×

रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल मैचों के पहले दिन का खेल खत्म

पहले दिन गुजरात के प्रियांक पांचाल ने बनाए शानदार 144 रन तो तमिलनाडू ने 261 रन पर खो दिए छह विकेट।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - January 1, 2017 5:25 PM IST

Untitled-1

नमस्ते आपका स्वागत है रणजी ट्रॉफी 2016-17 सेमीफाइनल के लाइव ब्लॉग में। आज अंतिम-चार टीमें मुंबई, तमिलनाडु, झारखंड और गुजरात मैदान में हैं। इन चार टीमों के फाइनल में जगह बनाने के लिए के आज सेमीफाइनल शुरू होगा। मुंबई सौराष्ट्र क्रिकेट संघ (एससीए) राजकोट में स्टेडियम में तमिलनाडु के खिलाफ खेलेगा वहीं गुजरात और झारखंड जामथा, नागपुर में फाइनल में जगह बनाने उतरेंगी। 

रणजी ट्रॉफी के इस सत्र में नए साल के लिए इससे बेहतर शुरुआत नहीं हो सकती। तमिलनाडु और मुंबई दोनों आज फाइनल में जगह बनाने के लिए एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगी। मुंबई अब तक सबसे पसंदीदा टीम रही है। प्रमुख खिलाड़ियों धवल कुलकर्णी और अखिल हेरवेडकर  को चोट लगने से मुंबई की परेशानी और बढ़ गई है। वे किसी भी तरह सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए क्वार्टर फाइनल में 30 रन से हैदराबाद को हराने में कामयाब रहे। दूसरी ओर तमिलनाडु टीम काफी मजबूत है। इस टीम ने अब तक असाधारण क्रिकेट खेली है और सेमीफाइनल में जगह पाई है। दोनों टीमों के स्टार खिलाड़ी जैसे रविचंद्रन अश्विन, मुरली विजय (तमिलनाडु) और रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे (मुंबई), जो अभी व्यस्त नहीं हैं। हालांकि अलग अलग कारणों से इन खिलाड़ियों ने इस मुकाबले से बाहर रहने का निर्णय किया है। ये भी पढ़ें: ” भारतीय टीम में वापसी करना ही मेरा लक्ष्य”: सौरभ तिवारी

दूसरी ओर गुजरात और झारखंड, जो पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची है कड़े मुकाबले के लिए तैयार हैं। गुजरात के बल्लेबाजों ने इस सत्र में कमाल का प्रदर्शन किया है। प्रियांक पांचाल और उनके सलामी जोड़ीदार समित गोहिल दोनों ने इस सत्र में तिहरे शतक जड़े। वहीं कप्तान पार्थिव पटेल की वापसी टीम और मजबूत हुई है। झारखंड गेंदबाजों के लिए गुजरात के रथ को रोकन कठिन होगा। झारखंड की जीत दिग्गज गेंदबाज शाहबाज नदीम पर निर्भर करेगी। इसके अलावा, झारखंड के बल्लेबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। ये भी पढ़ें: रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल को लेकर उत्साहित हैं शाहबाज नदीम

TRENDING NOW

सेमीफाइनल की विजेता टीमें इंदौर जाएंगी, जहां होल्कर स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी 2016-17 का फाइनल मैच 10 जनवरी से 14 जनवरी तक खेला जाएगा। लेकिन अभी सभी चार टीमों को सेमीफाइनल पर ध्यान देना होगा।