×

हमेशा बड़ी पारी खेलकर टीम में वापसी करने की सोचता है ये खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर केएल राहुल ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 में ताबड़तोड़ 70 रन की पारी खेली।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - June 30, 2018 6:12 PM IST

आयरलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में ओपनर लोकेश राहुल को प्‍लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी। सीरीज के दूसरे और अंतिम टी-20 में कप्‍तान विराट ने इस युवा ओपनर को टीम में शामिल किया और राहुल ने अपनी विस्‍फोटक बल्‍लेबाजी से ये दिखा दिया कि उन्‍हें बाहर रखना आसान नहीं है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/india-vs-ireland-india-now-have-joint-its-second-most-sixes-in-t20i-innings-723380″][/link-to-post]

राहुल की ताबड़तोड़ बल्‍लेबाजी से भारतीय टीम ने 4 विकेट पर 213 रन का स्‍कोर खड़ा किया। कर्नाटक के इस बल्‍लेबाज ने 36 गेंदों पर 3 चौकों और 6 छक्‍कों की मदद से 70 रन ठोक डाले। राहुल को उनकी इस शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

जीत के बाद राहुल ने कहा, ‘ मेरे लिए सबसे अहम चीज ये थी कि मुझे जो मौका मिला है उसका मैं लाभ उठा सकूं। यह एक अच्‍छा विकेट था। मैंने यहां बल्‍लेबाजी का जमकर लुत्‍फ उठाया। मैं आईपीएल में अच्‍छी फॉर्म के साथ इस सीरीज में आया था। इसलिए मैं इसे जारी रखना चाहता था और इसका भरपूर लुत्‍फ उठाना चाहता था।’

भारतीय टीम ने दो मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम की। मेहमान टीम इंडिया ने दूसरा मैच 143 जबकि पहला मैच 76 रन से अपने नाम किया था।

TRENDING NOW

बकौल राहुल, ‘ वो छोटी गेंदों का इस्‍तेमाल कर रहे थे। इसलिए मैंने क्रीज की गहराई का फायदा उठाना शुरू कर दिया था। और इसने मेरे लिए काम भी किया। मुझे बैकफुट पर खेलने पर रन भी मिले। क्रिकेट में हमेशा आपको अपनी तकनीक में बदलाव करने की जरूरत होती है। जब भी मैं बैंच पर बैठता हूं तो मैं खुद से वादा करता हूं कि मुझे टीम में एक बड़ी पारी खेलकर वापसी करनी है।’