×

इंडिया ए के कप्तान मनीष पांडे पर लगा जुर्माना

अंपायर के फैसले पर असहमति जताने के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत हर्जाने के रूप में देना होगा

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Aug 24, 2016, 11:08 AM (IST)
Edited: Aug 24, 2016, 11:08 AM (IST)

मनीष पांंडे को अंपायर के फैसले का विरोध करना भारी पड़ा गया © Getty Images
मनीष पांंडे को अंपायर के फैसले का विरोध करना भारी पड़ा गया © Getty Images

भारत ए टीम के कप्तान मनीष पांडे पर अंपायर के फैसले पर असहमति जताने के लिए जुर्माना लगाया गया है। मनीष पांडे को नेशनल परफॉर्मेंस स्क्वाड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में ये जुर्माना लगाया गया। उनको अंपायर के फैसले पर असहमति जताने के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माने के रूप में देना होगा। हालांकि इस मैच में भारत ए ने नेशलन परफॉर्मेंस स्क्वाड को 86 रनों के बड़े अतंर से हराया। मनीष पांडे ने अपनी इस गलती को कबूल किया जिसके बाद उनपर 30 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया गया, लेकिन उन्होंने इसको चैलेंज किया जिसके बाद मैच रेफरी पीटर मार्शल ने जुर्माने की राशि 30 प्रतिशत से घटा कर 25 प्रतिशत कर दिया।

मामला तब हुआ जब मनीष पांडे 31 के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे और स्पिनर मिचेल स्वेपसन की एक गेंद उनके पैड पर टकराने के बाद स्लिप की ओर गई। इससे पहले मनीष पांडे कुछ समझ पाते अंपायर शॉन क्रेग ने उनको आउट करार दिया। अंपायर के इस फैसले से भौचक्के मनीष पांडे थोड़ी देर तक अंपायर की ओर देखते रहे फिर पवेलियन की ओर लौट गए।

मनीष पांडे को आईसीसी के नियम 2.1.5 में अंपायर के फैलसे का विरोध करने का दोषी पाया गया। मनीष पांडे ने अपनी गलती को कबूल भी किया जिसके बाद उनपर मैच फीस का जुर्माना लगाया गया। इस दौरे पर भारत ए की कप्तानी कर रहे मनीष पांडे ने टूर्नामेंट में अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। इससे पहले उन्होंने साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ हुए मुकाबले में शानदार शतक भी जमाया था।

TRENDING NOW