×

श्रीलंका दौरे से बाहर हुए चोटिल लियाम डॉसन

स्पिन गेंदबाज डॉसन साइड स्ट्रेन के चलते अब श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - October 16, 2018 2:33 PM IST

इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज लियाम डॉसन साइड स्ट्रेन के चलते श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। ऑलराउंडर जो डेनली इंग्लैंड टीम स्क्वाड में डॉसन की जगह लेंगे। श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में गेंदबाजी करने के दौरान डॉसन चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उनके 17 अक्टूबर को पल्लेकले में होने वाले तीसरे वनडे में खेलना संदिग्ध लग रहा था

32 साल के डॉसन फिलहाल अपने करियर के दूसरे पड़ाव में हैं। एक दशक पहले इंग्लैंड टीम में अपनी जगह खोने के बाद डॉसन वापसी कर रहे हैं। उनकी कोशिश अपने आपको आदिल राशिद और मोइन अली के बाद तीसरे स्पिन गेंदबाज के रूप में साबित करने की है। हालांकि उनका शरीर इसमें उनका साथ नहीं दे रहा है।

TRENDING NOW

डॉसन के जगह स्क्वाड में शामिल हुए केंट के ऑलराउंडर खिलाड़ी जो डेनली के लिए ये सुनहरा मौका है। इंग्लैंड के लिए 9 वनडे और 5 टी20 खेल चुके डेनली को पल्लेकेले वनडे में खेलने का मौका मिल सकता है। पहला वनडे बारिश के चलते रद्द होने के बाद दूसरे मैच में 31 रनों से जीत हासिल कर इंग्लैंड टीम पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त पर है। तीसरा मैच जीतकर मेहमान टीम अपने ऊपर से हार का खतरा पूरी तरह टाल देगी।