×

पाक पेसर हसन अली बोले- ग्‍लेन मैक्‍ग्रा और ब्रेट ली को देखकर बहुत कुछ सीखा

पाकिस्‍तान के तेज गेंदबाज हसन अली 4 टेस्‍ट और 36 वनडे इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - September 22, 2018 3:17 PM IST

पाकिस्‍तान के तेज गेंदबाज हसन अली का कहना है कि उन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलियाई दिग्‍गज ग्‍लेन मैक्‍ग्रा, ब्रेट ली और अब जोश हेजलवुड व मिचेल स्‍टार्क से बहुत कुछ सीखा है।

हसन अली ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर शेन वॉर्न, मैक्‍ग्रा और ली एंड कंपनी को टीवी पर देखकर बड़े हुए हैं। मैक्‍ग्रा ने जब टेस्‍ट डेब्‍यू किया था उस समय हसन महज एक महीने के थे। हसन उस छोटे से गांव से आते हैं जहां से पहले कई अच्‍छे पहलवान और कबड्डी खिलाड़ी निकले हैं।

पाक का ये 24 साल का गेंदबाज पांच साल की उम्र में अपने बड़े भाई अताउर रहमान से क्रिकेट की ट्रेनिंग शुरू की थी।

वेबसाइट क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू के मुताबिक हसन अली ने कहा, ‘ ऑस्‍ट्रेलियाई बॉलिंग अटैक मुझे बहुत पंसद है। पहले ग्‍लेन मैक्‍ग्रा उसके बाद ब्रेट ली और अब जोश हेजलवुड व मिचेल स्‍टार्क हैं। कई गेंदबाज आए। मुझे ऑस्‍ट्रेलियाई टीम बहुत पसंद है।’

हसन ने पाक की ओर से अब तक 4 टेस्‍ट और 36 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं।

TRENDING NOW

बकौल हसन अली, ‘ वो बहुत मजबूत अटैक था। पिछले कुछ सालों में इन गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। मैं हमेशा उन्‍हें टीवी पर देखता था। उनकी गेंदबाजी में पेस और आक्रमकता है। कई चीजें ऐसी थी जिन्‍हें मैंने उनसे सीखा।’