Advertisement

Ind vs Aus 3rd ODI Live: भारत vs ऑस्ट्रेलिया, तीसरा वनडे, लाइव अपडेट्स

टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 49 ओवर में 269 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी, ऑस्ट्रेलिया की पारी के जवाब में भारतीय टीम भी 49.1 ओवर में 248 रन पर ढेर हो गई

Ind vs Aus 3rd ODI Live: भारत vs ऑस्ट्रेलिया, तीसरा वनडे, लाइव अपडेट्स
Updated: March 22, 2023 11:05 PM IST | Edited By: Akhilesh Tripathi

Ind vs Aus 3rd ODI : ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज के तीसरे और डिसाइडर मैच में भारत को 21 रन से हराकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 49 ओवर में 269 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी, ऑस्ट्रेलिया की पारी के जवाब में भारतीय टीम भी 49.1 ओवर में 248 रन पर ढेर हो गई. भारतीय टीम को अपने घर में चार साल बाद वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है.

भारतीय टीम को इससे पहले अपने घरेलू मैदानों पर आखिरी बार मार्च 2019 में वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था. भारत को साल 2019 मे ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में 3-2 से हराया था. भारतीय टीम पहले दो मैच जीतने के बाद आखिरी तीन मैच हार गई थी.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे मैच के लाइव स्कोर और मैच समरी के लिए यहां क्लिक करें

IND VS AUS 3rd ODI Live मैच डिटेल्स

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, तीसरा वनडे मैच

तारीख- 22 मार्च 2023

समय- 01.30 PM (भारतीय समयानुसार)

वेन्यू-  एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई

कहां देखें- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क

लाइव स्ट्रीमिंग- डिजनी प्लस हॉटस्टार

भारत की प्लेइंग-11:

शुभमन गिल, रोहित शर्मा (c),विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (wk), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11

ट्रैविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मारनस लाबुशेन, एलेक्स केरी, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, एडम ज़म्पा, मिशेल स्टार्क


10:31 PM

एडम जंपा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, वहीं मिशेल मार्श प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए.

10:08 PM

भारतीय टीम 248 रन पर सिमटी. ऑस्ट्रेलिया ने 21 रन से तीसरा वनडे मैच जीतकर सीरीज पर 2-1 से किया कब्जा. 

10:07 PM

49 ओवर का खेल खत्म, भारत का स्कोर- 248/9. भारत को आखिरी ओवर में जीत के लिए 22 रन बनाने हैं

10:03 PM

48 ओवर का खेल खत्म, भारत का स्कोर- 245/9. 

10:01 PM

भारत ने नौवां विकेट गंवा दिया है. मोहम्मद शमी 14 रन बनाकर आउट. मार्क्स स्टॉयनिस ने किया बोल्ड. 

09:56 PM

47 ओवर का खेल खत्म, भारत का स्कोर- 231/8. भारत को जीत के लिए 18 गेंद में 39 रन की जरुरत है.

09:48 PM

एडम जंपा ने रविंद्र जडेजा को किया आउट. भारत ने आठवां विकेट गंवा दिया है. रविंद्र जडेजा 18 रन बनाकर आउट. इसके साथ ही टीम इंडिया अब हार की तरफ बढ़ती दिख रही है. 

09:46 PM

45 ओवर का खेल पूरा हुआ. भारत ने सात विकेट पर 225 रन बनाए हैं. भारत को जीत के लिए 30 गेंद में 45 रन बनाने हैं. 

09:36 PM

भारत को लगा बड़ा झटका. एडम जंपा ने हार्दिक पांड्या को किया आउट. पांड्या 40 रन बनाकर आउट. स्टीव स्मिथ ने इस कैच के साथ ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदें बढ़ा दी है. टीम इंडिया अब मुश्किल में 

09:31 PM

43 ओवर का खेल पूरा हुआ. भारत ने छह विकेट पर 216 रन बनाए हैं. भारत को अब जीत के लिए 42 गेंद में 54 रन बनाने हैं. हार्दिक पांड्या (39 रन) और रविद्र जडेजा (16 रन) क्रीज पर मौजूद हैं

09:15 PM

भारत ने 200 रन का आंकड़ा पार किया. 40 ओवर में भारत ने छह विकेट पर 204 रन बनाए हैं. हार्दिक पांड्या 36 रन और रविंद्र जडेजा 08 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत को जीत के लिए 60 गेंद में 66 रन बनाने हैं.

09:02 PM

37 ओवर का खेल खत्म. भारत का स्कोर- 196/6. हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा पर अब बड़ी जिम्मेवारी है.

08:52 PM

एश्टन एगर हैट्रिक से चूके.

