×

चार हार के बाद कोच महेला जयवर्धने का बड़ा बयान, बोले प्लेइंग इलेवन में...

महेला जयवर्धने ने साफ किया कि टीम में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं किए जाएंगे. पांच बार की चैंपियन टीम ने अभी तक सिर्फ एक ही मैच जीता है.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - April 8, 2025 3:53 PM IST

मुंबई: मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अब तक अपने पांच में से चार मैच हारे हैं, लेकिन मुख्य कोच माहेला जयवर्धने टीम में ज्यादा बदलाव करने के हिमायती नहीं हैं. उन्होंने साफ किया है कि फाइनल 11 में बहुत अधिक बदलाव नहीं किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि वह सीनियर खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे.

मुंबई की सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के हाथों 12 रन की हार के बाद जब जयवर्धने से पूछा गया कि वह आगामी मैचों में क्या अंतिम एकादश में बदलाव करेंगे, उन्होंने कहा, ‘वास्तव में नहीं. परिणाम भले ही हमारे अनुकूल नहीं रहे हैं लेकिन इसके साथ ही आपको यह स्वीकार करना होगा कि हमने कुछ अच्छी क्रिकेट खेली है.’

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘मैं अब भी सीनियर खिलाड़ियों को टीम में बनाए रखने का समर्थन करूंगा. मैं उन सभी खिलाड़ियों का समर्थन करूंगा जिन पर हमने भरोसा दिखाया है. उनके पास कौशल है लेकिन हमें थोड़ा अधिक निर्मम होने की जरूरत है.’

जयवर्धने ने कहा कि आठवें स्थान पर मौजूद मुंबई इंडियंस की अंतिम एकादश में नए चेहरों को लाना भी सही तरीका नहीं हो सकता है.

उन्होंने कहा, ‘हारना कोई अच्छी बात नहीं है. इससे आप खुद पर संदेह करना शुरू कर देते हैं और कभी-कभी एक नए चेहरे को इस तरह की स्थिति में टीम में लाना, अनुभव के बिना उस (खिलाड़ी) के लिए और भी मुश्किल पैदा कर सकता है.’

TRENDING NOW

मुंबई के मुख्य कोच ने कहा, ‘जिन लोगों के पास अनुभव है, (वे) मुश्किल परिस्थितियों को संभालना और आगे चलकर मानसिक रूप से मजबूत होना जानते हैं. यह ऐसी चीज है जिस पर हम भरोसा करेंगे.’