×

कप्‍तान कोहली बोले- धोनी और केदार जाधव की साझेदारी बेमिसाल

भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - March 2, 2019 10:37 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में मिली जीत का श्रेय गेंदबाजों के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज महेन्द्र सिंह धोनी और ऑलराउंडर केदार जाधव की साझेदारी को दिया।

पढ़ें: धोनी-जाधव की अर्धशतकीय पारी, ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया

धोनी (72 गेंदों पर नाबाद 59 रन) और जाधव (87 गेंदों पर नाबाद 81 रन) ने पांचवें विकेट के लिए 141 रन की अटूट साझेदारी कर टीम की जीत सुनिश्चित की।

कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘जिस तरह केदार और धोनी ने जिम्मेदारी से बल्लेबाजी की वह देखना शानदार था। जड़ेजा ने किफायती गेंदबाजी की और दस ओवर में 35 से भी कम रन दिए। उनकी फील्डिंग भी कमाल का है। शमी ने वनडे में खुद को बेहतरीन तरीके से ढाला। वह पूरी तरह फिट हैं और जिस तरह उन्होंने मैक्सवेल का विकेट लिया वह कमाल का था। वह विश्व कप के लिए तैयार दिख रहे हैं।’

पढ़ें: फिंच का फ्लॉप शो जारी, पिछले 7 वनडे में महज 1 बार बनाए 20 से ज्‍यादा रन

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 236 रन बनाए। भारत ने 10 गेंद शेष रहते चार विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।

TRENDING NOW

भारतीय कप्तान ने कहा, ‘यह मुश्किल मैच था। मुझे लगता है कि हमने गेंद से शानदार प्रदर्शन किया। हमारे गेंदबाजों को उतनी मदद नहीं मिली जैसा दूधिया रोशनी में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को मिली।’