08:49 PM

मुश्किल में टीम इंडिया, सूर्य कुमार यादव ने एक बार फिर किया निराश. इस सीरीज में लगातार तीसरी बार शून्य पर आउट हुए. एश्टन एगर हैट्रिक पर

08:47 PM

टीम इंडिया को बड़ा झटका. विराट कोहली 54 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे. एश्टन एगर की गेंद पर डेविड वॉर्नर ने लपका कैच. 185 रन के स्कोर पर भारत ने पांच विकेट गंवा दिए हैं.

08:46 PM

35 ओवर का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 185/4

08:24 PM

विराट कोहली ने वनडे करियर का 65वां अर्धशतक जड़ा. उन्होंने अपना अर्धशतक 61 गेंद में पूरा किया. 

08:23 PM

30 ओवर का खेल पूरा हुआ. भारत ने चार विकेट पर 152 रन बनाए हैं. कोहली 49 रन और हार्दिक पांड्या शून्य पर नाबाद हैं.

08:21 PM

सूर्य कुमार यादव अभी भी बल्लेबाजी करने नहीं उतरे हैं. अक्षर के आउट होने के बाद हार्दिक पांडया बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर उतरे हैं.

08:19 PM

भारत ने चौथा विकेट गंवाया. अक्षर पटेल दो रन बनाकर रन आउट. 151 रन के स्कोर पर भारत को चौथा झटका. 

08:14 PM

केएल राहुल के आउट होने के बाद अक्षर पटेल को बल्लेबाजी के लिए भेजा गया है. सूर्य कुमार यादव और हार्दिक पांड्या का बल्लेबाजी  क्रम नीचे किया गया. 

08:11 PM

भारत को लगा बड़ा झटका. केएल राहुल 32 रन की पारी खेलकर आउट. एडम जंपा की गेंद पर शॉन एबट ने सीमा रेखा पर लपका कैच. 146 रन के स्कोर पर भारत ने तीसरा विकेट खोया है. 

08:04 PM

विराट कोहली और केएल राहुल के बीच 50 रन की साझेदारी पूरी. दोनों बल्लेबाजों ने 82 गेंद में 53 रन की साझेदारी की है.26 ओवर में भारत का स्कोर- 130/2.

08:00 PM

25 ओवर का खेल पूरा हुआ. भारत ने दो विकेट पर 123 रन बनाए हैं. विराट कोहली 37 रन और केएल राहुल 17 रन बनाकर नाबाद हैं. दोनों बल्लेबाजों के बीच 46 रन की साझेदारी हो चुकी है.

07:38 PM

20 ओवर का खेल पूरा हुआ. भारत ने दो विकेट पर 111 रन बनाए हैं. विराट कोहली 29 रन और केएल राहुल 13 रन बनाकर नाबाद हैं. दोनों बल्लेबाजों के बीच 34 रन की साझेदारी हो चुकी है.

07:29 PM

एश्टन एगर की गेंद पर छक्का लगाकर विराट कोहली ने भारत का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया. 18 ओवर में भारत में स्कोर- 104/2. कोहली और राहुल के बीच 27 रन की साझेदारी हो चुकी है. कोहली 25 रन और राहुल 10 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

07:19 PM

15 ओवर का खेल खत्म. भारत का स्कोर- 85/2.

07:06 PM

भारत ने दूसरा विकेट गंवाया. शुभमन गिल 37 रन बनाकर एडम जंपा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट. अंपायर ने आउट नहीं दिया था, मगर ऑस्ट्रेलिया ने डीआरएस लिया और गिल को वापस जाना पड़ा. 77 रन के स्कोर पर भारत ने दूसरा विकेट खोया है.

06:53 PM

10 ओवर का खेल पूरा हुआ. भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 67 रन बनाए हैं. शुभमन गिल 34 रन और विराट कोहली 01 रन बनाकर नाबाद हैं.

06:48 PM

भारत को लगा पहला झटका. रोहित शर्मा 30 रन (17 गेंद) बनाकर आउट. शॉन एबट की गेंद पर डीप स्क्वायर लेग पर मिशेल स्टॉर्क ने पकड़ा कैच. 65 रन के स्कोर पर भारत ने पहला विकेट गंवाया है.

06:47 PM

रोहित और गिल की जोड़ी अब आक्रामक बल्लेबाजी कर रही है. दोनों बल्लेबाजों के बीच नौ ओवर में 65 रन की साझेदारी हो चुकी है. शुभमन गिल 33 रन और रोहित शर्मा 30 रन बनाकर नाबाद हैं.

06:30 PM

पांच ओवर का खेल खत्म. भारत ने बिना किसी नुकसान के 27 रन बनाए हैं.

