×

'विश्व कप में अहम भूमिका निभाएंगे केदार जाधव'

विदर्भ टीम के मौजूदा कोच चंद्रकात पंडित ने केदार की तारीफों के पुल बांधे

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - May 23, 2019 6:50 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्‍लेबाज चंद्रकांत पंडित ने कहा है कि 30 मई से इंग्लैंड में शुरू हो रहे विश्व कप में केदार जाधव राष्ट्रीय टीम के लिए अहम भूमिका निभाएंगे।

पढ़ें: इस वर्ल्‍ड कप में आखिरी बार दिखेगा इन महारथियों का खेल

पंडित महाराष्ट्र की अंडर-23 टीम के कोच थे और उन्होंने युवा खिलाड़ी से राष्ट्रीय टीम तक जाधव के विकास को करीब से देखा है।

उन्होंने कहा, ‘वह (केदार) निश्चित रूप से काफी प्रतिभावान खिलाड़ी हैं और पिछले दो सत्र में यह साबित भी हुआ है। वह एक उपयोगी खिलाड़ी हैं और सबसे अच्छी बात यह है कि विराट कोहली ने उनका इस्तेमाल सिर्फ बल्लेबाजी की जगह हरफनमौला खिलाड़ी की तरह किया है। आप सोचेंगे की वह काम चलाउ गेंदबाज हैं लेकिन वह सफल रहे हैं।’

विदर्भ के मौजूदा कोच पंडित को हमेशा लगता था कि जाधव के पास राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करने की प्रतिभा है।

पढ़ें: टीम इंडिया की पेस बैटरी वर्ल्‍ड कप में कहर बरपाने को तैयार

उन्होंने कहा, ‘जाधव के बारे में अच्छी बात यह है कि वह शांत स्वभाव के हैं। मध्यक्रम में उनके पास मैच जिताने की क्षमता है। इस तरह का खिलाड़ी पांचवें-छठे स्थान के लिए उपयुक्त होता है।’

पंडित ने कहा कि भारत विश्व कप जीतने का प्रबल दावेदार होगा। उन्होंने कहा, ‘आईपीएल और दूसरी सीरीज में खेलने की तुलना में यह बिल्‍कुल अलग टूर्नामेंट होगा क्योंकि विश्व कप का दबाव दूसरी तरह का होता है। टीम संयोजन और चयन को देखे तो मुझे लगता है यह इस दौरे पर गयी सर्वश्रेष्ठ टीम है।’

खुद विकेटकीपर रहे पंडित ने कहा कि विकेट के पीछे महेन्द्र सिंह धोनी के होने से भारतीय गेंदबाजों को फायदा होगा।

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि वह युवा खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई करेंगे जिससे विश्व कप के दबाव में गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ियों को मदद मिलेगी। अंतिम ओवरों वह खतरनाक खिलाड़ी होंगे।’