×

इंग्लैंड के खिलाफ इकलौते टेस्ट मैच में केएल राहुल का खेलना संदिग्ध : रिपोर्ट

इंग्लैंड दौरे पर एकमात्र टेस्ट मैच 1 जुलाई से 5 जुलाई तक खेला जाएगा। ये मैच पहले पिछले साल सितंबर में मैनचेस्टर में खेला जाना था।

Twitter

अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में केएल राहुल का खेलना संदिग्ध माना जा रहा है। केएल राहुल चोट के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी पांच मैचों की T20I सीरीज से पहले ही बाहर हो चुके हैं। राहुल को T20I सीरीज के लिए कप्तानी की बागडोर सौंपी गई थी लेकिन सीरीज का आगाज होने से एक दिन पहले ही वह चोटिल हो गए।

केएल राहुल फिलहाल एनसीए में रिहैबिलिटेशन के दौर से गुजर रहे हैं और अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि कब तक वह मैदान पर उतरने के लिए फिट होंगे। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, ”राहुल की चोट अभी तक पूरी तरह ठीक नहीं है। सूत्रों ने संकेत दिया है कि इंग्लैंड सीरीज में उनकी भागीदारी संदिग्ध है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि क्या वनडे सीरीज तक वो फिट हो पाएंगे।”

इस बीच यह भी पता चला है कि भारतीय टीम दो ग्रुप में इंग्लैंड के लिए रवाना होगी। रिपोर्ट में आगे कहा गया, “भारतीय टीम का पहला बैच शुक्रवार (16 जून) को इंग्लैंड रवाना होगा। इसके बाद कोच राहुल द्रविड़, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर सहित दूसरा बैच 20 जून को उड़ान भरेगा।”

इंग्लैंड दौरे पर एकमात्र टेस्ट मैच 1 जुलाई से 5 जुलाई तक खेला जाएगा। यह पुनर्निर्धारित पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच है जिसे पिछले साल भारतीय कैंप में COVID-19 के चलते स्थगित कर दिया गया था। यह मैच पहले पिछले साल सितंबर में मैनचेस्टर में खेला जाना था। इस सीरीज में भारत 2-1 से आगे है।

बता दें, चयन समिति ने केएल राहुल के विकल्प के रुप में अभी तक किसी खिलाड़ी के नाम का ऐलान नहीं किया है क्योंकि तीन सलामी बल्लेबाज पहले से ही घोषित 17 सदस्यीय टीम में शामिल हैं। राहुल के अलावा कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल अन्य सलामी बल्लेबाज हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान) शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (WK), केएस भरत (WK), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।

trending this week