×

लॉकी फर्ग्यूसन का COVID-19 टेस्ट आया नेगेटिव, रविवार सुबह साथी खिलाड़ियों संग लौटेंगे स्वदेश

सिडनी में शुक्रवार को 71 रन से मिली हार के बाद फर्ग्यूसन को तुरंत 24 घंटे के लिए पृथक कर दिया गया

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 14, 2020 2:07 PM IST

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन का कोविड-19 टेस्ट नेगेटिव आया है। फर्ग्यूसन अब साथी खिलाड़ियों संग रविवार सुबह स्वदेश लौटेंगे। इस तेज गेंदबाज को गले में दर्द की शिकायत के बाद  साथी खिलाड़ियो से अलग कर दिया गया था. फर्ग्यूसन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरूआती वनडे के बाद गले में दर्द की शिकायत की थी. इसके बाद ऐहतियात के तौर पर उनका कोविड-19 परीक्षण कराया गया.

विराट कोहली ने Coronavirus पर दिया संदेश, बोले-उपचार से बेहतर…

सिडनी में शुक्रवार को 71 रन से मिली हार के बाद उन्हें तुरंत पृथक कर दिया गया और वह परीक्षण होने तक वह कम से कम 24 घंटे अलग थलग रखा गया.

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने शुक्रवार को कहा था, ‘स्वास्थ्य संबंधित प्रोटोकॉल के अनुसार लॉकी फर्ग्यूसन को पहले वनडे के खत्म होने के बाद गले में दर्द की शिकायत के बाद अगले 24 घंटे के लिये टीम होटल में अलग रखा गया है.’ इसके अनुसार, ‘एक बार परीक्षण का नतीजा आ जाये और उनकी जांच हो जाये तो टीम में उनकी वापसी तय होगी.’

बीसीसीआई ने संजय मांजरेकर को कमेंट्री पैनल से किया बाहर : रिपोर्ट

TRENDING NOW

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन को भी गुरूवार को गले में दर्द के कारण अलग रखा गया था और उनका कोविड-19 परीक्षण कराया गया था. लेकिन वह परीक्षण में नेगेटिव पाये गये. दोनों टीमों के बीच सीरीज के बचे दो वनडे रद्द हो गए हैं.