×

रिकी पोंटिंग बोले-बेन स्टोक्स को रोक सकते थे मिशेल स्टार्क

एशेज सीरीज के तहत लीड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने एक विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की थी

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - August 28, 2019 3:51 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क लीड्स में खेले गए पिछले टेस्ट मैच में ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को रोक सकते थे। स्टोक्स के नाबाद 135 रन की बदौलत इंग्लैंड ने तीसरे एशेज टेस्ट मैच में एक रन से जीत दर्ज की।

पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ नजरें शुभमन गिल, विजय शंकर और मनीष पांडे पर

एक समय इंग्लैंड का स्कोर 286/9 था और उसे मैच जीतने के लिए 73 रन की दरकार थी। ऐसे समय में स्टोक्स ने जैक लीच के साथ शानदार साझेदारी निभाते हुए मेजबान टीम को जीत दिलाई।

‘क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू’ ने पोंटिंग के हवाले से लिखा, ‘मैं यह मानूंगा जैसे-जैसे मैच हमारे हाथ से बाहर जा रहा था, मुझे विश्व कप में ओवल मैदान पर स्टार्क द्वारा डाली गई उस शानदार यॉर्कर की याद आ रही थी जिसने स्टोक्स की विकेट उखाड़ फेंकी थी।’

पोंटिंग ने कहा, ‘मैं नहीं समझता कि लीच जैसा खिलाड़ी स्टार्क की 150 किलोमीटर प्रति घंटा से रिवर्स स्विंग होती गेंद का सामना कर पाता।’

जोश हेजलवुड, पैट कमिंस और जेम्स पैटिंसन ने बहुत प्रयास किए, लेकिन उन्हें आखिरी विकेट नहीं मिला।

पढ़ें: इस वजह से हेलमेट पर स्टेम-गार्ड पहनना नहीं पसंद करते स्मिथ

पोंटिंग ने कहा, ‘कमिंस टीम से बाहर नहीं जाएंगे। अगर वे कोई बदलाव करना चाहेंगे तो मेरे मुताबिक पैटिंसन को फिर से आराम दिया जाएगा। दूसरी पारी में दूसरी नई गेंद से उनके स्पेल को छोड़ दें तो उन्होंने पूरे मैच में दमदार गेंदबाजी की।’

उन्होंने कहा, ‘जैसे-जैस मैच आगे बढ़ा पैटिंसन बेहतर होते गए, उनके पास लय थी और मै समझता हूं कि उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन वे देखेंगे कि स्टार्क डर्बी में कैसा खेलते हैं। अगर वह वहां अच्छी गेंदबाजी नहीं करते तो मैं नहीं समझता कि टीम में कोई बदलाव होगा।’

TRENDING NOW

एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैच चार सितंबर से शुरू होगा। सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है।