×

लंदन में वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ क्वालिटी टाइम बिताने में बिजी कोहली, शेयर की सेल्फी

विराट कोहली के लिए IPL 2023 का सीजन तो शानदार रहा लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC फाइनल में उनके बल्ले से उम्मीद के मुताबिक रन नहीं निकले.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - July 2, 2023 11:23 PM IST

लंदन के द ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हार के बाद भारतीय टीम को अब वेस्टइंडीज का दौरा करना है जिसका आगाज 12 जुलाई से टेस्ट सीरीज के जरिए होगा. इस दौरे के लिए जहां कई खिलाड़ी वेस्टइंडीज पहुंच चुके हैं तो वहीं, विराट कोहली अभी भी लंदन में अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ छुट्टियां मना रहे हैं. कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर अनुष्का शर्मा के साथ एक तस्वीर शेयर की है जिसमें दोनों सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

अनुष्का ने भी सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की है. एक तस्वीर में अनुष्का ने लजीज डिश का फोटो शेयर किया है जबकि दूसरी तस्वीर में उन्हें कोहली के साथ देखा जा सकता है. लंदन में छुट्टियां मनाते हुए कोहली नई-नई जगह का अनुभव ले रहे हैं. हाल ही में उन्होंने लंदन की मैट्रो यानी लंदन ट्यूब में सवारी करते हुए अपना फोटो शेयर किया था. इस फोटो में कोहली न्यूजपेपर पढ़ते नजर आए थे.

विराट कोहली के लिए IPL 2023 का सीजन तो शानदार रहा लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC फाइनल में उनके बल्ले से उम्मीद के मुताबिक रन नहीं निकले. ऐसे में अब उनका अगला मिशन वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम को जीत दिलाना होगा.

TRENDING NOW

वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी.