×

सर डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड की बराबरी करने से चूके कुमार संगाकारा

संगाकारा लगातार छह पारियों में छह शतक बनाने के ब्रैडमैन के रिकॉर्ड के बराबर पहुंचने में 16 रन से चूक गए।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Published on - May 30, 2017 6:16 PM IST

कुमार संगाकारा © AFP
कुमार संगाकारा © AFP

श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेटर कुमार संगाकारा महान क्रिकेटर डॉन ब्रैडमैन के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी करने से चूक गए। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके संगाकारा अब भी प्रथम श्रेणी क्रिकेट में रिकॉर्ड तोड़ पारियां खेल रहे हैं। संगाकारा एसेक्स के खिलाफ मैच में सर्रे टीम के लिए खेलते हुए अपना लगाताकर छठा शतक लगाने से 16 रन से चूक गए। अगर वह इस शतक को पूरा कर लेते को संगाकारा सी बी फ्राई, डॉन ब्रैडमैन और माइक प्रोक्टर के बाद छह पारियों में 6 शतक लगाने वाले विश्व के चौथे क्रिकेटर बन जाते। [ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2017, अभ्यास मैच, लाइव ब्लॉग: भारत का स्कोर 250 के पार]

TRENDING NOW

संगाकारा इस समय प्रथम श्रेणी में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में एवर्टन वीकस, ब्राइन लारा, माइक हसी और पार्थिव पटेल के बाद चौथे स्थान पर हैं। संगाकारा ने शतकों का ये अभियान 14 अप्रैल से काउंटी चैंपियनशिप में लैंकशायर के खिलाफ मैच में 136 रन बनाकर शुरू किया था। अगले मैच में उन्होंने वॉर्विकशायर के खिलाफ भी शानदार शतक जड़ा। इसके बाद उन्होंने वनडे कप में भी इसी शानदार फॉर्म को आगे बढ़ाया। संगाकारा ने हैम्पशायर के खिलाफ मैच में लगातार तीसरा शतक जड़ा। वनडे कप समाप्त होने के बाद काउंटी चैंपियनशिप फिर से शुरू हो गई। संगाकारा ने इस बार शुरुआती मैच में ही मिडिलसेक्स के खिलाफ दो पारियों में दो शतक जड़ दिए। संगाकारा ने एसेक्स के खिलाफ मैच में भी 75 से ऊपर के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 84 रन बनाए थे लेकिन वो स्पिनर टॉम वेस्ली की गेंद पर आउट होकर अपने छठे शतक से 16 रन से चूक गए।