×

'एशेज के बेहद करीब होने के दबाव की वजह से छूटा बेन स्टोक्स का कैच'

मार्कस हैरिस चौथे एशेज टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट स्क्वाड में अपनी जगह को लेकर परेशान हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - August 28, 2019 4:45 PM IST

लीड्स टेस्ट के दौरान शतकीय पारी खेलने वाले इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का कैच छोड़ने वाले मार्कस हैरिस ने माना है कि उन पर टीम में जगह पक्की करने का दबाव  हैं। बता दें कि हैरिस को सलामी बल्लेबाज कैमरून बैनक्रॉफ्ट की जगह प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया था।

लीड्स टेस्ट के दौरान छूटे स्टोक्स के कैच के बारे में हैरिस ने कहा, “मुझे याद नहीं है कि मैं इससे पहले कभी इतना नर्वस था। आप बल्लेबाजी करते हुए इतने नर्वस नहीं होते लेकिन फील्डिंग दबाव भरा काम होता है और जब आप एशेज के इतने करीब हों और हर कोई इतनी कड़ी मेहनत कर रहा हो तो इससे दबाव और बढ़ जाता है।”

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने माना कि वो इस गलती से सबक सीखकर आगे बढ़ना चाहते हैं। उन्होंने कहा, “मैं उसके (छूटे कैच) बारे में ज्यादा ना सोचने कोशिश कर रहा हूं लेकिन जब आप ऐसा करते हैं तो आप उसके बारे में और ज्यादा सोचते हैं। मैं इसके बारे में थोड़ा सोचा, लेकिन बस उतना ही, जब आप चीजों को परिप्रेक्ष्य में देखते हैं, आप अपने देश के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं। ये एक अविश्वसनीय टेस्ट मैच था: चीजें और खराब हो सकती थी।”

रिकी पोंटिंग बोले-बेन स्टोक्स को रोक सकते थे मिशेल स्टार्क

स्टोक्स के कैच पर हैरिस ने आगे कहा, “मुझे लगा कि जिस दिशा में खेल जा रहा था, हमें मौका मिलेगा और हम उस मौके का फायदा उठाने के लिए तैयार थे। मैं उसे देखा और गेंद सीधा मेरा हाथ में आई- इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता था- लेकिन जैसे ही मैं जमीन पर गिरा, गेंद हाथ से निकल गई। ये दुर्भाग्यपूर्ण था, मैंने पहले भी ऐसे कैच पकड़े हैं। ये बेहद निराशाजनक था, कोई भी ऐसे कैच नहीं छोड़कर गलती नहीं करना चाहता। ये दबाव वाली स्थिति थी और बतौर पेशेवर क्रिकेटर आप इस तरह के हालात में खुद की परीक्षा लेना चाहते हैं।”

हैरिस टीम में अपनी जगह को लेकर इसलिए भी दबाव हैं क्योंकि लीड्स टेस्ट से बाहर रहे स्टीव स्मिथ मैनचेस्टर में 4 सितंबर से होने वाले चौथे टेस्ट में वापसी कर सकते हैं। हालांकि इससे पहले स्मिथ को डर्बीशायर के खिलाफ होने वाले तीन दिवसीय अभ्यास मैच में हिस्सा लेना होगा। हैरिस भी इस मैच का हिस्सा होंगे।

पढ़ें: इस वजह से हेलमेट पर स्टेम-गार्ड पहनना नहीं पसंद करते स्मिथ

इस पर हैरिस ने कहा, “किसी ना किसी को तो जगह खाली करनी होगी। डर्बी में होने वाले मैच का प्रभाव इस पर पड़ेगा, ये समझने के लिए आपको आइंस्टाइन होने की जरूरत नहीं है। हम में से कई खिलाड़ियों के आगे प्रश्नचिन्ह होगा और मैं उनमें से एक हूं, इसलिए ये मैच काफी अहम है।”

TRENDING NOW

उन्होंने आगे कहा, “हमारे पास मौका है। मेरा अनुमान है कि जो भी अच्छे रन बनाएगा वो अगले हफ्ते होने वाले मैच में हिस्सा ले सकेगा। क्रिकेट में बाकी चीजों की तरह ही, अगर आप विकेट लेते हैं और रन बनाते हैं तो बाकी सब अपने आप सही हो जाता है। और अगर आप ऐसा नहीं कर पाते तो आप खुद को कमजोर कर लेते हैं। हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि ये हफ्ता कैसा रहेगा।”