर को अपना हेड कोच नियुक्त किया है. लखनऊ सुपर जाइंट्स (एलएसजी) ने ट्विटर पर एंडी फ्लावर को विदाई दी. एंडी फ्लावर ने दो साल तक LSG के हेड कोच की भूमिका निभाई. LSG ने दूसरे ट्वीट में जस्टिन लैंगर के टीम से जुड़ने की जानकारी फैंस के साथ साझा की.
एलएसजी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, “प्रिय एंडी, आज विदाई है, लेकिन यह कभी अलविदा नहीं होगी क्योंकि आप हमेशा हमारे अपनों में से एक रहेंगे। हर चीज के लिए धन्यवाद!”
Dear Andy,
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) July 14, 2023
Today it's farewell, but it'll never be goodbye because you'll always be one of our own. Thank you for everything! 💙 pic.twitter.com/EGtaRvYiHj
LSG ने दूसरे ट्वीट में लिखा, “जस्ट इन लैंगर.”
JUST IN: LANGER! 💙🙏 pic.twitter.com/UYu6XSfgIX
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) July 14, 2023
लैंगर आस्ट्रेलियाई टीम के कोच भी रह चुके हैं. फ्रेंचाइजी ने एक बयान में कहा, ‘‘लखनऊ सुपर जायंट्स ने पूर्व महान आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कोच और बल्लेबाज जस्टिन लैंगर को अपनी टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है. इससे एंडी फ्लावर के साथ दो साल का अनुबंध भी समाप्त होता है और लखनऊ सुपर जायंट्स एंडी फ्लावर को उनके योगदान के लिए धन्यवाद करती है. ’’
लैंगर का कोचिंग करियर शानदार
TRENDING NOW
लैंगर को मई 2018 में आस्ट्रेलियाई टीम का कोच नियुक्त किया गया था और उनके कार्यकाल में आस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज में इंग्लैंड को शिकस्त दी थी. साल 2021 में आस्ट्रेलिया ने पहली बार T20 वर्ल्ड कप भी जीता था. इसके अलावा पर्थ स्कोरचर्स ने लैंगर के मार्गदर्शन में तीन बार बिग बैश लीग खिताब भी जीता था. लैंगर ने क्रिकेट आस्ट्रेलिया के संक्षिप्त समय के अनुबंध की पेशकश ठुकरा दी थी.