×

बतौर कप्तान मुझे अपने ऑलराउंड प्रदर्शन पर गर्व है : थिसारा परेरा

जाफना स्टालियंस ने दांबुला विकिंग को 66 रन से हराकर लंका प्रीमियर लीग में अपनी दूसरी जीत दर्ज की

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Published on - November 30, 2020 8:14 PM IST

Latest Cricket News : दांबुला विकिंग के खिलाफ ऑलराउंड प्रदर्शन कर जाफना स्टालियंस को 66 रन से जीत दिलाने वाले कप्तान थिसारा परेरा का कहना है कि वह अपने इस प्रदर्शन से बहुत खुश हैं। जाफना स्टालियंस ने दांबुला विकिंग को 66 रन से हराकर लंका प्रीमियर लीग 2020 में लगातार दूसरी जीत दर्ज की।

स्टालियंस टीम 2 मैचों से 4 अंक लेकर पांच टीमों के प्वाइंटस टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। मैन ऑफ द मैच परेरा ने कहा, ‘ बतौर कप्तान ऑलराउंड प्रदर्शन से मैं बहुत गौरवान्वित हूं। जब मैं बल्लेबाजी के लिए उतरा तो मैं परिणाम के बारे में नहीं सोच रहा था। हम अपनी बल्लेबाजी को सही तरीके से अमली जामा नहीं पहना सके लेकिन हमारी बॉलिंग शानदार थी। इस विकेट पर 200 रन आसानी से चेज किए जा सकते थे।’

दूसरे वनडे में कप्तान Kohli से हुई ये 3 गलती, जानें पूरी डिटेल

परेरा 44 गेंदों पर 91 रन बनाकर नाबाद लौटे। उन्होंने अपनी इस पारी में 8 चौके और 7 छक्के लगाए। 27 गेंदों पर अर्धशतक पूरा करने वाले परेरा ने 220.45 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए।

स्टालियंस की ओर से रखे गए 219 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दांबुला टीम 19.1 ओवर में 152 रन पर ढेर हो गई। दांबुला की ओर से समित पटेल ने सबसे अधिक 41 रन बनाए जबकि कप्तान दासुन शनाका ने 35 रन का योगदान दिया। अनवर अली 21 रन बनाकर आउट हुए। ओपनर निरोशन डिकवेला ने 20 रन की पारी खेली। स्टालियंस की ओर से उस्मान शिनवारी ने 3 जबकि फर्नांडो और परेरा ने 2 -2 विकेट लिए।

मोर्गन ने Kohli और Dhoni को पीछे छोड़ बनाया ये खास रिकॉर्ड

TRENDING NOW

बकौल परेरा, ‘ मुझे लगता है कि मैं थोड़ा परिपक्व हो गया हूं। मैं पहली बॉल से हिट कर रहा था। मैंने अपना समय लिया और मैं सफल रहा।’