×

भारत बनाम न्यूजीलैंड, दूसरे वनडे मैच में टूटा 41 साल पुराना रिकॉर्ड

विलियमसन का यह वनडे में आठवां शतक है

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - October 20, 2016 7:14 PM IST

विलियमसन ने 8वां शतक जड़ दिया  © Getty Images
विलियमसन ने 8वां शतक जड़ दिया © Getty Images

दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने शानदार 118 नों की पारी खेली। हालांकि वह इस दौरान भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड के किसी भी बल्लेबाज के द्वारा बनाने वाले सर्वोच्च स्कोर को अपने नाम करने से चूक गए। लेकिन बतौर कप्तान भारत के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज का रिकॉर्ड जरूर उन्होंने अपने नाम कर लिया। विलियमसन ने 118 रनों की पारी खेली जो न्यूजीलैंड की ओर से भारत के खिलाफ बनने वाला दूसरा बड़ा स्कोर है। इसके पहले नाथन एस्टल ने साल 1999 में राजकोट में भारत के खिलाफ 120 रनों की पारी खेली थी। लेकिन इसके साथ वह भारत के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले कीवी कप्तान बन गए। इसके पहले 14 जून 1975 को न्यूजीलैंड के कप्तान टर्नर ने मैनचेस्टर में भारत के खिलाफ 114 रनों की पारी खेली थी। न्यूजीलैंड की ओर से इस दौरे में लगने वाला ये पहला शतक भी है। भारत बनाम न्यूजीलैंड, दूसरा वनडे, लाइव स्कोर जानने के लिए क्लिक करें…

विलियमसन का यह वनडे में आठवां शतक है और वह न्यूजीलैंड की तरफ से सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग के साथ संयुक्त चौथे स्थान पर पहुंच गए। एस्टल ने न्यूजीलैंड की ओर से सर्वाधिक 16 शतक लगाए हैं। न्यूजीलैंड की तरफ से भारत के खिलाफ यह किसी कीवी बल्लेबाज का कुल 17वां शतक है। विलियमसन ने अपने टेस्ट करियर की शुरूआत भारत के खिलाफ की थी और अहमदाबाद में नवंबर 2010 में खेले गए इस मैच की पहली पारी में उन्होंने 131 रन बनाए थे। लेकिन भारत के खिलाफ वनडे में उन्हें पहला शतक लगाने के लिए छह साल का इंतजार करना पड़ा।

TRENDING NOW

इस बीच हालांकि उन्होंने केवल 12 मैच खेले तथा 2014 में अपनी सरजमीं पर पांच मैचों की सीरीज के प्रत्येक मैच में अर्धशतक लगाया था। इनमें वेलिंगटन में खेली गई 88 रन की पारी भी शामिल थी जो इससे पहले भारत के खिलाफ उनका सर्वोच्च स्कोर था। पिछले कुछ समय से विलियमसन वनडे में शतक के लिए तरस रहे थे। उन्होंने 16 मैच के बाद अपना पहला सैकड़ा जड़ा। हालांकि इस बीच वह तीन बार ‘नर्वस नाइंटीज’ पर आउट हुए। विलियमसन के शतक के कारण न्यूजीलैंड ने 9 विकेट पर 242 रनों का स्कोर बनाया। खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 3 विकेट पर 72 रन बना लिए हैं।