×

केविन पीटरसन ने किया डे-नाइट टेस्ट का समर्थन किया

केविन पीटरसन ने कहा कि क्रिकेट के इस पारंपरिक प्रारूप को बचाने का एकमात्र यही तरीका है ।

user-circle cricketcountry.com Written by Viplove Kumar
Last Published on - June 12, 2018 11:55 PM IST

पिछले कई महीनों से डे-नाइट टेस्ट को लेकर बातें हो रही हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के ऑस्ट्रेलिया के डे-नाइट टेस्ट का प्रस्ताव ठुकराने के बाद काफी बयानबाजी हुई थी।

भारत भले ही दिन रात के टेस्ट खेलने को लेकर सहज नहीं हो लेकिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने आज कहा कि क्रिकेट के इस पारंपरिक प्रारूप को बचाने का एकमात्र यही तरीका है ।

एमएके पटौदी व्याख्यान में संबोधित करने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी पीटरसन ने कहा ,‘‘ यदि हम चाहते हैं कि क्रिकेटर पांच दिवसीय क्रिकेट खेले तो हमें उन्हें अच्छे पैसे देने होंगे । हम उन्हें कैसे दें । इसके लिये टेस्ट क्रिकेट में बदलाव की जरूरत है । पांचों दिन रोमांच हो ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ दिन रात के मैचों ने दिखाया है कि कैसे उतार चढाव आ सकते हैं । आईपीएल उस समय नहीं खेला जाता जब उसके धुर प्रशंसक काम पर रहते हैं । टेस्ट क्रिकेट में भी ऐसा ही होना चाहिये ।’’

TRENDING NOW

उन्होंने कहा कि टेस्ट क्रिकेट की मार्केटिंग बेहद जरूरी है ।