×

रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल को लेकर उत्साहित हैं शाहबाज नदीम

रविवार को झारखंड बनाम गुजरात रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Published on - December 31, 2016 4:32 PM IST

एक जनवरी को गुजरात के खिलाफ सेमीफाइनल खेलेगी झारखंड।  Image Courtesy: Twitter
एक जनवरी को गुजरात के खिलाफ सेमीफाइनल खेलेगी झारखंड। Image Courtesy: Twitter

रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल से पहले सभी खिलाड़ी काफी उत्साहित हैं। झारखंड के टीम के स्टार गेंदबाज शाहबाज नदीम ने भी गुजरात के खिलाफ सेमीफाइनल के पहले उन्होंने अपनी तैयारी के बारे में बात की। बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने कहा, “मेरा काम केवल अच्छा प्रदर्शन करना है और लगातार अवसर तलाशना है। मैं सिर्फ बेहतर प्रदर्शन करता हूं और बाकी सब भगवान पर छोड़ देता हूं।” नदीम ने यह बयान उन खबरों को लेकर दिया है जिनमें उनके भारतीय टीम में सिलेक्शन की बात कही जा रही थी। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में रवींद्र जडेजा को अगर आराम दिया जाएगा तो बाएं हाथ के स्पिनर नदीम उनकी जगह ले सकते हैं। ये भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 के लिए भारतीय टीम में शामिल हो सकते है शाहबाज नदीम

क्रिकबज के बात करते हुए नदीम ने कहा, “मैं पिछले तीन-चार साल से अच्छी गेंदबाजी कर रहा हूं। मै 12 साल से रणजी ट्रॉफी खेल रहा हूं, जिससे मुझमें काफी परिपक्वता आ गई है। अगर मै अच्छा खेलता हूं तो टीम भी अच्छा खेलेगी। और मै अच्छा नहीं करता तो टीम भी अच्छा नहीं करेगी। मैं यह जानता हूं इसलिए यह मेरी जिम्मेदारी है कि लगातार आक्रामक गेंदबाजी करूं।” नदीम का मानना है कि उनकी किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया। इस बारे में उन्होंने कहा, “मैं खेलने के अलावा कुछ भी नहीं कर सकता हूं बाकी सब भाग्य पर निर्भर करता है।” ये भी पढ़ें: साल 2016 में भारतीय बल्लेबाजी के पांच सबसे यादगार पल

TRENDING NOW

नदीम ने जयंत यादव, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव के साथ भारत ए के लिए खेला है। इन सभी खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मे मौका मिल चुका है लेकिन नदीम अब भी एक मौके की तलाश में हैं।