06:23 PM

चार ओवर का खेल पूरा हुआ. भारत ने बिना किसी नुकसान के 18 रन बनाए हैं. गिल 13 रन और रोहित 03 रन बनाकर नाबाद हैं.

06:11 PM

पहले ओवर में भारत ने बिना किसी नुकसान के चार रन बनाए हैं. 

06:04 PM

भारत के ओपनर शुभमन गिल और रोहित शर्मा मैदान पर उतरे. ऑस्ट्रेलिया के लिए मिशेल स्टॉर्क गेंदबाजी की शुरुआत करेंगे. 

05:35 PM

49 ओवर में 269 रन पर ढेर हुई ऑस्ट्रेलिया की टीम. मोहम्मद सिराज ने स्टॉर्क (10 रन) के रुप में लिया आखिरी विकेट.  भारत के सामने जीत के लिए 270 रन का लक्ष्य है. 

05:30 PM

48 ओवर का खेल पूरा हुआ. ऑस्ट्रेलिया ने नौ विकेट के नुकसान पर 261 रन बना लिए हैं. स्टॉर्क और जंपा के बीच 14 रन की साझेदारी हो चुकी है.

05:23 PM

ऑस्ट्रेलिया ने 250 रन का आंकड़ा पार किया. एडम जंपा और मिशेल स्टॉर्क के रुप में ऑस्ट्रेलिया की आखिरी जोड़ी मैदान पर है.

05:16 PM

मोहम्मद सिराज को मिली सफलता. एश्टन एगर 17 रन बनाकर आउट. ऑस्ट्रेलिया ने नौवां विकेट गंवा दिया है.

05:13 PM

अक्षर पटेल को मिली सफलता. 14 रन ओवर में खर्च किए, मगर एबट को बनाया अपना शिकार. शॉन एबट 23 गेंद में 26 रन बनाकर आउट. ऑस्ट्रेलिया ने 245 रन के स्कोर पर आठवां विकेट गंवा दिया है. 45 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 245/8. एश्टन एगर का साथ देने अब मिशेल स्टॉर्क क्रीज पर उतरे हैं.

05:10 PM

44 ओवर का खेल पूरा हुआ. ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट पर 231 रन बना लिए हैं. शीन एबट 19 रन और एश्टन एगर 09 रन बनाकर नाबाद हैं. दोनों बल्लेबाजों के बीच 28 रन की साझेदारी हो चुकी है.

04:53 PM

41 ओवर का खेल खत्म. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 213/7.

04:52 PM

41 ओवर का खेल खत्म. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 213/7.

04:38 PM

ऑस्ट्रेलिया ने सातवां विकेट गंवा दिया है. कुलदीप यादव ने एलेक्स कैरी को किया बोल्ड. एलेक्स कैरी 38 रन की पारी खेलकर आउट हुए. 203 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट गंवा दिए हैं

04:33 PM

ऑस्ट्रेलिया ने 38वें ओवर में 200 रन का आंकड़ा छूआ. एलेक्स कैरी का साथ देने शॉन एबट मैदान पर उतरे हैं.

04:31 PM

ऑस्ट्रेलिया ने छठा विकेट गंवाया. मार्क्स स्टॉयनिस 25 रन बनाकर अक्षर पटेल का शिकार बने. 196 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया ने छठा विकेट खोया. स्टॉयनिस का कैच शुभमन गिल ने लपका.

04:24 PM

मार्क्स स्टॉयनिस (23 रन) और एलेक्स कैरी (29 रन) के बीच अर्धशतकीय साझेदारी. 

04:22 PM

35 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 186/6. स्टॉयनिस और कैरी के बीच 48 रन की साझेदारी हो चुकी है.

04:04 PM

ऑस्ट्रेलिया ने 150 रन का आंकड़ा पार किया. कुलदीप यादव के ओवर में बने 12 रन. 31 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट पर 161 रन बना लिए हैं. एलेक्स कैरी 14 रन और मार्क्स स्टॉयनिस 09 रन बनाकर नाबाद हैं.

03:49 PM

कुलदीप यादव को मिली दूसरी सफलता. मार्नस लाबुशेन 28 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे. शुभमन गिल ने लपका कैच. 138 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया ने पांचवां विकेट गंवा दिया है. 

03:40 PM

26 ओवर का खेल पूरा हुआ. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 128/4. लाबुशेन 21 रन और एलेक्स कैरी 02 रन बनाकर नाबाद हैं.

03:33 PM

ऑस्ट्रेलिया ने चौथा विकेट गंवाया. डेविड वॉर्नर 23 रन बनाकर कुलदीप यादव का शिकार बने. 125 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया ने अपना चौथा विकेट खोया है. लॉन्ग ऑफ पर हार्दिक पांड्या ने लपका शानदार कैच.

