×

कोरोनावायरस के चलते क्रिकेट जगत में हुई पहली मौत, लंकाशायर क्रिकेट क्‍लब के....

कोरोनावायरस के चलते क्रिकेट जगत से जुड़ी सभी गतिविधियां रोक दी गई हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - March 31, 2020 9:09 PM IST

लंकाशायर क्रिकेट क्लब (Lancashire Cricket Club) के चेयरमैन डेविड हॉजकिस (David Hodgkiss) की कोरोनावायरस के कारण मौत हो गई है। वह 71 साल के थे। वेबसाइट क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, वह करीब 22 साल तक ओल्ड ट्रैफर्ड में भी अपने सेवाएं दे चुके थे। वह 1998 में इससे जुड़े थे और अप्रैल 2017 इसके चेयरमैन बने थे। वे पहले कोषाध्यक्ष और उप-चेयरमैन के तौर पर भी कार्यरत थे।

पढ़ें:- लॉकडाउन के बीच रवींद्र जडेजा ने की घुड़सवारी, BCCI की तरफ से भी आई प्रतिक्रिया

क्लब ने एक बयान में कहा, ” उनके परिवार की ओर से सही समय पर एक बयान जारी किया जाएगा। लेकिन हमारी सच्ची संवेदनाएं और प्रार्थना उनके परिवार के साथ है। डेविड के परिवार के साथ-साथ लंकाशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के लिए ये भी ये बड़े दुख का कारण है।”

कोरोना से जंग में मिला अनिल कुंबले का साथ, प्रधानमंत्री राहत कोश में दिया गुप्‍त दान

TRENDING NOW

लंकाशायर के मुख्यकारी अधिकारी अधिकारी डेनियल गिडने कहा, ” अपने महान दोस्त को खोकर मैं पूरी तरह से टूट चुका हूं।”