×

IND vs WI: कौन हैं केविन सिन्क्लेयर, जिसे भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज टीम ने मिली है जगह

वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम में इस युवा गेंदबाज को शामिल किया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - July 18, 2023 11:45 AM IST

वेस्टइंडीज टीम ने केविन सिन्क्लेयर को भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम में शामिल किया है. वेस्टइंडीज को भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पारी और 141 रन से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद कैरेबियाई टीम ने अपनी टीम में इस ऑफ स्पिनर को शामिल किया है. वेस्टइंडीज की टीम पहले मैच में सिर्फ तीन दिन में हार गई थी.

स्पिनर्स ने किया है अच्छा प्रदर्शन

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. इसके साथ ही वेस्टइंडीज के स्पिनर्स रहकीम कॉर्नवेल और जोमेल वॉरिकन ने भी प्रभावी खेल दिखाया था. इसके बाद ही वेस्टइंडीज ने अपने स्पिन गेंदबाजी आक्रमण को प्रभावी बनाने की कोशिश की है.

सिन्क्लेयर को बैटिंग ऑलराउंडर रेयम रीफर की जगह 13 सदस्यीय टीम में जगह मिली है. रीफर हालांकि त्रिनिदाद में टीम के साथ ही रहेंगे. वह इंजरी कवर के तौर पर टीम के साथ रहेंगे.

घरेलू क्रिकेट में है शानदार प्रदर्शन

गयाना के रहने वाले 23 वर्षीय इस स्पिनर का फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है. वहां उन्होंने 18 मैचों में 23.98 के औसत से 18 मैचों में 54 विकेट लिए हैं. उनका बेस्ट 33 रन देकर छह विकेट है. इसके साथ ही उन्होंने 29.07 के औसत से 756 रन बनाए हैं. इसमें छह हाफ सेंचुरी भी हैं.

बांग्लादेश ए खिलाफ फर्स्ट क्लास मैचों की सीरीज में उन्होंने 25.69 के औसत से 3 मैचों में 13 विकेट लिए थे. वेस्टइंडीज ए ने वह सीरीज 1-0 से जीती थी. इसके साथ ही उन्होंने 49.66 के औसत से 149 रन बनाए थे.

वेस्टइंडीज के लिए खेले हैं कई मुकाबले

सिन्क्लेयर ने वेस्टइंडीज के लिए अभी तक सात वनडे और छह टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं. उन्होंने वनडे में 11 और टी20 मैचों में चार विकेट लिए हैं. दूसरा टेस्ट मैच 20 जुलाई से खेला जाएगा. यह भारत और वेस्टइंडीज के बीच 100वां टेस्ट मैच होगा. भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला मैच 1948 में दिल्ली में खेला गया था.

TRENDING NOW

दूसरे टेस्ट के लिए कैरेबियाई टीम

क्रेग ब्राथवेट (कप्तान), जेरमाइन ब्लैकवुड (उपकप्तान), एलिक अथानजे, तेगनारायण चंद्रपॉल, रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ डा सिल्वा (विकेटकीपर), शैनन ग्रैबियल, जेसन होल्डर, अलजारी जोसफ, क्रिक मैकेन्जी, केविन सिन्क्लेयर, केमार रोच, जोमल वॉरिकन