03:30 PM

लाबुशेन और वॉर्नर की साझेदारी अब 35 रन की हो चुकी है. दोनों बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया की पारी को संभाल लिया है.

03:15 PM

20 ओवर का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 106/3. लाबुशेन 08 रन और डेविड वॉर्नर 16 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

03:11 PM

ऑस्ट्रेलिया ने 100 रन का आंकड़ा पार किया. 19 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 101/3. लाबुशेन और वॉर्नर की जोड़ी क्रीज पर मौजूद हैं.

02:50 PM

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा विकेट गंवाया. मिशेल मार्श 47 रन बनाकर हार्दिक पांड्या का तीसरा शिकार बने. ऑस्ट्रेलिया ने 85 रन के स्कोर पर तीसरा विकेट खो दिया है.

02:34 PM

हार्दिक पांड्या ने दिलाई भारत को एक और सफलता. स्टीव स्मिथ खाता नहीं खोल सके. 74 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका. स्टीव स्मिथ का कैच विकेट के पीछे केएल राहुल ने लपका.

02:29 PM

हेड के आउट होने के बाद स्टीव स्मिथ बल्लेबाजी करने उतरे हैं.

02:26 PM

हार्दिक पांड्या ने दिलाई भारत को पहली सफलता. ट्रेविस हेड जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके. हेड 33 रन की पारी खेलकर आउट. पांड्या की गेंद पर कुलदीप यादव ने थर्ड मैन पर लपका कैच. 68 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया ने पहला विकेट गंवाया है.

02:23 PM

ट्रेविस हेड को 27 रन के स्कोर पर मिला जीवनदान, हार्दिक पांड्या की गेंद पर शुभमन गिल ने छोड़ा आसान कैच. 

02:21 PM

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे वनडे मैच में शानदार शुरुआत की है. 10 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 61/0. मिशेल मार्श 33 रन और ट्रेविस हेड 27 रन बनाकर नाबाद हैं. 

02:10 PM

ऑस्ट्रेलिया ने 50 रन का आंकड़ा पार किया. अक्षर पटेल के पहले ओवर की पहली गेंद पर ट्रेविस हेड ने छक्का लगाया और मिशेल मार्श ने तीसरी गेंद पर चौका जड़ा. आठ ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 52/0

02:06 PM

मोहम्मद सिराज का मेडन ओवर. सात ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 41/0. पिछले दो ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ दो रन बनाए हैं. 

01:55 PM

मोहम्मद शमी के ओवर में बने 11 रन. पांच ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने बिना किसी नुकसान के 39 रन बनाए हैं.

01:54 PM

ट्रेविस हेड ने मोहम्मद शमी के ओवर में लगाया छक्का. हेड और मार्श बल्लेबाजी में अच्छे रंग में नजर आ रहे हैं.

01:43 PM

मिशेल मार्श ने लगाया मैच का पहला छक्का. मोहम्मद शमी के ओवर में डीप मिड विकेट के ऊपर से जड़ा छक्का.

01:40 PM

मोहम्मद सिराज के ओवर में बने 09 रन. दो ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 13/0. मिशेल मार्श 09 रन और ट्रेविस हेड 04 रन बनाकर नाबाद हैं.

01:37 PM

मिशेल मार्श ने भी चौके के साथ खाता खोला. मोहम्मद सिराज के ओवर में डिप मिड विकेट पर जड़ा चौका.

01:33 PM

ट्रेविस हेड ने चौके के साथ पारी की शुरुआत की. पहले ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 4/0. 

01:29 PM

ऑस्ट्रेलिया के ओपनर ट्रेविस हेड और मिशेल मार्श मैदान पर उतरे. डेविड वॉर्नर मि़डिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करेंगे. भारत के लिए मोहम्मद शमी गेंदबाजी की शुरुआत कर रहे हैं.

01:06 PM

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11

ट्रैविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मारनस लाबुशेन, एलेक्स केरी, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, एडम ज़म्पा, मिशेल स्टार्क

01:05 PM


भारत की प्लेइंग-11:

शुभमन गिल, रोहित शर्मा (c),विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (wk), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

01:04 PM

भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. ऑस्ट्रेलिया की टीम में डेविड वॉर्नर और एश्टन एगर को जगह दी गई है.

01:00 PM

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता, बल्लेबाजी का फैसला

12:52 AM

दीप दास गुप्ता ने पिच रिपोर्ट में बताया है कि सूखी घास है, पहले हाफ में स्पिनर्स के लिए मदद है. टॉस जीतने वाले टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी. 

12:46 AM

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम वनडे सीरीज के तीसरे और डिसाइडर मैच में आमने-सामने है. यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है.

12:41 AM

नमस्ते, क्रिकेट कंट्री हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है.

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

No live matches

Advertisement