×

हमने कंपीटिटिव स्‍कोर दिया, वॉट्सन की पारी ने मैच किया एक तरफा

हैदराबाद को आठ विकेट से हराकर चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने आईपीएल खिताब पर कब्‍जा किया।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - May 28, 2018 12:44 AM IST

सनराइजर्स के कप्तान केन विलिमयसन ने हार पर निराशा जतायी लेकिन साथ ही उन्होंने वाटसन की भी तारीफ की। विलियमसन ने कहा, ‘‘हमें लग रहा था कि हमने चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया था लेकिन शेन वॉट्सन की तारीफ करनी होगी। मैं चेन्नई को बधाई देता हूं। यह निराशाजनक है क्योंकि हमने सीजन में अधिकतर समय अच्छा प्रदर्शन किया।’’

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/siddarth-kaul-becomes-most-expensive-bowler-in-ipl-716382″][/link-to-post]

उन्होंने कहा, ‘‘हमने अपनी तरफ से अच्छे प्रयास किए। हम खिताब नहीं जीत पाए लेकिन कई सकारात्मक पहलू हमारे साथ जुड़े। प्रत्येक टीम संतुलन स्थापित करने की कोशिश करती है लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं कि हमारे पास अच्छा गेंदबाजी आक्रमण था और यह हमारे लिए बहुत मजबूत पक्ष था।’’

सनराइजर्स के कोच टॉम मूडी ने भी माना कि वॉट्सन की पारी ने अंतर पैदा किया। मूडी ने कहा, ‘‘वाटसन की पारी विशेष थी। हमें लग रहा था कि हमारा अच्‍छा स्कोर है। इसे हासिल करने के लिए कुछ खास करने की जरूरत थी और वॉट्सन ने वो किया। हमारे लिए यह सीजन अच्छा रहा।’’

TRENDING NOW

चेन्नई के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि उन्होंने अनुभवी खिलाड़ियों को टीम में रखने की रणनीति अपनायी जो कारगर साबित हुई। फ्लेमिंग ने कहा, ‘‘हर साल अलग होता है। फ्रेंचाइजी ने अच्छी टीम तैयार की। अन्य टीमों ने बदलाव किए लेकिन हमने अनुभवी खिलाड़ियों को तरजीह दी। इस साल के लिए हमारा फार्मूला अनुभव था।’’